*प्रयास संगठन ब्रज क्षेत्र पिसावा बरसाना मथुरा द्वारा कराई गई दौड़ प्रतियोगिता*
रिपोर्ट-जितेंद्र पांचाल
प्रयास संगठन के द्वारा छाता तहसील के गांव पिसावा में सामाजिक संगठन प्रयास संगठन ब्रज क्षेत्र के द्वारा सामूहिक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस में छाता , गोवर्धन दोंनो तहसील के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रयास संगठन के द्वारा युवाओं को अपने स्वास्थ्य व नौकरियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है
ब्रज क्षेत्र के दर्जनों गांव में प्रयास संगठन टीमें बनाई गई हैं
इनका उद्देश्य समाज में हो रही कुरीतियों को दूर करना व युवाओं को अच्छी नौकरियों के लिए तैयार करना है प्रयास संगठन के द्वारा शिक्षा को बड़े स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है क्योंकि शिक्षित समाज से ही सभ्य समाज की रचना की जा सकती है
यह दौड़ प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई पहली दौड़ 800 मीटर की हुई जिसमें -- देवेंद्र बघेल, सतीश ,बांके, गिरधारी ,ओमपाल ने बाजी मारी
दूसरी दौड़ प्रतियोगिता 2 किलोमीटर की हुई जिसमें जिसमें 13 युवाओं ने बाजी मारी
जिसमें प्रथम तीन मैं
मनमोहन, सत्ततो, रामेश्वर ,ने बाजी मारी और टॉप टेन में तारा,, राधा सर्वेश्वर, नरेश, विष्णु पाली वाले ,हरेंद्र, छैला बिहारी ,ओम प्रकाश, मुनेश, नकुल ,सौरभ, ने बाजी मारी
युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए प्रयास संगठन ने युवाओं को इनाम में मेडल ,दुपट्टा, शील्ड, टी-शर्ट,और ट्रक सूट आदि से पुरस्कृत किया
इस प्रतियोगिता में गांव और क्षेत्र की सरदारी के श्री रघुवीर सिंह , बृजेंद्र प्रधान , राम चरण सिंह, जहान ,ठकुरी, रमेश, गिर्राज दद्दू , धर्मेंद्र सिंह रहेडा ,हरिओम रहेडा, मुकेश पहलवान रहेडा ,राजवीर बरका ,चंचल आजनॉक, मुकेश आजनोक, उदयवीर देवपुरा ,विष्णु पहलवान छाता, आदि
क्षेत्र के अनेक सरदारी मौजूद रहे
और प्रयास संगठन ब्रज क्षेत्र की टीम के दुर्गापाल सिंह परशुराम सिंह अजय सिंह भगवान सिंह बनवारी लाल तेजवीर सिंह श्याम सुंदर सिंह योगेश कुमार जादौन दानवीर सिंह जादौन हरेंद्र सिंह बाबूलाल सिंह अनिल जादौन बदन सिंह आदि टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे
प्रयास संगठन का संकल्प शिक्षित एवं स्वच्छ समाज बनाना
और जितेन्दर पांचाल जी मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश मौजूद रहे
रिपोर्ट-जितेंद्र पांचाल
प्रयास संगठन के द्वारा छाता तहसील के गांव पिसावा में सामाजिक संगठन प्रयास संगठन ब्रज क्षेत्र के द्वारा सामूहिक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस में छाता , गोवर्धन दोंनो तहसील के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रयास संगठन के द्वारा युवाओं को अपने स्वास्थ्य व नौकरियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है
ब्रज क्षेत्र के दर्जनों गांव में प्रयास संगठन टीमें बनाई गई हैं
इनका उद्देश्य समाज में हो रही कुरीतियों को दूर करना व युवाओं को अच्छी नौकरियों के लिए तैयार करना है प्रयास संगठन के द्वारा शिक्षा को बड़े स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है क्योंकि शिक्षित समाज से ही सभ्य समाज की रचना की जा सकती है
यह दौड़ प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई पहली दौड़ 800 मीटर की हुई जिसमें -- देवेंद्र बघेल, सतीश ,बांके, गिरधारी ,ओमपाल ने बाजी मारी
दूसरी दौड़ प्रतियोगिता 2 किलोमीटर की हुई जिसमें जिसमें 13 युवाओं ने बाजी मारी
जिसमें प्रथम तीन मैं
मनमोहन, सत्ततो, रामेश्वर ,ने बाजी मारी और टॉप टेन में तारा,, राधा सर्वेश्वर, नरेश, विष्णु पाली वाले ,हरेंद्र, छैला बिहारी ,ओम प्रकाश, मुनेश, नकुल ,सौरभ, ने बाजी मारी
युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए प्रयास संगठन ने युवाओं को इनाम में मेडल ,दुपट्टा, शील्ड, टी-शर्ट,और ट्रक सूट आदि से पुरस्कृत किया
इस प्रतियोगिता में गांव और क्षेत्र की सरदारी के श्री रघुवीर सिंह , बृजेंद्र प्रधान , राम चरण सिंह, जहान ,ठकुरी, रमेश, गिर्राज दद्दू , धर्मेंद्र सिंह रहेडा ,हरिओम रहेडा, मुकेश पहलवान रहेडा ,राजवीर बरका ,चंचल आजनॉक, मुकेश आजनोक, उदयवीर देवपुरा ,विष्णु पहलवान छाता, आदि
क्षेत्र के अनेक सरदारी मौजूद रहे
और प्रयास संगठन ब्रज क्षेत्र की टीम के दुर्गापाल सिंह परशुराम सिंह अजय सिंह भगवान सिंह बनवारी लाल तेजवीर सिंह श्याम सुंदर सिंह योगेश कुमार जादौन दानवीर सिंह जादौन हरेंद्र सिंह बाबूलाल सिंह अनिल जादौन बदन सिंह आदि टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे
प्रयास संगठन का संकल्प शिक्षित एवं स्वच्छ समाज बनाना
और जितेन्दर पांचाल जी मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें