कैडेट एम्बुलेंस सराय ख्वाजा ब्रिगेड ने जीते दोनों ख़िताब
फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड की कैडेट एम्बुलेंस डिवीजन ने 14 वीं जिला एम्बुलेंस प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों के दोनों ख़िताब जीत लिए है प्रधानाचार्या नीलम कौशिक और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड अधिकारी रविंदर कुमार मनचंदा ने दोनों ब्रिगेड को बधाई देते हुए हरियाणा के नारनौल में आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय एम्बुलेंस प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के इंग्लिश प्रवक्ता रविंदर कुमार मनचंदा ने बताया कि जूनियर टीम के शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए लड़के और लड़कियों की सीनियर एम्बुलेंस डिवीजन ने भी उपविजेता रह कर हरियाणा के नारनौल जाने की टिकट पक्की कर ली है। इस प्रतियोगिता में आपातकाल या दुर्धटना के समय रोगी को प्राथमिक चिकित्सा देते हुए रोगी का बहुमूल्य जीवन बचाने के उपायों का वायवा यानी मौखिक और प्रैक्टिकल के माध्यम से बच्चों के कौशल और प्रेज़ेन्स ऑफ माइंड की जांच की जाती है प्रत्येक टीम को दुर्घटना की एक स्थिति दी जाती है और बच्चों के ज्ञान,त्वरितता, सटीकता,उचित रोगनिदान, उचित उपचार,प्राथमिक चिकित्सा के मूल नियमों की अनुपालना आदि को ध्यान में रख कर प्रतिभागियों को अंक और वरीयता दी जाती है, रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि उल्लेखनीय है कि उन की ब्रिगेड विगत वर्षों से भी जिला स्तर पर प्रथम रह कर राज्य स्तरीय एम्बुलेंस प्रतियोगिताओं में प्रथम या द्वितीय स्थान प्राप्त करती रही है। जिला रेड क्रॉस के वर्तमान सचिव गौरव रामकरण, निवर्तमान सचिव भारत भूषण कथूरिआ,जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईषांक कौशिक,रतन सिंह आज़ाद,डाक्टर एम पी सिंह, जतिन शर्मा,रेनू शर्मा,बृजेश,मीनू कौशल, मनमोहन सिंह सहित तमाम अतिथियों ने सराय ख्वाजा ब्रिगड का, प्राचार्या नीलम कौशिक, ब्रिगेड प्रभारी रविंदर कुमार मनचंदा,रेनू शर्मा व समस्त विद्यालय परिवार को बधाइयाँ देते हुए बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की गई है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें