सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युवा मोर्चा द्वारा आयोजित हुई मोटरसाइकिल रैली

 रिपोर्ट-अंकित युवा मोर्चा द्वारा आयोजिsत हुई  मोटरसाइकिल रैली  नवाबगंज/उन्नाव-  भारतीय जनता पार्टी सरकार के केंद्र में सफल 4 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी व युवा मोर्चा द्वारा आयोजित मोटरसाइकिल रैली को झंडा दिखा के रवाना  मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र  ने रवाना किया। नगर पंचायत नवाबगंज के अध्य्क्ष दिलीप लश्करी, जिला उपाध्यक्ष नूतन,  मुकुंद मोहन,  श्रवण तिवारी ,सुशील श्रीवास्तव,  मोना सिंह  , विस्तारक आकाश ,राजु राठौर   व सहयोगी मित्र आलोक सदस्य क्षेत्र पंचायत  प्रबुद्ध अवस्थी, शिवम अवस्थी  रोहित  भोला सिंह  विनय , लकी,  रजत बाजपेई , अनुज सिंह ,शकील भाई ,अंकित , राहुल , रमन , अभय , छोटू दादा ,रिंकु सिंह , अतुल ,नीलेश , पंकज सिंह  दीनू सिंह ,पंडित शिवा अंकित कराटे और सैकड़ो नवाबगंज मण्डल के कार्यकर्ता  इस रैली में शामिल हुए। 

हिन्दू सेना ने मिश्रा कॉलोनी स्थित प्रदेश महामंत्री अमित शुक्ला के कार्यालय पर विनायक दामोदर सावरकर की जन्म दिवस मनाया।

रिपोर्ट- अमित शुक्ला हिन्दू सेना ने मिश्रा कॉलोनी स्थित प्रदेश महामंत्री अमित शुक्ला के कार्यालय पर विनायक दामोदर सावरकर की जन्म दिवस मनाया। उन्नाव-l  अमित शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भले ही आज वीर सावरकर हम लोगो के बीच में नही है लेकिन उनकी प्रखर राष्ट्रवादी सोच हमेसा लोगो के दिलो में जिन्दा रहेगी ।ऐसे भारत के वीर सपूत वीर सावरकर पर हम सभी भारतीयों को हमेसा नाज रहेगा । जिला महासचिव अनुज सिंह ने कहा कि अक्सर लोगो द्वारा उनपर आरोप लगाया जाता रहा की वीर सावरकर हमेसा भड़काऊ भाषण देते है। लेकिन वीर सावरकर स्वराज की कामना के साथ अंतिम समय तक लोगो को हिंदुत्व और आपसी एकता के भाईचारे में जोड़ने हेतु प्रयत्नशील रहे इसी कारण हर साल 28 मई को पूरे देश में वीर सावरकर के सम्मान में वीर सावरकर जयंती मनाई जाती है ।ऐसे वीर सपूत भारत माँ के लाल वीर सावरकर को हम सभी की तरफ से नमन कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए व पौधारोपण किया । कार्यक्रम में उपस्थित रहे ओमी मिश्रा, अभिनव श्रीवास्तव, पारूल राणा, प्रिंस, अनिल मिश्रा, अनूप यादव, अमित सेंगर, मानू याद...

भाजपा की मोदी सरकार का देश की जनता के साथ विश्वासघात: विवेक बंसल

रिपोर्ट - रतनेश शुक्ला भाजपा की मोदी सरकार का देश की जनता के साथ विश्वासघात: विवेक बंसल   भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा क्र लिया गया है लेकिन देश की जनता खाली हाथ है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान देश की जनता से काफी वायदे किये थे लेकिन उनमे से एक भी वायदे को अभी तक पूरा नही किया गया है मोदी सरकार की विफलता पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० राहुल गाँधी जी के आह्वान पर आज पूरे देश में “विश्वासघात दिवस” मनाया जा रहा है इसी क्रम में महानगर कांग्रेस कमैटी अलीगढ़ तथा जिला एवं शहर युवक कांग्रेस कमैटी के कार्यकर्ताओं ने मैरिस रोड पर धरना प्रदर्शन किया I इस अवसर पर राजस्थान से प्रेषित अपने वक्तव्य में अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक ने कहा कि 4 साल के कुशासन के दौरान किसान विरोधी नीतियों  के चलते कृषि क्षेत्र में अवसाद की स्थिति है यू.पी.ए. कांग्रेस सरकार ने किसानों के 72 हज़ार करोड़ रूपये के कर्जे माफ़ किये थे इसके विपरीत भाजपा सरकार ने किसानों के कर्ज़े माफ़ क...

प्रदेश महामंत्री का ब्लॉक प्रमुख ने किया स्वागत

रिपोर्ट-मिंटू सिंह प्रदेश महामंत्री का ब्लॉक प्रमुख ने किया स्वागत नवाबगंज/उन्नाव। भारत सरकार में गृह मंत्री राजनाथसिंह के  पुत्र व भाजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह के नवाबगंज आगमन पर ब्लॉक प्रमुख अरुण सिहं ने अपने नवाबगंज स्थित आवास पर अपने कार्यकर्ताओं भाजपा के पदाधिकारियों के साथ  गर्म जोसी के साथ  स्वागत किया ।। प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व जन समूह को संबोधित करते हुए पार्टी की उपलब्धियों और विकास कार्यो के बारे में विस्तार से बताया तथा आने वाले 2019 के चुनाव में समस्त छेत्र वासियों से सहयोग की अपील की। वही ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने भी चुनाव में सहयोग की छेत्र वासियों से अपील की और जोस भरे शब्दो में सभी उपस्थित लोंगों का स्वागत करते हुवे कहा की जिस तरह आप लोग आज हमारे साथ अपना कन्धे से कन्धा मिला कर चल रहे है उसी तरह आप का भाई ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह भी चौबीसों घण्टे आप के सहयोग  लिए सदैव तत्पर तैयार है और सदैव रहेगा आप लोग अगर हमे रात को बारह बजे भी याद करेंगे तो हम आप लोंगों के तैयार हैँ । इसीके साथ साथ ब्लॉक प्रमुख ...

रुकमड़ी विवाह का प्रसंग की हुई चर्चा

रिपोर्ट - मोहित मिश्रा रुकमड़ी विवाह का प्रसंग की हुई चर्चा फतेहपुर चौरासी /उन्नाव भगवान श्री कृष्ण अपने हर भक्त की पुकार पर पहुँचते हैं। प्रभू ने रुकमड़ी का संदेश पाकर उनसे विवाह के लिए विदर्भ पहुँच कर उनका हरण कर विवाह किया।   उक्त बातें क्षेत्र के अख्त्यारपुर गाँव के निकट स्थित माँ मंशादेवी मन्दिर परिसर में श्री विष्णु महायज्ञ कार्यक्रम में हो रही भगवत कथा में भगवताचार्य पण्डित रामलखन तिवारी ने रुकमड़ी विवाह का प्रसंग श्रोताओं को श्रवण कराते हुए कहीं । भगवताचार्य ने कहा कि माता लक्ष्मी ने ही रुकमड़ी के रूप में जन्म लिया था ।भगवान कृष्ण और उनके बड़े भाई बलदाऊ कि प्रसंसा चारों तरफ  फैल रही थी उसी समय विदर्भ राज्य में राजा भीष्मक का शासन चलता था राजा भीष्मक के पांच पुत्र व एक पुत्री थी पुत्री का नाम रुकमड़ी था । रुकमड़ी के रूप व तेज को देखकर सभी उन्हें माता लक्ष्मी का स्वरुप मानते थे राजा भीष्मक का पुत्र शिशुपाल  जो भगवान कृष्ण को अपना शत्रु मानता था और उनसे शत्रुता रखता था उसने अपने पिता से कहकर रुकमड़ी का विवाह तय कर दिया था। अपने विवाह की बात सुनकर रुकमड़...

*ब्रेकिंग न्यूज़ मऊ*(खबर वही, जो हो सही)

*रेलवे फ़ाटक मऊ पर बनने वाले ओवरब्रिज का स्वरूप* बालनिकेत रेलवे फ़ाटक पर बनने वाले ओवरब्रिज के स्वरूप कुछ इस तरह का होगा।  1- नगर के हिंदी भवन के आगे पुराना पॉवर हाऊस से ब्रिज का होगा उठान। 2-रेलवे की अधिकांश जमीन पर ही ओवरब्रिज बनेगा । 3-रेलवे हॉस्पिल होते हुए रेलवे फ़ाटक तक जायेगा। 4-सड़क को सुरक्षित किया जायेगा ताकि जिन्हें महिला जिला अस्पताल या भीटी की तरफ से जाना हो तो सड़क मार्ग (निचे) आ जा सकेंगे। 5-रेलवे फ़ाटक यथावत रहेगा । 6-रेलवे की एक तरफ की बनी दुकाने,बालनिकेत पुलिस सहायता केंद तोड़ी जा सकती हैं। 7-ओवरब्रिज रेलवे फ़ाटक से दो तरफ को जायेगी। 8-एक तरफ काफी टर्म लेते हुए कोतवाली होते हुए सिंधी कालोनी से नीचे ढलान कर रौजा तक गिरेगी। 9-मऊ के रेलवे अस्पताल से होते हुए सीधे लारी रोड़ नयें पुल के पास उतार होगा। 10- रेलवे लाईन की तरफ बने मकान व दुकान गिराया जा सकेगें। 11-कोतवाली स्थित नगरपालिका पुस्तकालय भवन,शौचालय, हरिहर गुप्ता जी की थोड़ी सी दुकान भी इस परिधि में हैं।  12-कोतवाली तथा लारी रोड से सिंगल ओवरब्रिज रहेगा जबकि रेलवे फ़ाटक पर पहुच कर फोरलेन में तब्दील...

पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही, नो इंट्री में घुसा ट्रक, बाल बाल बचे लोग*

रिपोर्ट-रूपेश श्रीवास्त व * पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही, नो इंट्री में घुसा ट्रक, बाल बाल बचे लोग* मऊ। आज देर रात शहर के नो एंट्री ज़ोन में एक ट्रक घुस जाने से शहर का माहौल गर्म हो गया सौभाग्य था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, ट्रक के नो एंट्री में प्रवेश कराने को लेकर लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी गुस्सा देखा जा रहा है, लोगों का कहना है कि पुलिस 2009 ट्रक हादसे से अभी भी कोई सबक नहीं लिया है और एक बार फिर ट्रक को नो इंट्री में प्रवेश करा दिया जबकि आप को बता दें कि रमज़ान का महीना होने के कारण मिर्ज़ाहादीपुरा से लेकर टीसीआई मोढ़ तक बैरियर लगाया गया है जहां से ई-रिक्शा को भी शहर के अन्दर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाती ऐसै में ट्रक का प्रवेश करना पुलिस प्रशासन पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है तेज़ स्पीड से ट्रक जब नो एंट्री में दौड़ा तो नमाज़ पढ़ कर उतर रहे लोग ट्रक की चपेट में आने से बाल बाल बच गए और आक्रोशित लोगों ने ट्रक को रोक कर तोड़फोड़ की और ट्रक चालक को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी जिससे उसकी हालत गम्भीर होने पर पुलिस वालों ने उसे तुरन्त जिला अस्पताल में भर्ती ...

🍀जनसेवा ही एस. जे.ए. परिवार का परमधर्म है।🌸

रिपोर्ट - इन्द्रसेन यादव 🍀जनसेवा ही एस. जे.ए. परिवार का परमधर्म है।🌸 साहित्यिक नगरी के नाम से विश्वविख्यात शहर उन्नाव के एक गैर सरकारी संगठन *सूरज जनहित एसोसिएशन ने बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य में संस्था के मुख्य कार्यालय डीह उन्नाव में विशाल भंडारे का आयोजन किया । भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप एनजीओ के अध्यक्ष सूरज कुमार , उपाध्यक्ष बीएल भारती, संयुक्त सचिव रघुनाथ, कोषाध्यक्ष श्रीराम,महालेखा परीक्षक इन्द्रसेन यादव ,कमल कुमार व संस्था के सभी पदाधिकारियों ने प्रतिभाग लिया।

प्रदूषण में कानपुर के प्रथम स्थान

ज़फ़र सिद्दीकी कानपुर विश्वविद्यालय प्रदूषण में कानपुर के प्रथम स्थान  बधाई हो कानपुर वासियों अपना कानपुर नंबर 1 बन गया है विश्व के कोने कोने में लोग कानपुर को जानने लगे हैं विश्व के लोगों की उत्सुकता बढ़ी है कानपुर के बारे में जानने के लिए कानपुर को देखने के लिए और कानपुर घूमने के लिए हर चौराहे तिराहे पर स्वच्छता अभियान के बैनर यूं ही थोड़ी ना लगे हैं हर रोज अखबारों में झाड़ू लगाते हुए फोटो की तस्वीरें यूं ही थोड़ी ना लगी है या करोड़ों-अरबों के स्वच्छता अभियान के प्रचार की ही बदौलत है और पहले से साफ रोड पर झाड़ू  लगाने की मेहनत की बदौलत है कि आज विश्व में प्रदूषण के मामले में हमारा कानपुर नंबर 1 बना है एक बार फिर आए मुबारक हो कानपुर वासियों अब हमारे शहर शैलानियों की भरमार होगी हर कोई चाहेगा इस प्रदूषित शहर में आने के लिए और देखने के लिए प्रदूषित हवा में सांस लेने के लिए उत्सुकता होगी जानने की आखिर विश्व के सबसे प्रदूषित शहर के लोग कैसे रहते है कैसे कूड़े और धुवे के बीच इनकी जिदगी गुजरती है और कानपुर शहर प्रवेश करते ही सैलानियों के Facebook पर स्टेटस होगा feeling suffo...

ट्रक एवं हुंडई में टक्कर---------- दो की मौत दो घायल-----------

ट्रक एवं हुंडई में टक्कर--------- -  दो की मौत दो घायल-------------  ****************** शाखा प्रबंधक एवं सराफा व्यवसाई की मौत पर शोक ---- ************************* मऊ ----  मऊ मोहम्मदाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित मतलूपुर मोड़ के समीप रविवार की रात्रि में फोर्ड गाड़ी एवं ट्रक में हुई आपस में टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसे सदर मुख्यालय  रेफर कर दिया गया है। दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हुंडई गाड़ी के आगे के परखच्चे उड़ गए। इसकी जानकारी 100 नंबर को मिलने पर मौके पर पहुंचकर गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला तथा उसे नजदीक के सदर मुख्यालय हॉस्पिटल में भर्ती कराया।  जानकारी के मुताबिक ओरिएंटल बैंक मोहम्मदाबाद गोहना के शाखा प्रबंधक बिहार निवासी जितेंद्र कुमार अपने रिश्तेदार एवं मोहम्मदाबाद के सर्राफा व्यवसाई35 वर्षीय विशाल वर्मा पुत्र उमेश चंद्र के साथ रविवार को सायकाल मऊ गए थे। रात्रि में लगभग 10:30 बजे अपने हुंडई गाड़ी से चारों लोग वापस आ रहे थे कि मतलूपुर मोड़ के पास इनकी हुंडई गाड़ी ट्रक से टकरा ...

जनमत के अक्ष, सासंद बोधसिंग भगत

ज नमत के अक्ष, सासंद बोधसिंग भगत हेमेन्द्र क्षीरसागर, लेखक व विचारक जब आम आदमी को लगने लगे कि मैं और मेरा नेता एक सिक्कें के दो पहलू है तो समझों राजतंत्र नहीं अपितु प्रजातंत्र जिंदा हैं। वहां नेता और जनता में समानता है। अभि‍प्राय बरसों बित जाते है एक अदद् नेता की तलाश में कई आते है, कई चले जाते है पर स्मृत वहीं रहते है जो जनता के लिए जीते है, बाकि तो विस्मृत हो जाते हैं। जो याद रहते है वह दिलों पर राज करते है। ऐसे ही एक बानगी बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र के सासंद बोधसिंग भगत की कथनी और करनी की परिणिती से दृष्टिगोचर होती है। पहले सरपंच बाद में विधायक और अब सासंद तीनो ही कार्यकाल में इन्होंने आम आदमी का मान बढाया, आवाज बुलंद की, समस्याओं को जडमूलन और विकास की गति को नए आयाम दिए। बेहतर आमजन को अपने सासंद में अपनी परछाई नजर आने लगी। मतलब, जनमत के अक्ष सासंद बोधसिंग भगत को कहें तो कोई अतिशोयक्ति नही कहलागी,  बल्क‍ि जीती जागती सच्चाई ही होगी। खासकर एक नेता के प्रति पैदा हुआ ऐसा विश्वास लोकतंत्र को मजबूत करता है। इरादे में यह भाव जागना कि यह अच्छा आदमी हैं, पढा-लिखा है, तेज तर्...

हर चेहरे पर हो मुस्कान लाने का छोटा सा प्रयास।

हर चेहरे पर हो मुस्कान लाने का छोटा सा प्रयास ------------------------------------------------- मो० चादंमारी गावट मन्दिर प्रांगण में गरीब असहाय बच्चों को शिक्षित करके,व अविभावक को प्रेरित कर सरकारी स्कूलतक पहुचाने का प्रयास,ऐसे बच्चे जो स्कूल तक नही पहुच पा रहे है,उन्हे शिक्षा के प्रति रूचि बढाकर स्कूल तक भेजने का कार्यक्रम है साथ बच्चों के मन से #गणित विषय का भय खत्म करने के लिए,उन्हें खेल खेल में गणित सिखाया गया आप सभी भी सहयोग कर सकते। 

*दूसरों की मदद करना - जीवन का उद्देश्य*

*कुलदीप वर्मा ,उन्नाव* *दूसरों की मदद करना - जीवन का उद्देश्य* मानव जीवन का उद्देश्य है कि अपने मन, वचन और काया से औरों की मदद करना। हमेशा यह देखा गया है कि जो लोग दूसरों की मदद करते हैं, उन्हें कम तनाव रहता है, मानसिक शांति और आनंद का अनुभव होता है। वे अपनी आत्मा से ज़्यादा जुड़े हुए महसूस करते हैं, और उनका जीवन संतोषपूर्ण होता है। जबकि स्पर्धा से खुद को और दूसरों को तनाव रहता है।इसके पीछे गुह्य विज्ञान यह है कि जब कोई अपना मन, वचन और काया को दूसरों की सेवा के लिए उपयोग करता है, तब उसे सबकुछ मिल जाता है। उसे सांसारिक सुख-सुविधा की कमी कभी नहीं होती। धर्म की शुरूआत ओब्लाइजिंग नेचर से होती है। जब आप दूसरों के लिए कुछ करते हैं, उसी पल खुशी की शुरुआत हो जाती हैं।मानव जीवन का उद्देश्य जन्मों-जन्म के कर्म बंधन को तोड़ना और संपूर्ण मुक्ति को प्राप्त करना है। इसका उद्देश्य ज्ञान प्राप्त करने के लिए पहले आत्मज्ञान की प्राप्ति करना आवश्यक है और यदि किसी को आत्मज्ञान प्राप्त करने का अवसर नहीं मिलता तो उसे परोपकार में जीवन व्यतीत करना चाहिए।

रेलमपेल रेल से मेलजोल

        रे लमपेल रेल से मेलजोल     ( हेमेन्द्र क्षीरसागर, लेखक व विचारक)       भारतीय रेल हमारे आवागमन का आधार स्तंभ है। इसके बिना जीवन की परिक्रमा अधूरी रहती क्योंकि इस धूरी से उस धूरी की दूरी तय करने में लौहपथगामिनी का कोई शानी नहीं है। कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कोहिमा तक फैले भारत वर्ष को हमारी रेल ने एक बना के रखा है। सही मायनों में यह विकसित भारत की प्रथम सीढी है। जिसपे चढकर हर कोई मंजिल पार परना चाहता है। वे किस्मत वाले जिन्हें आसानी से रेल्वे की सुविधा मुहैया होती है। इतर ऐसे बदनसीबों की भी कमी नहीं जो इंतजार में आजतक आश लगाए बैठे है की देर सबेर ही सही रेल के हमराही बनेंगे। किन्तु घूटन भरी जिंदगानी का भ्रमण घर्षण करते-करते बीत गया बावजूद बेखबरों को असर नहीं हुआ।      ऊहाफोह में उम्मीदों पर पानी फिरता है तो मन आह्लदित होता है कुछ ऐसा ही वाक्यां घटित हुआ जब रेल्वे ने 12 मई को पुरी से इंदौर के बीच एक महत्वकांक्षी साप्ताहिक ट्रेन 19317 व 19318 हमसफर एक्सप्रेस को पटरी पर दौडाना चालु किया। लेकिन दुर्भाग्यवश इसक...

बार एसोसिएशन में अध्यक्ष व महामंत्री सहित अन्य पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न

रिपोर्ट - योगेंद्र गौतम   बार एसोसिएशन  में अध्यक्ष व  महामंत्री सहित अन्य पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न।  उन्नाव----   बार एसोसिएशन उन्नाव के संघ के चुनाव के लिए आज नामांकन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई ।नामांकन प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होकर अपरान्ह 2 बजे समाप्त हुआ । इस प्रक्रिया में अध्यक्ष पड़के लिए कुल पांच नामांकन हुए ।जिनमे ज्ञानेंद्र कुमार सिंह मंत्री, दीप नारायण त्रिवेदी,रामशंकर सिंह यादव, रश्मि मोहन अग्निहोत्री, व सतीश कुमार शुक्ल ने अपने पर्चे दाखिल किए। वही महामंत्री पद के लिए सात उम्मीदवारो ने नामांकन कराया ।जिसमे अमरेश कुमार वर्मा, ब्रजेन्द्र मोहन बाजपेई, गुलाब सिंह, ह्रषीकेश वणिक, जितेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार शुक्लव सिद्धान्त अवस्थी रहे। कोषाध्यक्ष पड़ के लिए राणा सिंह चौहान, शैलेश शर्मा,व सुदीप कुम ने पर्चे दाखिल किए। संयुक मंत्री के लिए अखिलेश वर्मा विनीत जायसवाल, देवरतन लाल,प्रशांत त्रिपाठी संजय कुमार बाजपेई ,सरोज कुमार व सुमन तिवारी ने बजि पर्चे दाखिल किए। वही कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए कुल सात तथा वरिष्ठ सदस्यो के लिए कुल पन्द्...

टैक्ट्रर घर के सामने खड़ा करने के विवाद में पति पत्नी को गालीगलौज करके जमकर मारा पीटा

रिपोर्ट-अंकिता पाल टैक्ट्रर घर के सामने  खड़ा  करने के विवाद में पति  पत्नी को  गालीगलौज करके जमकर मारा  पीटा              उन्नाव।   बीती शाम घर के सामने टैक्टर खड़े होने के विवाद में उक्त लोगो ने पति और पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे पति और पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए ।           जानकारी के अनुसार                करुणा शंकर  पुत्र राजाराम जो पाही मंजरे हर्दो थाना बीघापुर के  निवासी है ।घर के सामने टैक्टर खड़े होने से निकलने में दिक्कत हो रही थी। तभी राजाराम ने ट्रैक्टर स्वामी प्रमोद और विनोद से  कहा कि  टैक्टर कहीं दूर खड़ा कर दो दिक्कत होती है तो  दोनों ने गाली गालोज शुरू कर दी ।जैसे ही राजाराम वा उनकी पत्नी ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी।  घटना के बाद राजाराम और  उसकी  पत्नी  को पास के अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया। घटना के बाद  राजाराम ने बिधापुर  थानाप्रभारी को प्रार...

विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित ।

रिपोर्ट - मिंटू सिंह विद्यार्थियों का  प्रतिभा सम्मान समारोह  हुआ आयोजित । उन्नाव-  नवाबगंज क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था एच एल  एस  पब्लिक हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने इस शैक्षिणिक सत्र 2017,-18 में हुई बोर्ड परीक्षाओ में महत्तम अंक प्राप्त कर शत प्रतिसत परिणाम  दिया  ।जिसमें म्रदु श्रीवास्तव 85.83% ,शिवांशी यादव व प्रशंसा 82.5% ,तुबा कौसर 79.8% संजीता जाय सवाल 86% प्रियंजली गुप्ता 83.2% दुर्गेश यादव 76% अंक प्राप्त किया । बुधवार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  सुरेन्द कुमार मौर्य एस डी आई व विशिष्ट अतिथि के रूप में  दिलीप लश्करी अध्यक्ष नगर पंचायत नवाबगंज  उन्नाव व रवि प्रताप सिंह बी डी सी युवा भा0 ज0 पा0 नेता सुधा शुक्ला राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षिका की गरिमा मई उपस्थिति रही ।अमन राजपूत  ने सभी अतिथियों और विधार्थियो का उत्साह वर्धन करते हुए अपना आर्शी वचन प्रदान किया वही चौथे स्तम्भ के रूप में आये समस्त कलमकारों का विद्...

इंसाफ के लिए भटक रहा पत्रकार।

इंसाफ के लिए भटक रहा पत्रकार। मऊ पत्रकार  रूपेश श्रीवास्तव 18 वर्ष कोइरियापर-मऊ  का है इसे 4 दिसंबर 2017 को कुछ लड़को ने इसे मार कर इनका हाथ की उंगली काट दी गयी है और इनका पैर तोड़ दिया गया है और  अकबरपुर रेलवे लाइन पर फेक दिया गया था इसे वहां के पुलिस ने सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया और इलाज करवया और फिर इनके घरवालो ने इनको प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती कराया और  थाना मुहम्मदाबाद गोहना मैं इसकी रिपोर्ट दर्ज कराया वो भी नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई फिर पुलिस ने थोड़ी बहुत छान-बिन की और चुप हो गयी और आज तक कुछ भी नही की है पुलिस की इसी लापरवाही से क्राइम इतना बढ़ गया है पुलिस पैसे लेकर चुप-चाप शांत हो जाती है और क्राइम इतना बढ़ जाता है  ये लड़का अपने हुए अत्याचार के इंसाफ के लिए बैठा है और इनका परिवार भी और जिन्होंने ये काम किया है वो खुले आम घूम रहे है यही है मोदी सरकार उनके राज मैं ऐसा हो रहा है और ये अभी भी इंसाफ के इन्तेज़ार में है और इनका परिवार भी ।।।।

खाली प्लाट में युवक का पड़ा मिला शव।

रिपोर्ट-योगेंद्र गौतम ब्रेकिंग न्यूज़-- उन्नाव(यूपी) खाली प्लाट में युवक का पड़ा मिला शव जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गदन खेड़ा चौराहे स्थित होटल मासकोटन के सामने  वाली गली के बगल में खाली पड़े प्लाट में युवक की  लाश पड़ी मिली । जानकारी के मृतक  भूरे  उम्र लगभग 40 वर्ष /      स्वर्गीय  श्याम  सुंदर   गदन खेड़ा का निवासी था। मृतक के चेहरे पर ईटो से कुचलकर बेहरमी से हत्या की गई है। मृतक अविवाहित था । मृतक की पहली माँ  स्वर्गीय  बुधाना इस दुनिया मे नही है। मृतक दो  भाई कल्लू और दो बहनें सुशीला और संगीता है। जिसमे बहन  संगीता दूसरी माँ  और भाई सागर   मोहाना   की संतान है।  सूत्रों के माने तो मृतक युवक  जमीन खरीद फरोख्त में  ब्रोकर का काम करता था।

मीडिया की पहली शुरुआत ।

अंकिता पाल  पत्रकारिता जनसंचार विभाग (कानपुर विश्वविद्यालय) मीडिया की पहली शुरुआत ।   कानपुर                               रेडियो डॉक्यूमेंट्री रेडियो एक ऐसा माद्यम है जो वाइल्ड कार्ड से आया जिसमे न जाने कितने कार्यक्रम जिसमें हवा महल चुटकुले अन्य कार्यकम आते है टेलीविजन क़े आने के कारण लोगो ने रेडियो सुनना बन्द कर दिया और रेडियो की महत्वता कम होने लगी फिर रेडियो वाइल्ड कार्ड से एन्ट्री की और युवाओ के दिलो मे अपनी जगह बना और बुजुर्गों क़े दिलो अपनी इज़्ज़त बच्चों के मनोरंजन व कार्यक्रम व टेलिफोनिक प्रोग्राम रखे जिसमें बच्चों युवाओ बड़ो ने चढ़ बड़ कर हिस्सा लिया और तो और रेडियो ने बोल चल की भाषा का प्रयोग किया चाहें   शहरी ग्रामिड झेत्रीय भारतीय भाषाओ  का प्रयोग किया।                     मैं अगर मोबाइल की बात करूं तो मोबाइल फ़ोन युवाओ का एक क्रेज है जो बैंड पर आधारित है वैसे ही हमारे टेलीविजन के बैंड होते है हाई लौ मीडियम बैंड अगर आपके घर...

ब्लाक मे बैठक हुई आयोजित।

रिपोर्ट - मिंटू सिंह ब्लाक मे बैठक हुई आयोजित। उन्नाव -भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकासखंड नवाबगंज मुख्यालय स्थित स्व रामनरेश विमल सभागार में ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान को लेकर क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान व समस्त ग्राम विकास अधिकारियो के साथ बैठक की । जिसपर उन्होंने ग्राम प्रधानों व सेक्रेटरी से  खुले में शौच मुक्त(ओ डी एफ) के अन्तर्गत निर्मित शौचालयों की स्थिति के विषय मे चर्चा करते हुए कहा विकासखंड के समस्त ग्राम पंचायत शत प्रतिशत खुले में शौच मुक्त(ओ डी एफ ) हो जाना चाहिये  किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दास्त नही की जाएगी अगर किसी को कोई समस्या है तो तो वह हमें अवगत कराएं हम हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे। वही रोजगार सेवकों तथा  तकनीकी सहायक बोरिंग व तकनीकी सहायक मनरेगा को भी कार्यभार की जिम्मेदारी दी गई कि ये लोग अपने अपने क्षेत्र का ओडी एफ कराकर अवगत कराएं। इस मौके पर ए डी ओ पंचायत योगेंद्र शंकर बाजपेई,शैलेन्द्र त्रिपाठी,प्रधान अभयेन्द्र सिंह,प्रधान स...

माँ का बंटवारा।

  मदर डे विशेष आलेख           माँ का बंटवारा   ( हेमेन्द्र क्षीरसागर, लेखक व विचारक )       माँ है तो हम है, हम है तो जहान हैं। मॉं की छाव से बडी कोई दुनिया नहीं। मॉं के चरणों में जन्नत हैं, और उस जन्नत की मन्नत सदा-सर्वदा हम पर आसिन हैं। मॉं की बरकत कभी भेदभाव नहीं करती वह समान रूप से सभी बच्चों पर बरसती हैं। मॉं के लिए कोई औलाद तेरी-मेरी नहीं बल्कि मेरी ही होती हैं। एक माँ के आंचल में सब बच्चे समा जाते हैं पर सब बच्चों के हाथों में एक मॉं नहीं समा सकती, इसीलिए मेरी मॉं, तेरी मॉं की किरकिरी में मॉं परायी हो जाती हैं। क्यां मॉं का भी बंटवारा हो सकता हैं आज मेरी तो कल तेरी और परसों किसी की नहीं। हालात तो बंटवारे की हामी भरते है बानगी में वक्त के साथ-साथ खून का अटूट बंधन ममता के लिए मोहताज हो जाता हैं। मॉं बेटा-बेटा कहती हैं और बेटा टाटा-टाटा कहता हैं।    वाह! रे जमाना तेरी हद हो गई जिसने दुनिया दिखाई वह सरदर्द होकर तोल मोल के चक्कर में बेघर हो गई। यह एक चिंता की बात नहीं वरन् चिंतन की बात हैं कि आखिर ऐसा क्यों और किस...

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई की बैठक हुई आयोजित ।

रिपोर्ट - योगेंद्र गौतम उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई  की बैठक हुई आयोजित  उन्नाव- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई उन्नाव के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में शिक्षक/ शिक्षिकाओं की समस्याओं को देखते हुए एक बैठक निराला उद्यान पार्क में की गयी। जिसमें कई समस्याओं पर चर्चा परिचर्चा की गयी। बैठक में प्रतिभाग कर रहे जिला एवम् ब्लॉक के पदाधिकारियों ने तीन प्रमुख समस्याओं को प्रमुखता उठाया। बैठक के पश्चात प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जनपदभर के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वी0के0 शर्मा को तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देकर तीनों समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने की माँग की। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय,संजीव संख्वार कोषाध्यक्ष व राकेश बघेल,रामनाथ मौर्य, बिछिया ब्लॉक अध्यक्ष वेद नारायण मिश्रा, सुमेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर चौधरी व मंत्री धर्मेश श्रीवास्तव, ब्लॉक सिकन्दरपुर कर्ण के युवा शिक्षक नेता विवेक कुमार द्विवेदी व देश द...

अभिभावक शिक्षक सम्मेलन समारोह का हुआ आयोजन ।

रिपोर्ट - मान सिंह अभिभावक शिक्षक सम्मेलन समारोह का  हुआ आयोजन । बीघापुर/उन्नाव-  नव स्थापित एम एम पब्लिक स्कूल गौरी बीघापुर में शनिवार को अभिभावक शिक्षक सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक वह संगीतमय कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे एस जे एस पब्लिक स्कूल रायबरेली के प्रबंधक रमेश बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह बच्चे भविष्य के राष्ट्र निर्माता हैं ,इनके निर्माण के लिए एम एम पब्लिक स्कूल जिस उद्देश्य के साथ स्थापित हुआ है मैं उसे बधाई देता हूं। कि मात्र 22 दिनों में ही इन बच्चों में जो जज्बा देखने को मिल रहा है वह सराहनीय है। शिक्षक जिस लगन के साथ विद्यालय में मेहनत करके अध्यापन का कार्य कर रहे हैं वह भी बधाई के पात्र हैं। विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी शुषमा सेंगर ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में नव स्थापित एम एम पब्लिक स्कूल जिस तरह से शिक्षा देने का कार्य कर रहा है वह अत्यंत सराहनीय है प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे भवन...

बस स्टाप पर आरो का शुद्व पेय जल ( प्याऊ ) लगवाया l

रिपोर्ट-मिंटू सिंह बस स्टाप पर आरो का शुद्व पेय जल ( प्याऊ ) लगवाया  मौरावाँ /उन्नाव  नगर पंचायत अध्यक्ष के युवा पुत्र व प्रतिनिधि  व अधिशाषी अधिकारी ने बस स्टाप पर आरो का शुद्व पेय जल ( प्याऊ ) लगवाया है।  जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष सियावती के युवा पुत्र व प्रतिनिधि नवनीत शुक्ला उर्फ नीतू महराज व अधिशाषी अधिकारी राजा राम ने बस स्टाप पर आरो का शुद्व ठन्डा पेय जल ( प्याऊ ) लगाया है। जिससे आने जाने वाले यात्रियो को प्यास से निजात मिली है पानी पीने वालो ने  नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि नवनीत शुक्ला की ऐसे कार्यो की प्रशन्सा की ।

एक तरफ चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान, वहीं दूसरी तरफ घूर दे रहे हादसों को दावत

रिपोर्ट - मिंटू सिंह एक तरफ चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान, वहीं दूसरी तरफ घूर दे रहे हादसों को दावत हिलौली/उन्नाव- आयदिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुवे। हिलौली में अतिक्रमण हटाओ अभियान तो चलाया गया ।लेकिन मौरावां -बछरावां रोड पे हिलौली कस्बे में मेन रोड पे पड़े ये घूर  हादसे को दावत दे रहे है । वही जिम्मेदार लोग इसकी ओर ध्यान तक नहीं देते है। अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चलाया गया लेकिन किसी जिम्मेदार का इसकी ओर ध्यान तक नहीं गया। शायद रोड पे घूर डालना जिमेदारो की नजर में अतिक्रमण नहीं कहलाता है।

पोखरण दिवस एवं युवा शक्ति सम्मेलन के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

रिपोर्ट-मिंटू सिंह पोखरण दिवस एवं युवा शक्ति सम्मेलन के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्नाव- जब भारत को शक्तिशाली राष्ट्रों की सूची में शामिल करने की बारी आई तो हमारे प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई  जरा सा भी नहीं हिचकिचाए।उनके निर्देश पर पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने आज ही के दिन 11 मई 1998 को राजस्थान के पोखरण में दो परमाणु परीक्षण किए।पूरी दुनिया हिल गई।अमेरिका,ब्रिटेन,रूस, जापान सभी में हड़कंप मच गया। भारत के खिलाफ कार्रवाई के लिए सभी दबाव बनाने लगे।किंतु हमारे भाजपा के नेता प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने इन सभी दबाओं को दरकिनार करते हुए 13 मई को पोखरण में तीन और परमाणु परीक्षण कर विश्व को संदेश दे दिया कि भारत एक शक्तिशाली और समृद्धशाली देश है।ऐसा हमारे प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने कर दिखाया जो पिछली सरकारे नहीं कर पाई। उपरोक्त विचार अवध प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी  ने निराला प्रेक्षागृह मे पोखरण दिवस एवं युवा शक्ति सम्मेलन के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने ...

कोर्ट में दहेज प्रताड़ना का मामला लंबित होने के बावजूद पत्नी शादी करने के चक्कर में।

रिपोर्ट-मिंटू सिंह कोर्ट में  दहेज     प्रताड़ना     का       मामला लंबित होने के बावजूद पत्नी शादी करने के चक्कर में। उन्नाव- कोर्ट में  दहेज     प्रताड़ना के मुकदमे होने  के  बावजूद दूसरी शादी करने पर   पति ने पत्नी के खििलाफ़ नारी  संगठन से मिलकर एसपी से मिलकर दुबारा शादी करने की शिकायत की है ।जिस पर  एसपी ने उन्हें त्वरित कार्यवाही करके शादी रुकवाने का भरोसा दिलवाया है जानकारी के अनुसार सुखलाल खेड़ा निवासी राजू पुत्र रामबालक  ने बताया कि  पत्नी नन्हकी उर्फ निर्मला पुत्री रामस्वरूप निवासी सम्भर खेड़ा देवारा कला  थाना गंगाघाट  दौरान दहेज प्रताड़ना के मुकदमे होने  के  बावजूद दूसरी शादी कल दिनांक 12.05 17 को कर रही है जो कि गैरकानूनी है।जिसे रोकने के लिये पति राजू ने नारी शक्ति संगठन की अध्यक्ष अनन्या श्री के नेतृत्व में सोनू द्विवेदी ,रवि,सरिता आदि कार्यकर्ताओ के साथ जिलाधिकारी एवम एस पी सके  दौरान अनन्या श्री ने बताया कि तत्काल शादी रोकने का आश्वासन ...

पालिका के सभागार में आयोजित हुई बैठक

रिपोर्ट - मोहित मिश्रा पालिका के सभागार में आयोजित हुई बैठक बांगरमऊ/ उन्नाव  नगर पालिका परिषद के बोर्ड की बैठक आज पालिका के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें पालिका के सभासदों ने नगर से संबंधित कई समस्याओं को प्रमुखता से रखा।         पालिका के सभागार में आयोजित की गई आज बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2018- 19 हेतु आय का अनुमानित वार्षिक बजट 37 करोड़ 37 लाख तथा व्यय का अनुमानित वार्षिक बजट 36 करोड़ 80 लाख सर्वसम्मत से पास हुआ।  सभासद इसरार खां ने नगर में जलभराव की समस्या से अवगत कराया और बताया कि बरसात ने नगर के मोहल्ला नौनिहालगंज, सरोजनी नगर व गुलाम मुस्तफा आदि मोहल्लों में बरसात के दिनों में भारी जलभराव हो जाता है जिसके चलते लाखों का नुकसान होता है इसलिए बरसात शुरू होने से पहले ही इस संबंध में प्रभावी कदम उठाए जाएं। इसके साथ ही पालिका के सभी सभासदों ने एक स्वर में रमजान के पवित्र महीने में नगर में साफ सफाई रखने व पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग उठाई। कुछ सभासदों ने नगर के दबंग कोटेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि गरीब राश...

एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाल कर लोगो को  किया जागरूकl

रिपोर्ट - धर्मेन्द्र कुशवाहा एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाल कर लोगो को  किया जागरूक  सफीपुर/उन्नाव स्वच्छ भारत मिशन के तहत महात्मा गांधी इंटर कालेज के एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया।रैली को नगर पंचायत अध्यक्ष नसीम अहमद व् प्रधानाचार्य डा.संजीव शर्मा ने हर झंडी दिखाकर रवाना किया।वही वर्ड विजन संस्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।   वर्ड विजन संस्था के कलाकारों ने कस्बे के मुख्यमार्ग,कालेज रोड व् मोहीखेड़ा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया तथा खुले में शौच नहीं जाने इससे होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी दी।कलाकारों ने बताया कि खुले में शौच से जहां बदबू एवं गंदगी फैलती है। वही दूसरी ओर मक्खी मच्छर बैठते है जो बाद में हमारे खाने को दूषित करते है इससे अनेक प्रकार की बीमारियां फ़ैल जाती है। इसके पूर्व मेटम गांधी इंटर कालेज के एनसीसी कैडेटों ने प्रभारी सुबाष चंद्र ,नेमसिंह यादव व् कुलदीप पटेल के नेतृत्व में रसीली निक्सली रैली को चैयरमैन नसीम अहमद व् प्रधानाचार्य डा.संजीव शर्मा न...