राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ/बंथरा
आदर्श गाँव बेंती में आज दिनांक 16/11/2018 को ग्रामपंचायत बेंती में श्रीमती लीना जौहरी (आई0 ए0 एस0) संयुक्त सचिव भारत सरकार दुर्गा माँ प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ बेंती का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के उपरांत उ0 प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविक मिशन के समूह की महिलायो द्वारा
उत्पादित सामग्री के विभिन्न स्टालो जैसे चिकनदर्दोजी ,टेराकोटा चप्पल, चूड़ी,कैंटीन स्टाल,टेडी बियर,एवं फर्नीचर आदि के उदघाटन के साथ साथ इनसे जुड़ी महिलाओं से विस्तृत जानकारी ली गयीं।
साथ ही उन्हें इस कार्य मे और अच्छा कैसे किया जाए इस बारे में भी उनको बताया गया।
इसी क्रम में श्रीमती जौहरी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभा कर रही लगभग 226 समूह से जुडी महिलाओं को संबोधित भी किया गया।
जिसमे लगभग 700 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। ऊपर मिसन निदेशक महोदय द्वारा समूह की महिलाओं को पिछले ऋण की अदायगी के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
अपर मिशन निर्देसक श्री टी0 के0 शीबू ,श्री बी0 के0 भागवत, संयुक्त मिशन निर्देशक श्री सतीश प्रसाद मिश्रा उपायुक्त स्वतः रोजगार।
एवं श्री मुनेश चन्द खण्ड विकास अधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
संयुक्त सचिव महोदया द्वार समुदायिक निवेश निधि 16.50 लाख आजीविका निधि 4.00 लाख जोखिम निवारण निधि 50 हजार रुपये का कुल मिलाकर 21 लाख रुपये का फण्ड वितरित किया गया। 25 बच्चो को सोलर टेबल लैम्प भी वितरित किया गया।
सूर्या वेब पोर्टल न्यूज़ से
बंथरा संवादाता
मिथलेश कुमार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें