सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

युवा महोत्सव 2018 का हुआ भव्य समापन



युवा महोत्सव 2018 का हुआ भव्य समापन 




छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव की आखिरी दिन सुबह से ही परिसर एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षक गणों का आना शुरू हो गया था।
युवा महोत्सव 2018मे कानपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के छात्रो ने प्ले मे  पहला स्थान जीता।पत्रकारिता विभाग के धीरेन्द्र गौतम ,असरफ शेख,सम्राट यादव,
प्रीती चतुर्वेदी,जिज्ञासा शुक्ला,रचना वर्मा,अथिक पटेल ,राधा ने अपने शानदार अभिनय से चार चांद लगा दिये।प्ले अन्धविस्वास पर आधारित था।प्ले मे बाबा बने सम्राट यादव और उनकी चेली बनी राधा ने अपने दमदार अभिनय से सबका मन मोह लिया  इनके जबर्दस्त अभिनय पर लोग खड़े होकर तालिया बजाने लगे,जहा धीरेन्द्र गौतम गंभीर मुद्रा मे नजर आये,वही असरफ शेख ने अपनी दमदार प्रस्तुति दी,कार्यकम मे अन्य कलाकारो मे पत्रकारिता विभाग की छात्रा जिज्ञासा शुक्ला ने अपनी दमदार अभिनय करके मशहूर टीवी सिरियल भाभीजी है घर पर है के करेकटर भाभी जी की  याद दिला दी।
कार्यंक्रम मे प्रीती,रचना अथिक सभी लोगो ने अपनी टीम का जबर्दस्त सहयोग प्रदान किये। पहला स्थान लाने के बाद पत्रकारिता विभाग के विभागाध्य्क्ष डा0 जितेन्द्र डबराल ,और पत्रकारिता विभाग की प्रो0डा 0 रश्मी गौतम ने बच्चो को जीत की शुभकामनाएं दी।

  मौका था समापन समारोह का सुबह 9:00 बजे से ही आखरी प्रतियोगिता समूह गान और कार्टूनिंग आयोजित हुई तत्पश्चात समापन समारोह के सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा डॉ अनीता भटनागर जैन ने शिरकत करी समापन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि महोदय डॉ अनीता भटनागर जैन कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह युवा महोत्सव के संयोजक डॉ सुधांशु राय एवं  प्रोफेसर एसके श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर की कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और इस युवा महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय के पधारने पर उनका बहुत-बहुत आभार भी व्यक्त किया उन्होंने कहा कि यह युवा महोत्सव युवाओं के अंदर उत्साह का संचार पैदा करता है और छात्र छात्राओं को प्रतिभागियों को एक मंच पर इकट्ठा कर उन्हें अपना हुनर प्रदर्शित करने का मौका देता है इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने अपने पुराने संस्मरणको याद करते हुए और कानपुर में अपने लगाव को दिखाते हुए एक शिक्षक के रूप में वहां पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संदेश दिया और यह कहा कि अगर आप जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको कुछ करके दिखाना होगा सिर्फ सोचने से काम नहीं चलेगा बल्कि अगर आप सफलता पाना चाहते हैं तो एक आदर्श या कह सकते हैं कि कि स्टाइल आईकॉन आपको बनाना होगा साथ ही साथ दिन में दो अच्छे काम भी करने की परंपरा आपको डालनी होगी चाहे वो रास्ते में मिलने वाले कोई भी अजनबी की सहायता करना जैसे उसको रोड पार करा देना य कोई कष्ट में हो तो उसकी सहायता करना साथ ही साथ उन्होंने पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने की सलाह दी इस अवसर पर उन्होंने वहां पर उपस्थित छात्र-छात्राओं से कुछ प्रश्न भी पूछे जैसे आप क्या बनना चाहते हो आपका आदर्श व्यक्ति कौन है आप किस तरीके के स्टाइल आईकॉन से प्रभावित हो इत्यादि उन्होंने युवा महोत्सव के आयोजन की भरपूर प्रशंसा करी और यह भी कहा कि यह मेरा उच्च शिक्षा में पदभार ग्रहण करने के बाद प्रथम औपचारिक कार्यक्रम है जो कि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव में हो रहा है उन्होंने समन्वयक डॉ सुधांशु राय एवं उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि वाकई यह कार्यक्रम उनको आनंदित कर रहा है इस अवसर पर आर्टिस्ट अमित वर्मा ने उनकी एक पेंटिंग भी 3 मिनट में उतारी जिस पर उन्होंने अमित वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उसके साथ अपनी फोटो भी खिंचवाई और उसको आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने वहां पर उपस्थित महाविद्यालयों की समस्त प्राचार्य और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और कहां युवा महोत्सव हम सभी लोग की मिलकर एक प्रतियोगिता है जिसमें कोई भी प्रतिद्वंदी नहीं है परंतु सभी एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें उन्होंने कहा आज जो प्रतियोगी यहां पर जीतेगा वही नॉर्थ जोन और जनवरी माह में होने वाले नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में प्रतिभाग करेगा जिसमें छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय विजेता बनने की की भरपूर कोशिश करेगा उन्होंने मुख्य अतिथि महोदय से दोबारा छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में आने की इच्छा जताई जिस पर मुख्य अतिथि महोदय ने हामी भरी कि वह जल्दी विश्व विद्यालय के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक युवा महोत्सव डॉ सुधांशु राय ने कहा कि यह युवा महोत्सव हमको आपस में जोड़ने का एक माध्यम है हमें इन गतिविधियों में प्रतिभाग करना चाहिए जिससे कि आत्मविश्वास प्रबल होता है और जीवन में सफलता पाना आसान हो जाता है क्योंकि हम हर कला में दक्ष होते हैं और अगर आपको कहीं नौकरी भी पानी है तो सिर्फ एक विषय के ज्ञान से सफलता नहीं मिलती है बल्कि आपको एक बहुआयामी व्यक्तित्व का मालिक होना पड़ता है उन्होंने वहां पर आए समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षकों के प्रति अपनी आभार व्यक्त करते हुए कहा किए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि इन 3 दिनों में सभी महाविद्यालयों ने भरपूर सहयोग किया और बढ़ चढ़ कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी करी जो निश्चित ही आगे आने वाले वर्षों के लिए एक शुभ संकेत है कि विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालय मिलकर एक प्लेटफॉर्म पर अपने छात्र छात्राओं के साथ हुनर का प्रदर्शन करते हैं उन्होंने यह आश्वासन दिया कि हम विश्वविद्यालय को नेशनल लेवल पर भी चैंपियन बना कर दिखाएंगे आज सभी प्रतियोगिताओं के रिजल्ट घोषित किए गए जिसमें की सभी महाविद्यालयों के बीच में परस्पर कांटे की टक्कर रही सबसे ज्यादा टककर  महाविद्यालय एवं परिसर के बीच में रहा जिस में तीसरे स्थान पर महिला महाविद्यालय ने बाजी मारी तो वहीं द्वितीय स्थान पर दयानंद महिला महाविद्यालय की टीम रही और पहला स्थान छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कैंपस की टीम ने हासिल किया अलग अलग प्रतियोगिताओं में माई में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय स्किट में पीपीएन वन एक्ट प्ले में महिला महाविद्यालय मिमिकरी में सीएसजेएमयू सोनू डांस में आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय समूह नृत्य में डीजी कॉलेज डिबेट में पीपीएन कॉलेज क्विज में डीबीएस कॉलेज एलोक्यूशन में अर्मापुर कॉलेज इंस्टॉलेशन में सीएसजेएमयू ऑन द स्पॉट पेंटिंग में महिला महाविद्यालय क्ले मॉडलिंग में सीएसजेएमयू पोस्टर मेकिंग में सीएसजेएमयू स्पोर्ट फोटोग्राफी में पीपीएन कॉलेज मेहंदी में महिला महाविद्यालय रंगोली में सीएसजेएमयू कार्टूनिंग में सीएसजेएमयू कोलाज में सीएसजेएमयू समूह गान में एनडी कॉलेज फूंक ऑर्केस्ट्रा में डीजी कॉलेज क्लासिकल में डीजी कॉलेज लाइट वोकल में जागरण कॉलेज क्लासिकल वोकल में सीएसजेएमयू वेस्टर्न वोकल में एसएन सेन समूह गायन पाश्चात्य में डीजी कॉलेज और पाश्चात्य वाद्य में डीएवी कॉलेज प्रथम स्थान पर रहा ओवरऑल चैंपियन सीएसजेएमयू परिसर बना तो वही उपविजेता की ट्रॉफी डीजी कॉलेज के पास गई और द्वितीय उपविजेता के रूप में महिला महाविद्यालय ने बाजी मारी डॉक्टर सुधांशु राय ने बताया कि इस बार  महा विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा आयोजन में  सहभागिता भी की गई जिसमें डीजी कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शुभम शिव एवं उनकी छात्र  के द्वारा  ऑडिटोरियम की साज सज्जा  साज सज्जा की गई  की गई तो वहीं  ए एनडी कॉलेज डॉक्टर नूतन बोहरा डीएवी कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर अमित श्रीवास्तव पीपीएन के डॉक्टर बीडी पांडे डीडब्ल्यूडी सी डॉक्टर प्रतिमा वर्मा ने आयोजन में पूर्ण सहभागिता करें इस अवसर पर युवा महोत्सव के आयोजकों द्वारा एक विशेष आकर्षण चीनी कितने चम्मच का भी मंचन किया गया जिसके निर्देशक श्री राघव त्रिपाठी एवं कलाकारों में श्री मृदुल पांडे श्री अनूप द्विवेदी एवं अदाकारा ने भूमिका निभाई इस नाटक ने वहां पर उपस्थित लगभग 1500 लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया इन कलाकारों को युवा महोत्सव के संयोजक डॉ सुधांशु राय ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस आयोजन से युवा महोत्सव की शोभा और बढ़ा दी कार्यक्रम का संचालन डॉ चारू खान और डॉ अर्पणा कटियार ने किया युवा महोत्सव की पूर्ण रूप रेखा सह संयोजक डॉक्टर वारसी सिंह के द्वारा बनाई गई जिसकी वजह से यह कार्यक्रम संपन्न हो पाया एंकर की भूमिका श्री अमित शर्मा के द्वारा  की गई इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर एसके श्रीवास्तव डॉक्टर बीडी पांडे डीजी कॉलेज के प्राचार्य साधना सिंह डॉ निवेदिता शुक्ला डॉ बेबी रानी अग्रवाल डॉक्टर शुभम शिवा प्रोफेसर आरसी  कटियार डॉ प्रहलाद सिंहइंचार्ज हॉर्टिकल्चर डॉ अजय यादव  डॉक्टर विवेक सिंह सचान डॉ कल्पना अग्निहोत्री डॉ सुरभि त्रिपाठी डॉ प्रियंका प्रधान रिचा गुप्ता लोकेश्वर सिंह द्रोपती यादव डॉ स्मिता गुप्ता डॉ बृजेश कटियार डॉ अजय गुप्ता श्री मुकेश कुशवाहा श्री धीरेंद्र श्रीवास्तव श्री संदीप शर्मा श्री प्रवीण सिंह समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष शिक्षक गण उपस्थित रहे।


रिपोर्ट -योगेन्द्र गौतम

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे रिपोर्ट-अमित मिश्रा झाँसी। यह है डिजीटल इंडिया, जहां नशे के सौदागर भारत की युवा पीढ़ी को गर्त में धकेल रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों ने तो नशे के लिए नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। इनमें साइकिल के पंक्चर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला सिल्यूचन व गलत लिखे को हटाने में इस्तेमाल होने वाला व्हाइटनर भी शामिल है। यह नशा उन लोगों में ज्यादा प्रचलित है, जिन्हें नशा तो करना है, मगर उनके पास पैसे नहीं होते हैं। इनमें घर से भागे नौनिहाल विशेष रूप से शामिल हैं। रात का समय हो या फिर दिन का समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य चौराहों पर इस घातक नशे की गिरफ्त में पूरी तरह आ चुके ये नौनिहाल अस्त-व्यस्त हालत में मिल जाएंगे। बीस से 30 रुपए में मिल जाता है एक ट्यूब दिन भर किसी होटल, ढाबे पर काम करने अथवा भीख मांग कर जो पैसा कमाते हैं, उस पैसे से ये किशोर सिल्यूचन व व्हाइटनर का ट्यूब खरीद लेते हैं और कपड़े में उस टयूब को लगाकर मुंह व नाक से उसे सूंघते हैं। इससे नशा हो जाता है। यह टयूब उन्हें कहीं भी महज 20 से 30 रूपए में आसानी स...

सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला

रिपोर्टर-श्री राम सविता सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला । जानकारी के अनुसार उसका गला रेतकर हत्या की गई है हत्या की सूचना से गांव में सनसनी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से साक्ष्य जुटाने में लग गए हैं। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीतापुर सिधौली के अटरिया थाना क्षेत्र मैं बीती रात को ग्रांट गांव मजरा धारानगर नीलगांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक महिला का कत्ल कर दिया गया। जिसका नाम सीमा पति का नाम रामनरेश है उम्र लगभग 40 वर्ष ,एक लड़का उम्र 18,दो लड़कियां 12,8 वर्ष। पति मौके पर नही मिला ये लोग लखनऊ में मजदूरी का कार्य करते थे कुछ समय पहले गांव आये थे। पुलिस मौके पर पहुँच कर पूछ ताछ कर अपराधी की तलाश में जुटी बताया जाता है कि बुधवार की शाम को महिला को लोगों ने सकुशल देखा था घटना को बीती रात को ही अंजाम दिया गया बृहस्पतिवार कि सुबह महिला का सव चारपाई पर लहूलुहान हालत में देख होश ...

65वीं वाहिनी के जवानों के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी निकाली प्रभातफेरी,लोगों को किया जागरूक,दिया स्वच्छ रहने का संदेश

बगहा:- 65वीं वाहिनी के जवानों के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी निकाली प्रभातफेरी,लोगों को किया जागरूक,दिया स्वच्छ रहने का संदेश 65 वीं वाहिनी ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा बगहा:- सशस्त्र सीमा बल  सीमान्त प्रशिक्षण केंद्र बगहा के 65वीं वाहिनी के जवानों ने शनिवार के दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया।दिनांक 01.12.2018 से 15.12.2018 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।इसअवसर पर 65वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट उपेंद्र प्रकाश रावत ने संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्रपति महात्मा गांधी का मानना था  कि स्वच्छता ईश्वर के समान हैं।जहां स्वच्छता होती हैं वहां ईश्वर का वास होता हैं।इसलिए हमें अपने घर के अलावा आसपास के सार्वजनिक स्थानों की भी साफ सफाई रखनी चाहिए।इससे समाज में एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण होता हैं। दिनांक03.12.2018 से दिनांक 06.12.2018 तक 65वीं वाहिनी के सीमावर्ती क्षेत्र के सभी समवाय के जिम्मेदारी गांव के इलाकों में अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शेरवा दोन, प्राथमिक मध्य विद्यालय रुपवाल...