सूरज कुमार (प्रधान संपादक/राष्ट्रीय अध्यक्ष)
ऑनलाइन आवेदन पर किसानों को मिलेगा कर्ज से छुटकारा।
उन्नाव : ऋण मोचन योजना से वंचित किसानों को एक लाख तक के
कर्ज से मुक्ति पाने के लिये सरकार ने एक और मौका दिया है। किसान ऑनलाइन
आवेदन कर कर्ज से छुटकारा हासिल कर सकते है। इसके लिए शासन ने वैबसाइट भी
जारी की है। जिस पर किसान ऑनलाइन कर्ज माफी का आवेदन कर सकते हैं। जिला
कृषि अधिकारी अतिन्द्र सिंह ने बताया कि तकनीकी कारणों से जो किसान पात्र
होते हुए भी फसल ऋण मोचन से वंचित रह गए है। उन किसानों को कर्ज माफी योजना
का लाभ देने के लिए सरकार ने एक और मौका दिया है।
किसान 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इसके लिए वेबसाइट www.upkisankarjrahat.upsdc. gov.in
पर स्वत: या कैफे से अपनी शिकायत और कर्जमाफी पात्रता के साक्ष्यों के
साथ शिकायत दर्ज करा दे सरकार जांच करा कर उन्हें ऋण मोचन योजना के तहत
लाभान्वित कराएगी। सरकार के इस फरमान से सैकड़ों किसानों में राहत की उम्मीद
जागी है।जो कर्ज माफी से वंचित रह गए।
कर्जमाफी के लिए यहाँ करें ऑनलाइन आवेदन।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें