रिपोर्ट - योगेंद्र गौतम
लोगों के चेहरों की उदासी दूर करना मेरा काम- लक्ष्य निगम
उन्नाव-
जनपद का नाम पूरे हिंदुस्तान में रौशन कर रहे लक्ष्य निगम ने आज विश्व हास्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की मेरा काम हैं लोगों को ख़ुशी देना और सबके चेहरों पर मुस्कान क्योंकि आज के दौर में लोगों के चेहरों से हँसी गायब सी हो गयी हैं हम हास्य के माध्यम से लोगों के चेहरों पर हँसी देने का काम कर रहे हैं , और करते भी रहेगें लक्ष्य ने कहा कॉमेडियन को हमेशा अपना परिचय आम आदमी की तरह देना चाहिए और बात चीत भी एक आम आदमी की तरह करनी चाहिए न कि एक सेलिब्रिटी की तरह क्योंकि कॉमेडियन का काम हैं लोगों को हँसाना और हास्य आपके अपनों के ही बीच से निकल कर आता हैं जिसको हम मज़ाकिया अन्दाज़ में मंचो पर और टीवी पर सुनाकर लोगों को हँसाते हैं !
लक्ष्य ने बातचीत में बताया कि वो एक बड़ा कलाकार बनना चाहते हैं उनका सपना हैं कि उन्नाव जैसे आज बड़े बड़े साहित्यकारों के नाम से क्रांतिकारियों के नाम से जाना जाता हैं आने वाले समय में हम सब भी इस मुक़ाम पर हो कि मेरे साथ साथ उन्नाव को और भी लोग पहचाने ,हालांकि उन्होंने दबी ज़ुबान कहा भी उन्नाव वैसे भी सुर्खियों में रहता हैं, जिसके चलते अब हर कोई उन्नाव को खुद से जानने लगा हैं!
लक्ष्य ने बताया कि वो कॉमेडी के साथ साथ एक्टिंग करना भी पसंद करते हैं जिसके चलते अभी पिछले दिनों मुंबई में रहकर एक वीडियो बनाया था जिसमे उन्होंने गाली देने वाले लोगों को संदेश दिया था वो वीडियो लोंगो को बेहद पसंद आया था जिसका डायरेक्शन राहुल गुप्ता ने किया था ! एक वीडियो और भी आने वाला जिसमे यूपी की आशिक़ी देखने को मिलेंगी , लक्ष्य ने बताया कि वो टीवी शो के लिए भी प्रयास कर रहे हैं जल्द ही टीवी पर भी नज़र आयेंगे हालांकि लाइव शो के माध्यम से कई राज्यों में जाकर लोगों को हँसाने का काम पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें