*रेलवे फ़ाटक मऊ पर बनने वाले ओवरब्रिज का स्वरूप* बालनिकेत रेलवे फ़ाटक पर बनने वाले ओवरब्रिज के स्वरूप कुछ इस तरह का होगा।
1- नगर के हिंदी भवन के आगे पुराना पॉवर हाऊस से ब्रिज का होगा उठान। 2-रेलवे की अधिकांश जमीन पर ही ओवरब्रिज बनेगा । 3-रेलवे हॉस्पिल होते हुए रेलवे फ़ाटक तक जायेगा। 4-सड़क को सुरक्षित किया जायेगा ताकि जिन्हें महिला जिला अस्पताल या भीटी की तरफ से जाना हो तो सड़क मार्ग (निचे) आ जा सकेंगे। 5-रेलवे फ़ाटक यथावत रहेगा । 6-रेलवे की एक तरफ की बनी दुकाने,बालनिकेत पुलिस सहायता केंद तोड़ी जा सकती हैं। 7-ओवरब्रिज रेलवे फ़ाटक से दो तरफ को जायेगी। 8-एक तरफ काफी टर्म लेते हुए कोतवाली होते हुए सिंधी कालोनी से नीचे ढलान कर रौजा तक गिरेगी। 9-मऊ के रेलवे अस्पताल से होते हुए सीधे लारी रोड़ नयें पुल के पास उतार होगा। 10- रेलवे लाईन की तरफ बने मकान व दुकान गिराया जा सकेगें। 11-कोतवाली स्थित नगरपालिका पुस्तकालय भवन,शौचालय, हरिहर गुप्ता जी की थोड़ी सी दुकान भी इस परिधि में हैं।
12-कोतवाली तथा लारी रोड से सिंगल ओवरब्रिज रहेगा जबकि रेलवे फ़ाटक पर पहुच कर फोरलेन में तब्दील होगा। 13-पुल का निचला ढलान छोड़ कर सभी स्थान पावा पर होगा।520/
*जनपद के विभिन्न थानों में 150 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 11 व्यक्ति गिरफ्तार*
*मऊ।* थाना मुहम्मदाबाद में दिनांक 24.05.18 को प्रभारी
निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के
दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भातकोल से सुनील कुमार पुत्र लम्बू, अजय
पुत्र जयकिशुन निवासीगण कृपालपुर, विशाल सोनकर पुत्र विरेन्द्र सोनकर
निवासी बरईपुर थाना मुहम्मदाबाद मऊ के कब्जे से क्रमशः10-10-20 लीटर अवैध
कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर
उक्त अभियुक्तों के विरूध्द मु0अ0सं0 193,194,195/18 धारा 60 आबकारी
अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।
*मऊ।* थाना दोहरीघाट में दिनांक 24.05.18 को उप निरीक्षक
धर्मराज यादव, उप निरीक्षक सुखराम यादव, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा
मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान क्रमशः बसिया राम नहर, राम
नगर पुलिया, बैरनपुर मोड़ से देवनारायण काली पुत्र स्व0 जगरनाथ निवासी
बेलौली, सभाजीत पुत्र सगीना विश्वकर्मा निवासी रसुलपुर थाना दोहरीघाट मऊ,
प्रमोद कुमार पुत्र बालकिशुन निवासी देरमा थाना जीयनपुर आजमगढ़ के कब्जे से
क्रमशः 15-20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस
सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरूध्द मु0अ0सं0
121,122,123/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का
चालान न्यायालय किया गया।
*मऊ।* थाना दोहरीघाट में दिनांक 24.05.18 को उप निरीक्षक
धर्मराज यादव, उप निरीक्षक सुखराम यादव, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा
मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान क्रमशः बसिया राम नहर, राम
नगर पुलिया, बैरनपुर मोड़ से देवनारायण काली पुत्र स्व0 जगरनाथ निवासी
बेलौली, सभाजीत पुत्र सगीना विश्वकर्मा निवासी रसुलपुर थाना दोहरीघाट मऊ,
प्रमोद कुमार पुत्र बालकिशुन निवासी देरमा थाना जीयनपुर आजमगढ़ के कब्जे से
क्रमशः 15-20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस
सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरूध्द मु0अ0सं0
121,122,123/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का
चालान न्यायालय किया गया
।
*मऊ।* थाना घोसी में दिनांक 24.05.18 को उप निरीक्षक रामसजन
नागर, उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह, उप निरीक्षक रमेशचन्द यादव मय
हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान क्रमशः पाण्डेयपार, असना नगर
पुलिया, नदवासराय मोड़ से रामलाल राजभर पुत्र हरदेव राजभर निवासी भटमिला,
हेमन्त कुमार पुत्र रामनवल कुमार निवासी कादीपुर थाना घोसी, विश्व भारती
पुत्र कृपाशंकर निवासी बनपोखरा थाना मधुबन मऊ के कब्जे से क्रमशः 10-10-10
लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना
स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरूध्द मु0अ0सं0 160,161,162/18 धारा 60
आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया
गया।
*मऊ।* थाना दक्षिणटोला में दिनांक 24.05.18 को उप निरीक्षक
पन्नालाल यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर
की सूचना पर बरलाई मोड़ से राजीव मुसहर पुत्र लालचन्द मुसहर निवासी रैनी
मुसहर बस्ती थाना दक्षिणटोला मऊ के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के
विरूध्द मु0अ0सं0 48/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर
अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
*मऊ।* थाना रानीपुर में दिनांक 24.05.18 को थानाध्यक्ष भगत
सिंह यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की
सूचना पर खिरिया से निजामुद्दीन उर्फ टुकनु पुत्र सईद थाना रानीपुर मऊ के
कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध
में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरूध्द मु0अ0सं0 90/18 धारा 60
आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।]k
*एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-*
*मऊ।* थाना हलधरपुर में आज दिनांक 25.05.18 को उप निरीक्षक सन्तोष कुमार
सिंह मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर
मझौली से मु0अ0सं0 132/18 धारा 354,323 भादवि में वांछित अभियुक्त कृष्णा
यादव पुत्र स्व0 सुबाष यादव निवासी मझौली थाना हलधरपुर मऊ को गिरफ्तार कर
चालान न्यायालय किया गया।f
*एक वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-*
*मऊ।* थाना कोपागंज में आज दिनांक 25.05.18 को उप निरीक्षक आदर्श
श्रीवास्तव मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना
पर इटौरा से मु0नं0 329/13 धारा 363,366 भादवि में वारण्टी अभियुक्त
रामनयन यादव पुत्र रामबली यादव निवासी इटौरा डोरीपुर थाना कोपागंज मऊ को
गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
*ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ*(खबर वही, जो हो सही)
*हीरोइन तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से लगभग 4.20 मिलीग्राम नाजायज हीरोइन बरामद*
मऊ। थाना कोतवाली में दिनांक 24.05.18 को उप निरीक्षक रमेश
कुमार मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना
पर पठानटोला से मुर्तजा उर्फ जुगनू पुत्र मोहम्मद मुस्तफा निवासी
अलाउद्दीनपुरा थाना कोतवाली मऊ के कब्जे से लगभग 4.020 मिलीग्राम नाजायज
हीरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त
अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 226/18 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग
पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें