सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्नी ने अपने ही पत्ती को मां व भाई से पीटवाया

पत्नी ने अपने ही पत्ती को मां व भाई से पीटवाया  नई दिल्ली से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट  नई दिल्ली: पत्नी ने पत्ती को अपने ही परिवार के सदस्यों से पीटवाने में कोई कशर नही छोड़ा जबकि पत्ती शरीफ और पत्नी लड़ाकू विमान जिसने अपने ही पत्ती को पीटवाने के लिए अपनी मां,भाई,ममिया ससुर द्वारा पत्ती को ऐसा पीटवाया कि पत्ती की कमर में गुम चोट लग गई | ओर जब दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की एम्बुलेंस को बुलवाई तो एम्बुलेंस वाले को ससुराल वालो एम्बुलेंस ड्राइवर नितिन को यह बोल कर भगा दिया कि हम इसका इलाज किसी निजी डॉक्टर से करवा देगें | पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ क्योंकि जब एम्बुलेंस चली गई तो ससुराल वाले भी अपने घर उल्टे पैर भाग गए | हम आपको बता दें कि दिनांक 28.11.2004 में बिन्दु पिता विजय कुमार की सुपुत्री से सुरेश कुमार पुत्र बाबू लाल के साथ विवाह हुआ था | विवाह के एक महिने ही पत्नी बिन्दू ने अपने पत्ती सुरेश कुमार से लड़ाई-झगड़ा करना शुरू कर दिया था | तो सुरेश कुमार के खिलाफ निजी कोर्ट में केस डाल दिया था | ओर अपने परिवार से अलग किराए के मकान में पत्नी बिन्दु के साथ रहना पड़ा | लेकिन सुरेश जहां भी

बालिका बचाओ अभियान पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई

बालिका बचाओ अभियान पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट  फरीदाबाद:राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेड क्रॉस और सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम कौशिक की अध्यक्षता में किया गया । विद्यालय के जे आर सी व एस जे ए बी प्रभारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने कहा कि 24 जनवरी को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस को मनाने के लिए शिक्षा विभाग के आदेशानुसार बालिका शिक्षा और बालिका कल्याण हेतु सामाजिक रुप से जागरूकता फैलाने हेतु व हर बच्ची  को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में        60 से भी अधिक बच्चों ने प्रतिभागिता की। मनचन्दा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं को अगले दौर की प्रतियोगिता में प्रतिभागिता का अवसर मिलेगा और विजेताओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को सम्मानित कर पारितोषिक भी दिया जाएगा। बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य समाज में बा

बाईपास को हाईवे बनाने का इंतजार, कब्जों की भरमार

बाईपास को हाईवे बनाने का इंतजार, कब्जों की भरमार  फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट  फरीदाबाद:शहर की लाइफ लाइन मानी जाने वाली बाईपास पर कब्जे और अतिक्रमण की जगह से यह राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा नहीं बन पा रही है | जबकि इसका हिस्सा बनते ही यह रोड़ 12 लेन की होगी और इसकी कुल चौड़ाई 70 मीटर हो जाएगी | इससे हजारों वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी | हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से अभी तक कब्जों का सफाया नहीं किया जा सका है | जब तक कब्ज साफ नहीं हो जाते हैं, एनएचएआइ इसे टेकओवर नहीं करेगा | ➡झुग्गियां बनी है बाधक:दरअसल बाईपास के दोनों ओर 1625 झुग्गियों का केस हाईकोर्ट में विचाराधीन है | इसलिए हुड्डा को इन्हें हटाने से पहले फ्लैट दिए जाने हैं | अलॉटमेंट लेटर तैयार हैं, लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है | इसकी वजह से यहां से झुग्गियां नहीं हटाई जा सकी हैं | इसके अलावा बड़े स्तर पर अतिक्रमण का फैला हुआ जाल है | जिसे हटा पाना हुड्डा के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा | हालांकि, इस संबंध में हुड्डा अधिकारियों द्वारा पिछले दिनों बाईपास की निशानदेह

पुलिस की जो जिम्मेवारी है उसे बखूबी निभाया जाएेगा,फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर संजय सिंह

पुलिस की जो जिम्मेवारी है उसे बखूबी निभाया जाएेगा,फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर संजय सिंह फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट  फरीदाबाद:जिले के पुलिस कमिश्नर अॉफिस में नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर संजय सिंह ने मीडिया से रूबरू हुए | गौरतलब है की पुलिस कमिश्नर संजय सिंह कुछ साल पहले एडिशनल पुलिस कमिश्नर के तौर पर फरीदाबाद में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और अब वह एक बार फिर पुलिस कमिश्नर के रूप में फरीदाबाद जिले की कमान संभाल रहे हैं | मीडिया को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर संजय सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा की संविधान के अनुसार पुलिस की जो जिम्मेवारी है उसे बखूबी निभाया जाएगा। उन्होंने कहा की पुलिस की मुख्य जिम्मेवारी कानून व्यवस्था बनाय रखने की होती है जिसे और पुख्ता किया जाएगा और जिले में  बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण रखते हुए उसमे कमी की जायेगी। उन्होंने कहा की उनकी कोशिश होगी की कमजोर तबके के लोगो को न्याय मिल सके ताकि कमजोर तबके की पहुंच कानून तक बनी रहे | वहीं ट्रेफिक व्यवस्था के मुद्दे पर उन्होंने कहा की सीमित साधनो के चलते ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार किया जाएगा जिसमें

एन.एस.एस. इकाई ने लगाया रक्तदान शिविर ।

एन.एस.एस. इकाई ने लगाया रक्तदान शिविर । फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट  फरीदाबाद:एन.आई.टी नंबर -3 राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को जिले के एन.एस.एस. को ऑर्डिनेटर सुशील कणवा की अगुवाई में विद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | रक्तदान शिविर का उद्धघाटन जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सतेंद्र कौर वर्मा व ए.सी.पी. एन.आई.टी. श्री गजेन्द्र शर्मा ने रिबन काटकर अपने कर कमलो द्वारा किया ।  ए.सी.पी एन.आई.टी गजेन्द्र शर्मा ने रक्तदान को समाज के लिए एक बहुत ही नेक कार्य बताया और सभी को साल में कम से कम अपने जन्म दिन या किसी और महत्वपूर्ण दिन रक्तदान करने के लिए कहा । जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सतेंद्र कौर वर्मा ने बताया की मानव का रक्त ही मानव के शरीर में चढ़ सकता है और यह रक्त किसी भी फैक्ट्री में नही बन सकता और ना ही किसी जीव से लिया जा सकता है  । अनेको बार किसी ऑपरेशन या सड़क दुर्घटना में इंसान का रक्त बह जाने के कारण रक्त की आवश्यकता होती है जो आप लोगों के द्वारा  रक्तदान किया हुआ रक्त समय पर काम आता है । उन्होंने कहा कि इस नेक कार

आईये आज संविधान दिवस पर देखें, क्या कहती है “भारत के संविधान” की ‘उद्देशिका’ :

डा0 भीम राव अम्बेडकर जी के मार्गदर्शन में निर्मित संविधान की 68वीं वर्ष गांठ: संविधान दिवस 26 नवम्बर 2018। आईये आज संविधान दिवस पर देखें, क्या कहती है “भारत के संविधान” की ‘उद्देशिका’ :  “हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व–सम्पन्न "समाजवादी" "पंथनिरपेक्ष" "लोकतंत्रात्मक गणराज्य" बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को समाजिक, आर्थिक, और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म, और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिये दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ईस्वी को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। ”   अब माननीय मोदी जी के अंधभक्तों, संघियों,ई-संघियों, मु-संघियों, छ्दम राष्ट्रवादियों और उनकी वबाली मंडली से अनुरोध है कि आंख, नाक, कान, दिल और दिमाग खोल कर बहुत ध्यान से संविधान की उपरोक्त उद्देशिका को पढ़ें और मनन करें कि "पंथ निरपेक्ष

जेसी आई झाँसी गूँज!! हमारे लिए गौरव की बात है ।

झाँसी जेसी आई झाँसी गूँज!! हमारे लिए गौरव की बात है । 27 सालो में पहली बार मण्डल 2 की अध्यक्षता एक महिला करेंगी। जेसी आई झाँसी गूँज की संस्थापक अध्यक्ष जेसी रेखा राठौर को दिनांक 25 नवम्बर को होटल यात्रिक में आयोजित मण्डल अधिवेशन में राष्ट्रीय एक्जीक्यूटिव अधिकारी जेसी मेघनाद जानी मण्डल नॉमिनेशन कमेटी के सदस्य जेसी गिरीश अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल द्वारा सभी केन्डिडेट का नॉमिनेशन लिया गया। IPZP के रूप में रचित अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय कॉलर रेखा राठौर को प्रदान की गई। मण्डल 2 की नई जिम्मेदारी दी गई।  कानपुर से जेसी दिनेश शुक्ला जी पधारे, सभी पूर्व मण्डल अध्यक्षों जेसी रविंद गुप्ता रंजीत राठौर ,राठ से अभय गुप्ता जी, कानपुर से विवेक गर्ग जी और गौतम गुप्ता ,मथुरा से अंशुल अग्रवाल रायबरेली से रजनीश जी राजेश शर्मा ,प्रभात जी ,कायम गंज से जेसी किशन गुप्ता, अलीगढ़ से तरुण गुप्ता जी के उपस्थिति में सर्व सहमति से  मंडलाध्यक्ष की उपाधि से सम्मानित किया गया । अब से वह जेसी आई इण्डिया जोन 2 में मण्डलाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य- योगिता अग्रवाल

वाहन चोर चढे राजधानी की पारा पुलिस के हत्थे

वाहन चोर चढे राजधानी की पारा पुलिस के हत्थे लखनऊ। राजधानी में जहां एक और वाहन चोर वाहन चोरी की वारदातों में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिस की मुस्तैदी के चलते दो वाहन चोर पारा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल बाइक व एक महिंद्रा पिकअप डाला बरामद हुआ है। आपको बताते चलें पारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह पारा थाना क्षेत्र के तिकुनिया चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी मुखबिर ने आकर सूचना दी की चार पांच व्यक्ति राम कृपाल नगर हंस खेड़ा के पास पिकअप गाड़ी पर एक मोटरसाइकिल लादे खड़े हुए हैं जो कि संदिग्ध लग रहे हैं। सूचना पाते ही उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ जब हंस खेड़ा स्थित राम कृपाल नगर पहुंचे तो देखा कि एक पिकअप गाड़ी पर मोटरसाइकिल लदी हुई है तथा पास ही चार पांच व्यक्ति खड़े हैं। जिसमें से पुलिस को देखते ही तीन व्यक्ति भाग खड़े हुए तथा दो व्यक्ति गाड़ी के केबिन में बैठे हुए थे जिनको पुलिस ने तुरंत ही धर दबोचा। पुलिस द्वारा आरोपियों का नाम पता पूछने पर आरोपियों ने अपना नाम रहमान पुत्र आजाद निवासी भंड

अब सूचना पत्र भी सही से लिखने लगे, पढ़े लिखे

अब सूचना पत्र भी सही से लिखने लगे, पढ़े लिखे  फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट  फरीदाबाद:सेक्टर-12 हुड्डा कार्यालय के बाहर लगे सूचना पत्र काफी पढ़े लिखे अवसर ने लिखा है | जिसमें ये लिखा हुआ है कि आशियाना फ्लैट के नियतन पत्र  (अलॉटमेंट पत्र) सोमवार दिनांक 26-11-2018 को सुबह 10.00 वजे से वितरित किये गयेंगे | अब सोचो कि ये 10.00 वजे होना चाहिए था या 10.00 बजे होना चाहिए था | तो दूसरी तरफ वितरित किये गयेंगे या वितरित किये जाऐंगे इसमें से कौन सा शब्द सही है ये आप खुद सूचना पत्र पर देखकर पढ़ लें कि कौन सा सही और कौन सा गलत है | जबकि ये सूचना पत्र इस तरह लिखना था | आशियाना फ्लैट के नियतन पत्र (अलॉटमेंट पत्र) सोमवार को दिनांक-26-11-2018 को सुबह 10.00 बजे से वितरित किये जाएेंगे | पर इस पत्र को जल्दी बल्दी मे लिखने का नतिजा है जो कि ये बजे को वजे लिख दिया और जाऐंगे को गयेंगे लिख दिया गया है | जबकि जाएेंगे गयेंगे का फर्क तो स्कूल में पहली क्लास का बच्चा भी समझ लेता है | पर अब तो सिर्फ पढ़ाई नाम की होने स्कूलों मे होने लगी है कि बच्चे स्कूल आते नही और मास्टर समझाते नही | इसलिए ये पत्र

भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवालाय घाट त्रिवेणी धाम में कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरु नानक जयंती के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 55वीं महाआरती का भव्य आयोजन किया गया ।

वाल्मीकिनगर :भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवालाय घाट त्रिवेणी धाम  में कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरु नानक जयंती के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 55वीं महाआरती का भव्य आयोजन किया गया ।  (24 नवम्बर2018) बगहा दिवाकर कुमार वाल्मीकिनगर:-भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवालाय घाट त्रिवेणी धाम  में कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरु नानक जयंती के अवसर पर  शुक्रवार  की संध्या नारायणी गंडकी माता की 55वीं महाआरती का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चंपारण वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार गिरी, विशिष्ट अतिथि  सिसवा पत्रकार मंच के संरक्षक प्रताप नारायण  जायसवाल, कोटी होम आश्रम नेपाल के पीठाधीश्वर धर्मपाल गुरु वशिष्ट जी महाराज, परमार्थ संस्थान के अध्यक्ष एवं लेखक दिनेश मुखिया, मेयर राजकुमार शर्मा, महाआरती समिति के अध्यक्ष सत्यदेव पांडे, चर्चित कलाकार डी आनंद, हनुमान सेवा समिति के संरक्षक और शिक्षाविद राधेश्याम पांडे,भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त, प्रभात रंजन एवम् उत्तर प्रदेश की नायिका प्रतिभा साहू ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया । पवित्र त्रिवेणी धा

प्रेम नगर झुग्गी वालों को 323 फ्लैट के लेटर दिए गए

प्रेम नगर झुग्गी वालों को 323 फ्लैट के लेटर दिए गए  फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट  फरीदाबाद:सेक्टर-56 व 56ए में बने आशियाना फ्लैट के प्रमाण पत्र अब सेक्टर-17 में बसी प्रेम नगर झुग्गीवासियों को आशियाना फ्लैट में रहने के लिए प्रमाण पत्र हुड्डा ने दे दिये हैं | जिनमें कुल आवेदन प्रेम नगर झुग्गीवासियों ने 1573 आवेदन किये थे | पर समय की परेशानी के कारण कुछ लोगों के नाम लिस्ट में नही लिखे गए थे | पर सही जांच के दौरान देखा गया तो 1625 लोगों ने आवेदन किये थे | जिनका नाम अब लिस्ट में लिख दिया गया है | पर हम आपको बता दें कि सन् 2015 में प्रेम नगर ओर किसान मजदूर कालोनी ने मिलकर हुड्डा से फ्लैट की मांग की थी | जिसमें हुड्डा ने जवाब में कहा था कि जो लोग इन कालोनियों में 15 साल से रह रहे हैं | वह अपने डॉमिसाइल व राशन कार्ड,आधार कार्ड, के द्वारा आवेदन करें | ताकि हम दोनों कालोनियों को मुआवजा दे सकें | तो दोनों कालोनियों ने मिलकर आशियाना फ्लैट के लिए आवेदन किये थे | उसके बाद सन् 2017 में इन लोगों के ड्रॉ हुड्डा अधिकारी ने खोल दिया जिसमें फ्लैट का नंबर और ब्लॉक नंबर व साथ झुग्गी नंबर फार

सराय ब्रिगेड का 25वीं हरियाणा राज्य स्तरीय एम्बुलेंस

सराय ब्रिगेड का 25वीं हरियाणा राज्य स्तरीय एम्बुलेंस  फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट  फरीदाबाद:प्रतियोगिता में लाजवाब प्रदर्शन नारनौल में आयोजित 25वीं हरियाणा राज्यस्तरीय एम्बुलेंस कम्पटीशन में सराय ख्वाजा कैडेट एम्बुलेंस डिवीजन और कैडेट नर्सिंग डिवीजन ने प्रधानाचार्या नीलम कौशिक के दिशा निर्देशानुसार ब्रिगेड अधिकारी रविन्दर कुमार मनचन्दा के नेतृत्व में ब्रिगेड सदस्यों ने लाजवाब प्रदर्शन कर सराय ख्वाजा विद्यालय के साथ जिले का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है । विद्यालय के इंग्लिश प्रवक्ता, जे आर सी और एस जे ए बी अधिकारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने विस्तृत ब्यौरा देते हुए बताया कि नारनौल में आयोजित इस स्टेट एम्बुलेंस मीट में हरियाणा राज्य की 186 ब्रिगेडस ने प्रतिभागिता की थी | फरीदाबाद का प्रतिनिधित्व करते हुए सराय ख्वाजा के सरकारी स्कूल की चार टीमों ने प्रतियोगिता की और लड़कियों की जूनियर टीम ने सेकंड रनर्स अप शील्ड जीता तथा जूनियर लड़कों ने भी इसी शानदार प्रदशर्न को दोहराते हुए एक और द्वितीय रनर्स अप शील्ड पर सराय ख्वाजा फरीदाबाद का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करवाया। मनचन्दा

माननीय मूलायम सिंह जी को 80 वें जन्म दिन पर हार्दिक शुभकामनाएं।

माननीय मूलायम सिंह जी को 80 वें जन्म दिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धान्तों में अटूट आस्था रखने वाले माननीय मुलायम सिंह यादव जी का भारतीय भाषाओं, भारतीय संस्कृति और शोषित पीड़ित वर्गों के हितों के लिए उनका अनवरत संघर्ष जारी है। समाजवाद के फ़्राँसीसी पुरोधा 'कॉम डी सिमॉन' की अभिजात्यवर्गीय पृष्ठभूमि के विपरीत उनका भारतीय संस्करण माननीय मुलायम सिंह केंद्रीय भारत के कभी निपट गाँव रहे सैंफई के अखाड़े में तैयार हुआ है। वहाँ उन्होंने पहलवानी के साथ ही राजनीति के पैंतरे भी सीखे। राजनीति और धर्म के घाल मेल के सख़्त विरोधी, स्पष्टवादिता के मुखर समर्थक मुलायम सिंह यादव ग्यारहवीं, बारहवीं, तेरहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा के सदस्य चुने गये हैं। अपने कार्यकर्ताओं को सदैव सम्मान देने वाले सच के पैरोकार, कथनी करनी में समानता, वादे के पक्के ज़मीनी नेता मा. मुलायम सिंह के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की हम कामना करते हैं। युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धान्तों का दृढ़ता से पालन करना चाहिए,

दो बाल वैज्ञानिकों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हुआ चयन।अपने बेहतर प्रदर्शन से बगहा को किया गौरवान्वित ।

बगहा:- दो बाल वैज्ञानिकों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हुआ चयन।अपने बेहतर प्रदर्शन से बगहा को किया गौरवान्वित । बगहा दिवाकर कुमार  बगहा : स्वच्छ हरित व स्वास्थ्य राष्ट द्वारा आयोजित विज्ञान तकनीकी एवम नौवाचार 26 वी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बगहा अनुमंडल के दो बाल(छात्र-छात्रा) ने बेहतर प्रदर्शन कर बगहा को गौरवान्वित किया है एवम राष्ट्रीय स्तर के प्रितियोगिता में अपना स्थान बना लिया है ।शहर के प्लस टू सहकारिता प्रोजेक्ट बालिका उच्य बिद्यालय पटखौली बगहा दो के प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिह ने बताया कि 26 वी राज्यस्तरीय बाल बिज्ञान कॉंग्रेस 2018  के लिये राज्यस्तर पर 50 प्रतिभागियों का चयन किया गया था।जिसमे समाज संस्कृति व आजीविका अंतर्गत खर व मुज द्वारा बनाये गये सामग्री का उपयोग प्लास्टिक के विकल्प के रूप मे किये जाने के क्षेत्र में खुशी कुमारी का चयन किया गया।उक्त छात्रा प्लस टू सहकारिता प्रोजेक्ट बालिका उच्य बिद्यालय की छात्रा है वही दूसरा छात्र राज्य सम्पोषित उच्य बिद्यालय हरनाटांड़ के सत्येंद्र कुमार भी शामिल है।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्र आगामी 27 व 31

पुआल लादकर गांव आ रहे ट्रैकटर पल्टा हुई तीन लोगों की मौत

पुआल लादकर  गांव आ रहे ट्रैकट र पल्टा हुई तीन लोगों की मौत   उन्नाव। देर शाम पुआल लादकर अपने गांव आ रहे ट्रैक्टर सवार गांव के किनारे बने राधाकृष्ण शिवप्रसाददास इण्टर कालेज के पास ही खड़न्जे पर निर्मित  स्कूल के सीमेंटेड गेट के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि तीन लोग गंभीर हालत में चिकित्सा उपचार हेतु अस्पताल ले जाये गए। घटना फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव की है। स्वागत द्वार में ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा लगी टक्कर से सीमेंट का बना भारीभरकम स्वागत द्वार भरभराकर ट्रैक्टर पर गिर गया। जिसमें छः लोग दब गए। दुर्घटना में सर्वेश पुत्र गंगा प्रसाद उम्र 30 वर्ष मौके पर ही मृत्यु हो गई अजय पुत्र राम प्रकाश विश्वकर्मा उम्र लगभग 17 वर्ष को लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मोहन के पास मृत्यु हो गई वहीं मोहित पुत्र भैयालाल उम्र लगभग 18 वर्ष कानपुर हैलट में इलाज चल रहा अजय पाल पुत्र शिवचरण कमर में चोट जिन्हें  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दवा लेकर घर भेज दिया गया वहीं अनिल पुत्र भैयालाल उम्र लगभग 25 वर्ष का उन्नाव जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। रिपोर्ट मोहित मिश्रा,बागर

आगामी 23 नवंबर को आयोजित होने वाली नारायणी गंडकी माता की 55वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर।

बाल्मीकिनगर:- आगामी 23 नवंबर को आयोजित होने वाली नारायणी गंडकी माता की 55वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर। बगहा दिवाकर कुमार बगहा/वाल्मीकिनगर - भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवाला घाट त्रिवेणी धाम गंडकी प्रदेश नेपाल में आगामी 23 नवंबर 2018 को आयोजित होने वाली नारायणी गंडकी माता की 55 वी महाआरती कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है। अश्वमेध पीठाधीश्वर स्वामी उपेन्द्र पाराशर जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में भारत के संतों का नेतृत्व करेंगे । बिहार सरकार के पूर्व कला संस्कृति मंत्री स्टार कलाकार एवं वर्तमान लोरिया विधायक श्री विनय बिहारी नवोदित प्रतिभा शाली कलाकारों को सम्मानित करेंगे । बताते चले कि इसी कार्तिक महीने से नारायणी गंडकी माता की महा आरती की शुरुआत हुई थी ।०६ नवंबर २०१४ से हर महीने की पूर्णिमा तिथि को पर्यावरण संरक्षण संवर्धन एवं प्राकृतिक धरोहरो की रक्षा हेतु इस महाआरती का आयोजन जारी है । कोटि होम पीठाधीश धर्मपाल संत गुरु वशिष्ट जी महाराज ने बताया कि स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित यह महाआरती संत गुरु नानक देव पर केंद्रित होगी । सर्वधर्म समभाव

उच्य न्यायालय नें सांसद के खिलाफ किये गए अपील को किया खारिज ।

चनपटिया:- उच्य न्यायालय नें  सांसद के खिलाफ किये गए अपील को किया खारिज । दिवाकर कुमार चनपटिया:-बहुचर्चित वर्षो पुराने चनपटिया आर्य हत्याकांड, जिसमे इसी वर्ष माननीय जिला न्यायालय बेतिया ने न्याय करते हुए उक्त मुकदमे में माननीय सांसद, वाल्मीकिनगर सतीश चंद्र दुबे समेत सभी पाँच आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया था। लेकिन उक्त मुकदमे में माननीय जिला न्यायालय के फैसले के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में , बिनोद कुमार आर्या ने अपील किया था। लेकिन दिनांक 20/11/18 को  माननीय उच्च न्यायालय, पटना ने उक्त मुकदमे को अब सुनवाई योग्य भी न मानते हुए उसे खारिज कर दिया तथा  जिला एवं सत्र न्यायालय, बेतिया के फैसले को ही कायम रखा । उच्य न्यायालय के फैसले पर खुशी का इजहार करते हुये बगहा भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाइयाँ खिलाया।वहीं जिला  संयोजक सोमेश पाण्डेय नें कहा सत्य की जीत हुई हमारे सांसद को उच्य न्यायालय से भी न्याय मिला साथ ही आईटी  सेल के करण कुमार गोड़ , पवन सिंह , दुर्गेश पाण्डेय , प्रमोद प्रसाद काजू , आशुतोष मालवीय , अमित कुमार , आलोक कुमार गुप्ता , सचिन मिश्रा सहित कई क

बगहा शहर की खुशी कुमारी ने प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने के हेतु एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार की है । जिसके कारण उसे न केवल जिला बल्कि राज्यस्तर पर लोगों ने सराहा और किया पुरस्कृत।

बगहा:- बगहा शहर की खुशी कुमारी ने प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने के हेतु एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार की है । जिसके कारण उसे न केवल जिला बल्कि राज्यस्तर पर लोगों ने सराहा और किया पुरस्कृत।   बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार  बगहा:- प्लास्टिक को जो लोग दैनिक व रोजमर्रा के लिए एक आवश्यक वस्तु मानते है तथा प्लास्टिक के बिना कैसे काम चलेगा का ढिंढोरा पीटते हैं।उनके लिए खुशी कुमारी ने वह कर दिखाया है जिससे उनकी आंखें चौधियाँ जाएंगी और कान हवा निकलने लगेगी ।बगहा शहर की खुशी कुमारी ने प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने के लिए एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार किया है। जिसके कारण उसे न केवल जिला बल्कि राज्यस्तर पर लोगों ने सराहा और पुरस्कृत किया है ।उसकी माने तो उसका चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर होने वाले बाल विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित होने वाला है। खुशी कुमारी नरईपुर की निवासी है ।वह कोऑपरेटिव कोचिंग सेंटर नारायणपुर के वर्ग 9 की छात्रा है। खुशी ने प्लास्टिक से हो रहे प्रदूषण को देखते हुए एक प्रोजेक्ट बनाया । उसने बगहा के आसपास  खेतों खासकर रेता और जंगलों में मिलने वाले  घास  विशेषतः  राडी,खर-खरई, मूज  पटेल  आदि
हरौनी रेलवे स्‍टेशन पर ट्रेन से गिरकर अधेड़ की हुई मौत रिपोर्ट-मिथलेश कुमार लखनऊ ट्रेन दुर्घटनाएं आजकल दिनों दिन बढ़ती ही जा रही हैं । जिसमें सैकड़ों आदमी अपनी जान गंवा रहे हैं ,व कहीं-कहीं पैसेंजर खुद ही ट्रेन की चपेट में आकर भी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं । इसी प्रकार आज मंगलवार कि रात एक अधेड़ युवक की लखनऊ कानपुर रेल खंड पर पड़ने वाले हरौनी स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर मृत्यु हो गई जिसकी सूचना पाकर स्थानीय चौकी प्रभारी राजेश यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर शिनाख्त कराने की कोशिश की किंतु सफलता न मिलने पर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । गौरतलब है कि आज बुधवार तड़के ही स्थानीय चौकी हरौनी प्रभारी राजेश यादव को सूचना मिली की हरौनी रेलवे स्टेशन से आगे सहजनपुर फाटक के पास एक अधेड़ युवक की लाश पड़ी है   मौके पर पहुंचकर शिनाख्त के लिए तलाशी लेने पर युवक के पास से पिपरसंड से उन्नाव जाने के लिए पैसेंजर टिकट प्राप्त हुई । जिससे अंदाजा लगाया गया कि वह ट्रेन से ही सफ़र कर रहा था । और वह पैंट के साथ सफेद चित्तीदार दार फुल शर्ट पहने हुए था उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष के आस

ईद-ए-जहरा की खुशबू से महका शहर,मोहम्मद आबिद

ईद-ए-जहरा की खुशबू से महका शहर,मोहम्मद आबिद फरीदाबाद से बी. आर.मुराद की रिपोर्ट  फरीदाबाद:सेक्टर-21 में सईद जैदी के इमाम बाडे मे जशने ईद-ए-जहरा के मौके पर एक महफिल का शानदार आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाहर से आये शायरो के अलावा स्थानीय शायरो ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की बेटी बीबी फातिमा जहरा सल्वातुल्लाह अलैहा को  इस ईद की मुबारक बाद पेश की। इस महफिल की सदारत मौलाना मोहम्मद आबिद ने किया | कहा कि ईदे जहरा की खुशबू से शहर महक रहा है। मौलाना हैदर मेंहदी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। महफिल में बाहर से आये शायर असगर हुसैन देहलवी,नासिर फतेहपुरी और अली इमाम नौगान्वी के अलावा स्थानीय शायरो मे सैय्यद आजाद हसनैन जैदी,अनवर,परवाज हैदर, मौहम्मद अजीम, मोहममद ज़फर रामपुरी, सलमान जैदी, अनवर मेंहदी,मोहम्मद रजा जैदी,चाँद जैदी, मन्ज़र और खुरशीद सिरसिवी के अलावा शायरे एहलेबैत काशिफ अब्बास ने अपना-अपना नजराना बीबी फातिमा जहरा की खिदमत में पेश करके महफिल को चार चाँद लगा दिये।महफिल की निजामत युवा मोलाना रिजवान हैदर ने  बहुत ही बेहतरीन और यादगार अन्दाज में की। इस नूरानी महफिल का समापन मोलाना हैद

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकाला विशाल जुलूस

* _ जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकाला विशाल जुलूस_ *   ख़बर-प्रसन्नदीप सिंह(मैलानी) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मैलानी में हाफिज तक्यूद्दीन के नेतृत्व में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ जुलूस जामा मस्जिद वार्ड नo 11से निकाला गया। जुलूस निकलने से पूर्व जुलूस के आयोजको ने जुलुस में शामिल हुए सर्व समाज के लोगों का स्वागत किया। सर्व समाज को भाईचारे के सूत्र में पिरोने वाले इस जुलुस की शुरुआत में सभी आयोजकों ने शहर में अमन चैन की दुआ मांगी और इस ही के साथ विशाल जुलूस की शुरुआत हुई। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकले गए इस जुलूस में झाकिया और समाज के लोग चल रहे थे। इस जुलुस का नेतृत्व हाफिज तक्यूद्दीन,शान मोहम्मद ( रिंकू ) , अमन शाह ,मोo आरिफ, फ़िरोज़  आदि ने किया।

‘मुहम्मद’ का अर्थ होता है‘ जिस की सबसे ज़्यादा तारीफ की गई हो।’

इस्लाम के पैगम्बर रसूले ख़ुदा हजरत मुहम्मद (सल्लल्लाहो अलैहे वाआलेही वसल्लम) का यौमे पैदाइश – जश्ने ईदे मीलादुन्नबी आलमे इन्सानियत को बहुत बहुत मुबारक !         – सैयद शहनशाह हैदर आबदी इतिहासकारों के अनुसार  मुहम्मद  (सल्ल.) का जन्म अरब के रेगिस्तान में 20 अप्रैल571 ई. में हुआ। ‘मुहम्मद’ का अर्थ होता है‘ जिस की सबसे ज़्यादा तारीफ की गई हो।’ हमारी नज़र में आप अरब के सपूतों में सबसे ज़्यादा जानने वाले और सबसे उच्च बुद्धि के व्यक्ति हैं। आपसे पहले और आप के बाद, इस लाल रेतीले रेगिस्तान में जन्मे सभी कवियों और शासकों की अपेक्षा आप का प्रभाव कहीं अधिक व्यापक है। जब आप पैदा हुये अरब उपमहाद्वीप केवल एक सूना रेगिस्तान था। मुहम्मद (सल्ल.) की सशक्त आत्मा ने इस सूने रेगिस्तान से एक नए संसार का निर्माण किया, एक नए जीवन का, एक नई संस्कृति और नई सभ्यता का। आपके द्वारा एक ऐसे नये राज्य की स्थापना हुई, जो मराकश से ले कर इंडीज तक फैला और जिसने तीन महाद्वीपों- एशिया, अफरीक़ा, और यूरोप के विचार और जीवन पर अपना अभूतपूर्व प्रभाव डाला। इस्लाम धर्म ऐतिहासिक है और उसके पैगम्बर रसूले ख़ुदा हज़रत मुहम्मद म

युवा महोत्सव 2018 का हुआ भव्य समापन

युवा महोत्सव 2018 का हुआ भव्य समापन  छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव की आखिरी दिन सुबह से ही परिसर एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षक गणों का आना शुरू हो गया था। युवा महोत्सव 2018मे कानपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के छात्रो ने प्ले मे  पहला स्थान जीता।पत्रकारिता विभाग के धीरेन्द्र गौतम ,असरफ शेख,सम्राट यादव, प्रीती चतुर्वेदी,जिज्ञासा शुक्ला,रचना वर्मा,अथिक पटेल ,राधा ने अपने शानदार अभिनय से चार चांद लगा दिये।प्ले अन्धविस्वास पर आधारित था।प्ले मे बाबा बने सम्राट यादव और उनकी चेली बनी राधा ने अपने दमदार अभिनय से सबका मन मोह लिया  इनके जबर्दस्त अभिनय पर लोग खड़े होकर तालिया बजाने लगे,जहा धीरेन्द्र गौतम गंभीर मुद्रा मे नजर आये,वही असरफ शेख ने अपनी दमदार प्रस्तुति दी,कार्यकम मे अन्य कलाकारो मे पत्रकारिता विभाग की छात्रा जिज्ञासा शुक्ला ने अपनी दमदार अभिनय करके मशहूर टीवी सिरियल भाभीजी है घर पर है के करेकटर भाभी जी की  याद दिला दी। कार्यंक्रम मे प्रीती,रचना अथिक सभी लोगो ने अपनी टीम का जबर्दस्त सहयोग प्रदान किये। पहला स्थान लाने क

हरिनगर के आर्य समाज मन्दिर परिसर में "लोक सूनवाई" कार्यक्रम का किया गया आयोजन

हरिनगर:- हरिनगर के आर्य  समाज मन्दिर परिसर में "लोक सूनवाई" कार्यक्रम का किया गया आयोजन बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/हरिनगर:- बिहार राज्य प्रदुषण नियंत्रण पार्षद पटना के द्वारा आयोजित हरिनगर सुगर मिल्स की ईख पेराई की वर्तमान क्षमता 10,000 टन ईख प्रतिदिन से बढ़ाकर 11,500 टन ईख प्रतिदिन करने के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतू " लोक सुनवाई " कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरे तथा संचालन बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी डॉ० एस एन जयसवाल ने किया। इस "लोक सुनवाई" कार्यक्रम में उपस्थित किसानों प्रबुद्ध जनों,समाजसेवी से सुगर मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने एवं उससे पर्यावरणीय समस्या पर तमाम  पदाधिकारियों से  विचार- विमर्श किये।  सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सुगर मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने,पर्यावरण सहित तमाम समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा किये और  लोक सुनवाई में  तमाम किसानों के नाम को अवगत भी कराया गया।वही भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मधुकर राय ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर

शेरे मैसूर मर्दे मुजाहिद - टीपू सुल्तान।

शेरे मैसूर मर्दे मुजाहिद - टीपू सुल्तान। टीपू सुल्तान की पैदाइश 20 नवम्बर 1750 को कर्नाटक के देवनाहल्ली (यूसुफ़ाबाद) (बंगलौर से लगभग 33 (21 मील) किमी उत्तर मे) हुआ था। उनका पूरा नाम सुल्तान फतेह अली खान शाहाब था। उनके वालिद का नाम हैदर अली और वालिदा का नाम फ़क़रुन्निसा था। उनके वालिद हैदर अली मैसूर हुकूमत के सिपहसालार थे जो अपनी ताक़त से 1761 में मैसूर साम्राज्य के बादशाह बने। टीपू को मैसूर के शेर के रूप में जाना जाता है। योग्य शासक के अलावा टीपू एक विद्वान, कुशल़ और योग्य सेनापति और शायर भी थे। 18 वीं शताब्दी के अन्तिम चरण में हैदर अली का इंतक़ाल पुरमलाल एवं टीपू सुल्तान का राज्यरोहन मैसूर कि एक प्रमुख घटना है । टीपू सुल्तान के आगमन के साथ ही अंग्रेज़ों कि साम्राज्यवादी नीति पर ज़बरदस्त आधात पहुँचा जहाँ एक ओर कम्पनी सरकार अपने नवजात ब्रिटिश साम्राज्य के विस्तार के लिए प्रयत्नशील थी तो दूसरी ओर टीपू अपनी वीरता एवं कुटनीतिज्ञता के बल पर मैसूर कि सुरक्षा के लिए दृढ़ प्रतिज्ञा किये हुऐ थे। वस्तुत:18 वी शताब्दी के उत्तरार्ध में टीपू एक ऐसे महान शासक थे जिन्होंने अंग्रेज़ों को हिन्दुस्त
प्लास्टिक पेंटिंग प्रतियोगिता की गई आयोजित फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट  फरीदाबाद:हरियाणा शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलैंस ब्रिगेड द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में  नो टू प्लास्टिक  पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रभारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने बच्चों से कहा कि रोजमार्ग की जिंदगी में हर व्यक्ति ना जाने कितने प्लास्टिक का उपयोग करता है सुबह आफिस जाने के लिए लंच पैकिंग के लिए प्लास्टिक टिफिन या पॉलीबैग,बाजार से शॉपिंग करते समय पॉलीथीन में समान लाना, सब्जियां पॉलीथीन बैग्स में लाना, दूध, ब्रेड,आटा,पैक्ड फ्रूड और खाने का तमाम सामान तक भी पोली बैग्स पैकिंग में ही उपयोग में होता है | और लाया जाता है। विवाह और ऐसे ही आयोजनों में यूज एंड थ्रो वाला प्लास्टिक मटेरियल जैसे प्लास्टिक गिलास, चमच्च, प्लेट, कप आदि कितना ही डिस्पोजेबल प्लास्टिक के समान का विलासितापूर्ण इस्तेमाल किया जाता है विड़बना य

पोलियो टीम में एन.एस.एस.इकाई ने अभियान में सेवा की ।

पोलियो टीम में एन.एस.एस.इकाई ने अभियान में सेवा की । फरीदाबाद से बी. आर.मुराद की रिपोर्ट  फरीदाबाद:एन.आई.टी.नंबर-3 राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 20 स्वयंसेवकों की पोलियो टीम के अभियान में मदद की जिला प्रशासन व बादशाह खान अस्पताल प्रशासन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है । राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संयोजक सुशील कणवा ने बताया कि पिछले 3 दिनों से विद्यालय में  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने पोलियो अभियान के तहत पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए घर-घर जाकर छोटे बच्चों को जिंदगी की दो बूंद पिलाई गई | नो निहालो को पोलियो की खुराक पिला रहे हैं | तो वहीं बादशाह खान अस्पताल के सीएमओ गुलशन अरोड़ा ने बताया कि पोलियो अभियान में सरकारी विभाग के कुछ कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है | जैसे सरकारी स्कूलों के एन. एस.एस इकाई व सरकारी स्कूल डिस्पेंसरियों की महिलाएं डॉक्टरों की भी ड्यूटी लगाई गई है ओर साथ में कुछ निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं को भी पोलियो की दवाई पिलाने में लगाया गया है | अस्पताल के संबंधित अधिकारी के साथ-साथ विद्यालय छात्र व  प्र

रानी लक्ष्मीबाई और इंदिरा गांधी !

रानी लक्ष्मीबाई और इंदिरा गांधी ! भारत की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की नायिका – रानी लक्ष्मीबाई और भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दोनों ही बहादुर धर्म निरपेक्ष महिलाओं  के जन्म दिवस पर कृतज्ञ राष्ट्र की श्रृध्दांजलि। देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली बहादुर धर्म निरपेक्ष रानी लक्ष्मीबाई के अप्रतिम शौर्य से चकित अंग्रेजों ने भी उनकी प्रशंसा की। लड़ाई की रिपोर्ट में ब्रिटिश जनरल ह्यूरोज़ ने टिप्पणी की कि रानी लक्ष्मीबाई अपनी सुन्दरता, चालाकी और दृढ़ता के लिये उल्लेखनीय तो थी ही, विद्रोही नेताओं में सबसे अधिक ख़तरनाक भी थी। आज वह अपनी वीरता के किस्सों को लेकर किंवदंती बन चुकी हैं। वर्तमान में आपसी अविश्वास और दोषारोपण, न केवल देश में कई समस्याऐं खड़े कर रहा है, बल्कि देश और समाज को कमज़ोर भी कर रहा है। हमें यह नहीं भूलना चाहिये कि रानी लक्ष्मीबाई की वीरता और शौर्य की बेमिसाल कहानी -साम्प्रदायिक सौहार्द और आपसी विश्वास की दास्तान भी है। वक़्त का तक़ाज़ा है कि हम रानी झांसी, ख़ुदा बख़्श और ग़ुलाम ग़ौस खां के आपसी विश्वास और भाई चारे से शिक्षा औ