रिपोर्ट - धर्मेन्द्र कुशवाहा
एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाल कर लोगो को किया जागरूक
सफीपुर/उन्नाव
स्वच्छ भारत मिशन के तहत महात्मा गांधी इंटर कालेज के एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया।रैली को नगर पंचायत अध्यक्ष नसीम अहमद व् प्रधानाचार्य डा.संजीव शर्मा ने हर झंडी दिखाकर रवाना किया।वही वर्ड विजन संस्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।
वर्ड विजन संस्था के कलाकारों ने कस्बे के मुख्यमार्ग,कालेज रोड व् मोहीखेड़ा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया तथा खुले में शौच नहीं जाने इससे होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी दी।कलाकारों ने बताया कि खुले में शौच से जहां बदबू एवं गंदगी फैलती है। वही दूसरी ओर मक्खी मच्छर बैठते है जो बाद में हमारे खाने को दूषित करते है इससे अनेक प्रकार की बीमारियां फ़ैल जाती है। इसके पूर्व मेटम गांधी इंटर कालेज के एनसीसी कैडेटों ने प्रभारी सुबाष चंद्र ,नेमसिंह यादव व् कुलदीप पटेल के नेतृत्व में रसीली निक्सली रैली को चैयरमैन नसीम अहमद व् प्रधानाचार्य डा.संजीव शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।नाशिम ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि नगर वासियो को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिये शासन शौचालय निर्माण के लिये आठ हजार की सहायता राशि उपलब्ध करा रहा है इसका लाभ उठाये।इस मौके पर जेसीओ ईस्वर यादव,हवलदार वीर बहादुर थापा,जेडी आवेश रावत,शरीफ खां, रामप्रताप,राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें