रिपोर्ट - मान सिंह
बीघापुर ,उन्नाव । अंध विश्वास के चक्कर में पड़कर एक महिला ठप्पेबाजी का शिकार हो गई।ठप्पेबाजी उसके सारे गहने व नगदी ले उड़े।
बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव धानी खेड़ा चौराहे पर ख़ुशी नगर में राह चलती महिला से धोखेबाजी के चलते सुनार की दुकान से वापस आ रही रछोलिया निवासी अनिता पत्नी कमलेश कुमार धानी खेड़ा स्थित सुनार की दुकान से अपने घर वापस जा रही थी ।अभी वह धानी खेड़ा स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के पास ही पहुंची थी। कि तभी पीछे से आए दो युवकों ने महिला से उसकी पारिवारिक स्थिति के विषय में बताया व कहा की अगर तुम अपने शरीर से सोने की जितने भी आभूषण हैं। वह उतार दो तो तुम्हारे पति की जान बच जाएगी। वह तुम्हारा छोटा लड़का मोनू भी बच जायेगा।करीब आधे घंटे तक महिला व दोनों युवकों के बीच बात चली महिला अंधविश्वास में आकर अपने सारे गहने उन दोनों युवकों को दे दिए। और महिला को बिना पीछे देखे जाने को कहा।जब 10 मिनट बाद महिला ने पीछे मुड़कर देखा तो दोनों युवक मौके से फरार थे ।सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड ने महिला की सुनवाई नहीं की। बेसहारा महिला न्याय के लिए इधर उधर भटक रही है।पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पास से झुमकी पायल व एक चैन तथा नकदी 2000 रुपए टप्पेबाज ले गए।
क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीहै । हाल ही में ठकुराइन खेड़ा हल बल खेड़ा में भी चोरियां हो चुकी हैं ।जिनका आज तक खुलासा नहीं हो सका ।बाजार के दिन दिन दहाड़े हुई ।चोरी से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
अंध विश्वास के चक्कर में पड़कर एक महिला ठप्पेबाजी का शिकार
बीघापुर ,उन्नाव । अंध विश्वास के चक्कर में पड़कर एक महिला ठप्पेबाजी का शिकार हो गई।ठप्पेबाजी उसके सारे गहने व नगदी ले उड़े।
बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव धानी खेड़ा चौराहे पर ख़ुशी नगर में राह चलती महिला से धोखेबाजी के चलते सुनार की दुकान से वापस आ रही रछोलिया निवासी अनिता पत्नी कमलेश कुमार धानी खेड़ा स्थित सुनार की दुकान से अपने घर वापस जा रही थी ।अभी वह धानी खेड़ा स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के पास ही पहुंची थी। कि तभी पीछे से आए दो युवकों ने महिला से उसकी पारिवारिक स्थिति के विषय में बताया व कहा की अगर तुम अपने शरीर से सोने की जितने भी आभूषण हैं। वह उतार दो तो तुम्हारे पति की जान बच जाएगी। वह तुम्हारा छोटा लड़का मोनू भी बच जायेगा।करीब आधे घंटे तक महिला व दोनों युवकों के बीच बात चली महिला अंधविश्वास में आकर अपने सारे गहने उन दोनों युवकों को दे दिए। और महिला को बिना पीछे देखे जाने को कहा।जब 10 मिनट बाद महिला ने पीछे मुड़कर देखा तो दोनों युवक मौके से फरार थे ।सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड ने महिला की सुनवाई नहीं की। बेसहारा महिला न्याय के लिए इधर उधर भटक रही है।पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पास से झुमकी पायल व एक चैन तथा नकदी 2000 रुपए टप्पेबाज ले गए।
क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीहै । हाल ही में ठकुराइन खेड़ा हल बल खेड़ा में भी चोरियां हो चुकी हैं ।जिनका आज तक खुलासा नहीं हो सका ।बाजार के दिन दिन दहाड़े हुई ।चोरी से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें