बाईपास को हाईवे बनाने का इंतजार, कब्जों की भरमार
फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:शहर की लाइफ लाइन मानी जाने वाली बाईपास पर कब्जे और अतिक्रमण की जगह से यह राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा नहीं बन पा रही है | जबकि इसका हिस्सा बनते ही यह रोड़ 12 लेन की होगी और इसकी कुल चौड़ाई 70 मीटर हो जाएगी | इससे हजारों वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी | हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से अभी तक कब्जों का सफाया नहीं किया जा सका है | जब तक कब्ज साफ नहीं हो जाते हैं, एनएचएआइ इसे टेकओवर नहीं करेगा | ➡झुग्गियां बनी है बाधक:दरअसल बाईपास के दोनों ओर 1625 झुग्गियों का केस हाईकोर्ट में विचाराधीन है | इसलिए हुड्डा को इन्हें हटाने से पहले फ्लैट दिए जाने हैं | अलॉटमेंट लेटर तैयार हैं, लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है | इसकी वजह से यहां से झुग्गियां नहीं हटाई जा सकी हैं | इसके अलावा बड़े स्तर पर अतिक्रमण का फैला हुआ जाल है | जिसे हटा पाना हुड्डा के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा | हालांकि, इस संबंध में हुड्डा अधिकारियों द्वारा पिछले दिनों बाईपास की निशानदेही कराई जा चुकी है | ▶बाईपास की जमीन पर बसी हुई झुग्गीवासियों को जल्द फ्लैट दिए जाएंगे | इसके बाद इसे एनएचएआइ के हैंडओवर कर दिया जाएगा | इस बारे में एनएचएअाइ के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है | अन्य बाधाओं को भी जल्द दूर किया जाएगा |-धमेंद्र सिंह, हुड्डा प्रशासक |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें