सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ग्रुप डी एग्जाम से पहले देनी पड़ी कड़ी परीक्षा

ग्रुप डी एग्जाम से पहले देनी पड़ी कड़ी परीक्षा 



फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट 

फरीदाबाद:हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की ओर से शनिवार को ग्रुप डी की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई | परीक्षा केंद्रों के सामने खूब भीड़ रही | 18,2018 पदों के लिए शनिवार को 50 हजार से अधिक परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी | सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे | सेंटर में एंट्री से पहले एग्जाम देने आए युवक-युवतियों के हाथ में बंधे धागे भी खोल दिए गए | साथ ही शर्ट की बाजू मोड़कर,घड़ी व जूते पहनकर प्रवेश नहीं करने दिया गया | उधर,रोडवेज की बसें न मिलने से परीक्षार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा | किसी ने बसों की छतों पर सफर किया तो कोई ऑटो में दोगुना किराया देकर सेंटर तक पहुंचा | शहर के सरकारी व निजी स्कूलों में 98 केंद्र बनाए गए थे | ग्रुप डी के तहत चपरासी,बेलदार,पशुसेवक,हेल्पर माली, चपरासी, संग चौकीदार आजि के पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई है | दूसरे चरण की परीक्षा शनिवार को हुई | परीक्षा देने के लिए करीब 50020 लोग विभिन्न केंद्रों पर पहुंचे | परीक्षा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे | परीक्षा सुबह और दोपहर की शिफ्ट में कराई गई थी | सुबह की परीक्षा 9 बजे से शुरू हुई थी | इसके चलते परीक्षार्थियों ने परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले प्रवेश करना शुरू कर दिया था | केंद्र के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद जांच की गई थी | एमए,बीएड,बीसीसी व उच्च शिक्षा प्राप्त युवक व युवकियां भी ग्रुप डी की परीक्षा देने आईं | उच्च शिक्षा प्राप्त कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि वे निजी संस्थानों में नौकरी कर रहे हैं, सरकारी नौकरी के लिए ग्रुप डी की परीक्षा देने आए हैं | ➡लिखित परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, गणित,अंग्रेजी,हिन्दी,हरियाणा के इतिहास जलवंत मुद्दे, साहित्य, भूगोल,नागरिक शास्त्र, पर्यावरण व संस्कृति से संबंधित सवाल पूछे गए |-
अश्वनी,जिला करनाल,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विकास के नाम पर जनता के साथ हुआ धोखा।

विकास के नाम पर जनता के साथ हुआ धोखा। उन्नाव: जनपद उन्नाव के ब्लॉक सिकन्दरपुर कर्ण के गांव सिरसी में विकास का पहिया मानो थम से गया हो। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 2 वर्ष पूर्व एक तालाब का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। लेकिन अभी तक काम पूरा न हो सका।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तालाब में न ही तो पानी आने का कोई सुद्ध साधन उपलब्ध है।और न ही तालाब में पानी आने का। *तालाब की समस्या को लेकर ग्राम वासियों में रोष*: बैदरा ग्राम सभा के गांव सिरसी में तालाब की समस्या को लेकर ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामवासियों ने कई बार ग्राम सभा बैदरा के ग्राम प्रधान से शिकायत की लेकिन अभी तक कोई काम सफल नहीं हुआ। *सिर्फ कागजों पर पूरा हुआ निर्माण कार्य।* सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिरसी में बने तालाब का निर्माण कार्य सम्बधित ठेकेदार और अन्य अधिकारियों व नेताओं की महिमा से सिर्फ कागजों पर हुआ है। तालाब में  निर्माण कार्य सम्बधित लोगो ने सिर्फ आपनी ही जेब गर्म की । *सरकार को लगाया चुना*   सूत्रों...

आयो रे आयो म्हारो पिया घर आयो से मीनल सक्सेना ने धूम मचा दी

गंगा महोत्सव दूसरा दिन  आयो रे आयो म्हारो पिया घर आयो से मीनल सक्सेना ने धूम मचा दी         कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट सूर्या न्यूज के लिए  कानपुर।बिठूर महोत्सव के दूसरे दिन  विद्यालय से आए नन्हें कानपुर नगर के 15 स्कूलों के 299 छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसमें कानपुर कन्या महाविद्यालय छात्राओं द्वारा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति श्री कैलाश नाथ बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा अनेकता में एकता विशेषता हमारी है भारत एकता के लिए पहचाना जाता है ऐसा संदेश छात्राओं द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से मंच से दिया गया एसएन सेन बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा राजस्थानी गीत व एसएन सेन ग्रुप डी की छात्राओं द्वारा भागीरथी गंगा के स्वरूप पर मंचन किया गया गंगा को अविरल एवं निर्मल रखने की शपथ ली गई ग्रुप सी द्वारा छात्राओं ने गांव में विदा होकर आई नई नवेली दुल्हन के आगमन पर बधाई लोकगीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया ज्वाला देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा देवी सुरेश्वरी भगवती गंगे गंगा तेरा पानी अमृत झर झर ब...

चौतरवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न ।

चौतरवा:- चौतरवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न । बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार  बगहा/चौतरवा(09अगस्त2018) :-  बगहा एक प्रखण्ड क्षेत्र के चौतरवा थाना परिसर मे शांति समिति की एक बैठक संपन्न की गयी । बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी बगहा एक के उदयशंकर मिश्र ने की । आगामी 15 अगस्त को महावीरी झंडा जूलुस मेला हरदी- नदवा पंचायत के नदवा गांव स्थित जमुई पोखरा पर शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को सम्पन्न की गई । तथा संचालन पुलिस- इन्पेक्टर बगहा रामबाबु कापर ने की । बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष राजू कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा एक शशिभूषण सुमन ने संयुक्त रुप से आपसी मेल मिलाप व भाईचारे के साथ ही विघ्न व बॉधा नही उत्पन्न करने की अपील पंचायत के लोगो से की गयी। श्री सुमन ने कहा कि महावीरी झंडा जूलुस मेला मे लाउडस्पीकर पर भक्ति गाना ही बजनी चाहीए तथा परंपरागत रुप से ही जूलुस मे ही लोग शामिल रहेगे। तथा किसी भी प्रकार की शोर-शराबा नही होगी । साथ ही असमाजिक तत्वो पर कडी नजर रखने की हिदायत लोगो से की ।इस अवसर पर सब- इन्पेक्टर मो० कलिम, बीके सिंह, स...