दरूल-उलूम-अन्जुमन इस्लामिया का लेंटर हुआ फाइनल
फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:दरूल उलूम अन्जुमन इस्लामिया मदरसे का लेंटर का निर्माण पूरा हो गया है | ये मदरसा पिछले चार साल से इस मदसरे में गरीब,आनाथ,अमीर के बच्चे एक दीवार और एक लोह की टीन के नीचे तालीम प्राप्त कर रहे थे | पर मुफ्ती मुस्तजाबुद्दिन ने संघर्ष करके इन मासूमों की जिंदगी के सर पर छत ओर पक्के कमरे का निर्माण अपने संघर्ष से पूरा करा दिया है | बात कहा जाए तो बहुत बड़ी हो जाएगी क्योंकि फरीदाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोग अपने बच्चों को सही शिक्षा नही दे पाते हैं ये बात कुछ वह लोग कहते थे | जो मुस्लिम समुदाय के लोग के बच्चों से मजदूरी कराते थे | पर ऐसा नही होता है | जिसका कोई नहीं होता उसका उपर वाला होता है | ये बात बिलकुल साबित हुई है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के बच्चे अब स्मार्ट मदरसा में तालीम प्राप्त करेगें | जिसके हर सब्जेक्ट की पढ़ाई कराई जाएगी जैसे-हिन्दी,इग्लिश,गणित,सामाजिक,और अन्य सब्जेक्ट की भी पढ़ाई कराई जाएगी | इस मदसरे में कुल 240 बच्चे तालीम प्राप्त कर रहे हैं | जिसनें जब से मदरसे का कार्य प्रगति पर है तब सभी बच्चे सेक्टर-19 मरकज मस्जिद ईदगाह के अंदर तालीम प्राप्त कर रहे हैं | इन बच्चों के सालना इस्लामिक बोर्ड के द्वारा एग्जाम भी कराए जाते हैं | जिसमें कि बोर्ड के तरफ से हाई लेबल के मास्टर व टीचर इन बच्चों के एग्जाम लेते हैं | जिसमें कि बच्चों का परिणाम 100 प्रतिशत रहता है | इस मौके पर मुफ्ती मुस्तजाबुद्दिन ने बताया कि आज हमारे मदरसे का लेंटर का निर्माण पूरा हो गया है | इंशाअल्लाह अब हमारे मदरसे में बच्चों को कोई परेशानी नही होगी | इस मौके पर हाजी इरफान,बल्लू हासमी,हाजी मुन्ना, हाकिम आबिद करानवी, ये सभी लोग मौके पर मौजूद थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें