नए पुलिस कमिशनर के लिए नया नहीं है फरीदाबाद
फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:शहर के नए पुलिस कमिशनर अब आईपीएस संजय कुमार होगें | वे यहां 10 महीने रहे आईपीएस ऑफिसर अमिताभ सिंह ढिल्लो की जगह रहगें | कमिशनर के लिए अमिताभ का कार्यकाल पुलिस राजनीतिक दबाव में नहीं रही, इसलिए जाना जाएगा | वहीं, नए पुलिस कमिशनर के लिए राजनीतिक दबाव को पुलिस के ऊपर से दूर रखना ही एक चुनौती होगी | हालांकि नए कमिशनर के लिए फरीदाबाद नया नहीं है | हरियाणा गृह विभाग के आदेश के मुताबिक फरीदाबाद के नए पुलिस कमिशनर के पद की जिम्मेदारी अब तक हिसार में आईजी रहे संजय कुमार को मिली है | 1997 बैच के आईपीएस संजय कुमार के लिए फरीदाबाद शहर नया नहीं है | इससे पहले वह पूर्व में एसीपी और एडिशनल एसपी के पद पर फरीदाबाद में तैनात रह चुके है | ibn24xnews से बातचीत में आईपीएस ऑफिसर ने कहा कि प्राथमिकताएं चार्ज लेने के बाद तय होंगी | साथ ही उन्होंने तबादले का आदेश मिलने की पुष्टि भी की | कम हुई थी पुलिस-पब्लिक के बीच दूरी:अमिताभ सिंह ढिल्लो के कार्यकाल में उपलब्धि के तौर पर पुलिस व जनता के बीच कम हुई दूरी अहम है | इसमें अहम भूमिका सीपी ऑफिस में बनाए गए शिकायत प्रकोष्ठ की रही | पब्लिक की शिकायत पर पुलिस अधिकारी को भी कमिशनर के सामने पेश होना पड़ता था | हालांकि बल्लभगढ़ के चीनी व्यापारी व ओल्ड फरीदाबाद के युवक के थर्ड डिग्री टॉर्चर के मामले से पुलिस पर उंगली उठी | इसके अलावा अमिताभ सिंह ढिल्लो पर आरोप कभी खुलकर तो कभी छिपकर सत्तापक्ष के नेताओं,विधायक,मंत्री ने ही लगाए | क्योंकि उनके बारे में शहर के आम पब्लिक और पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्होंने न तो किसी के मामा की सुनी न किसी के भतीजों की | : इससे पहले वह पूर्व में एसीपी और एडिशनल एसपी के पद पर फरीदाबाद में तैनात रह चुके हैं |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें