ईद-ए-जहरा की खुशबू से महका शहर,मोहम्मद आबिद
फरीदाबाद से बी. आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सेक्टर-21 में सईद जैदी के इमाम बाडे मे जशने ईद-ए-जहरा के मौके पर एक महफिल का शानदार आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाहर से आये शायरो के अलावा स्थानीय शायरो ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की बेटी बीबी फातिमा जहरा सल्वातुल्लाह अलैहा को इस ईद की मुबारक बाद पेश की। इस महफिल की सदारत मौलाना मोहम्मद आबिद ने किया | कहा कि ईदे जहरा की खुशबू से शहर महक रहा है। मौलाना हैदर मेंहदी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। महफिल में बाहर से आये शायर असगर हुसैन देहलवी,नासिर फतेहपुरी और अली इमाम नौगान्वी के अलावा स्थानीय शायरो मे सैय्यद आजाद हसनैन जैदी,अनवर,परवाज हैदर, मौहम्मद अजीम, मोहममद ज़फर रामपुरी, सलमान जैदी, अनवर मेंहदी,मोहम्मद रजा जैदी,चाँद जैदी, मन्ज़र और खुरशीद सिरसिवी के अलावा शायरे एहलेबैत काशिफ अब्बास ने अपना-अपना नजराना बीबी फातिमा जहरा की खिदमत में पेश करके महफिल को चार चाँद लगा दिये।महफिल की निजामत युवा मोलाना रिजवान हैदर ने बहुत ही बेहतरीन और यादगार अन्दाज में की। इस नूरानी महफिल का समापन मोलाना हैदर मेंहदी ने मुल्क में अमन-शांति और भाई चारा कायम रखने के लिये ईश्वर से कामना की और कहा कि दुनिया में केवल भारत ही एक एेसा मुल्क है जहाँ सभी धर्म और दूसरे मजहबो मिल्लत के लोग आपस मे मिल-जुलकर प्यार से रहते हैं | इसलिए मेरा भारत महान है। इस मौके पर शहर के बहुत से गणमान्य नागरिक भी काफी तादाद मे मौजूद रहे | महफिल के आयोजक सईद जैदी ने सबका आभार व्यक्त किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें