अब सूचना पत्र भी सही से लिखने लगे, पढ़े लिखे
फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सेक्टर-12 हुड्डा कार्यालय के बाहर लगे सूचना पत्र काफी पढ़े लिखे अवसर ने लिखा है | जिसमें ये लिखा हुआ है कि आशियाना फ्लैट के नियतन पत्र (अलॉटमेंट पत्र) सोमवार दिनांक 26-11-2018 को सुबह 10.00 वजे से वितरित किये गयेंगे | अब सोचो कि ये 10.00 वजे होना चाहिए था या 10.00 बजे होना चाहिए था | तो दूसरी तरफ वितरित किये गयेंगे या वितरित किये जाऐंगे इसमें से कौन सा शब्द सही है ये आप खुद सूचना पत्र पर देखकर पढ़ लें कि कौन सा सही और कौन सा गलत है | जबकि ये सूचना पत्र इस तरह लिखना था | आशियाना फ्लैट के नियतन पत्र (अलॉटमेंट पत्र) सोमवार को दिनांक-26-11-2018 को सुबह 10.00 बजे से वितरित किये जाएेंगे | पर इस पत्र को जल्दी बल्दी मे लिखने का नतिजा है जो कि ये बजे को वजे लिख दिया और जाऐंगे को गयेंगे लिख दिया गया है | जबकि जाएेंगे गयेंगे का फर्क तो स्कूल में पहली क्लास का बच्चा भी समझ लेता है | पर अब तो सिर्फ पढ़ाई नाम की होने स्कूलों मे होने लगी है कि बच्चे स्कूल आते नही और मास्टर समझाते नही | इसलिए ये पत्र सही पढ़े-लिखे साहब लिख दिया होगा | हम आपको बता दें कि जब 11.30 बजे हुड्डा कार्यालय पर हम पहुंचे तो इस पत्र पर अचानक हमारी नजर पड़ी तो हमें बहुत जोर झटका लगा कि ये तो सूचना पत्र किसी पढ़े-लिखे अवसर ने देखा ही नही क्योंकि शनिवार को अवकाश था यानी छुट्टी थी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें