प्रतियोगिता - मैं हूँ साहित्यकार!
सूरज जनहित एसोसिएशन (रजि0) गैर सरकारी संगठन ने हमारी मातृ
भाषा हिंदी के नए रचनाकारों लेखकों , आलोचकों व कवियों के लिए यह
प्रतियोगिता आयोजित की है। जिसका उद्देश्य नवीन साहित्यकारों का सृजन कर
उन्हें एक ऐसा मंच मुहैया कराना जिसमे उनकी कृतियों को आम जनमानस तक
इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के माध्यम से पहुंचाना है। क्योंकि नए
रचनाकारों व लेखकों के साथ एक ही परेशानी होती है। कि वह अपनी रचनाओं को
प्रकाशित कहाँ से और कैसे कराये? इसी परेशानी को हल करने के उद्देश्य से
सूरज जनहित एसोसिएशन (रजि0) गैर सरकारी संगठन के संचालक मंडल ने
"मैं हूँ साहित्यकार! " नामक प्रतियोगिता शुरू की है।
_____________________________
.
"मैं हूँ साहित्यकार! " नामक प्रतियोगिता शुरू की है।
_____________________________
.
प्रतियोगिता - मैं हूँ साहित्यकार!
:
:
:
प्रतियोगिता के नियम :-
:
प्रतियोगिता का समय - 20 जून से 10 जुलाई 2018 रात्रि 11 बजे तक
______________________________ _______________
:
:
1. जिन तीन रचनाकारों की रचना पर सबसे ज्यादा लाइक्स आयेंगे वही इस प्रतियोगिता का विजेता होंगे। इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों को से रचना शेयर करे, उन्हें अपनी रचना पर टैग करे और अपनी टाइमलाइन पर अपनी पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे।
:
2. अपनी रचना के साथ सूरज जनहित एसोसिएशन के इस पेज को भी लाइक करवाएँ। आप चाहे तो सूरज जनहित एसोसिएशन के ऑप्शन (Invite Your Friends) के द्वारा भी सभी मित्रों को पेज लाइक करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।
:
3. प्रतियोगिता में जो भी प्रतिभागी है वो सूरज जनहित एसोसिएशन के पेज को 5 अंक (रिव्यू) देकर प्रतियोगिता की शुरुआत करे।
.
4. प्रतियोगिता में जुड़े रचनाकार, प्रतियोगिता में जुड़े रचनाकारों की भी रचना पढ़ना चाहे और कमेन्ट देना चाहे तो दे सकते हैं ये उनकी खुद की इच्छाओं पर निर्भर रहेगा।
.
5. प्रतियोगिता में जीतने वाले विजेताओं की रचना नि:शुल्क पत्रिका व वेबपोर्टल में सम्मलित की जायेगी एवं उन्हें पाँच पत्रिका की प्रतियां नि:शुल्क भेंट की जायेंगी।
.
6. प्रतियोगिता में शामिल संचालकों की रचना अगर प्रथम आती है तो वो अलग से प्रथम मानी जायेगी। उसे प्रतियोगिता का अहम् हिस्सा नहीं माना जायेगा।
.
7. सर्वश्रेष्ठ तीन रचनाओं का चयन संचालक मंडल द्वारा किया जायेगा। सर्वश्रेष्ठ तीन रचनाकारों की रचना नि:शुल्क पत्रिका में सम्मलित की जायेगी एवं उन्हें पाँच पत्रिका की प्रतियां नि:शुल्क भेंट की जायेंगी।
::::
प्रतियोगिता का निर्णय 09 जून को रात्रि 10 बजे घोषित किया जायेगा।
::::
______________________________ ________
♚ #संस्थापक एवं अध्यक्ष :- सूरज कुमार
:
:
______________________________ _____
:
:
प्रतियोगिता के नियम :-
:
प्रतियोगिता का समय - 20 जून से 10 जुलाई 2018 रात्रि 11 बजे तक
______________________________
:
:
1. जिन तीन रचनाकारों की रचना पर सबसे ज्यादा लाइक्स आयेंगे वही इस प्रतियोगिता का विजेता होंगे। इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों को से रचना शेयर करे, उन्हें अपनी रचना पर टैग करे और अपनी टाइमलाइन पर अपनी पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे।
:
2. अपनी रचना के साथ सूरज जनहित एसोसिएशन के इस पेज को भी लाइक करवाएँ। आप चाहे तो सूरज जनहित एसोसिएशन के ऑप्शन (Invite Your Friends) के द्वारा भी सभी मित्रों को पेज लाइक करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।
:
3. प्रतियोगिता में जो भी प्रतिभागी है वो सूरज जनहित एसोसिएशन के पेज को 5 अंक (रिव्यू) देकर प्रतियोगिता की शुरुआत करे।
.
4. प्रतियोगिता में जुड़े रचनाकार, प्रतियोगिता में जुड़े रचनाकारों की भी रचना पढ़ना चाहे और कमेन्ट देना चाहे तो दे सकते हैं ये उनकी खुद की इच्छाओं पर निर्भर रहेगा।
.
5. प्रतियोगिता में जीतने वाले विजेताओं की रचना नि:शुल्क पत्रिका व वेबपोर्टल में सम्मलित की जायेगी एवं उन्हें पाँच पत्रिका की प्रतियां नि:शुल्क भेंट की जायेंगी।
.
6. प्रतियोगिता में शामिल संचालकों की रचना अगर प्रथम आती है तो वो अलग से प्रथम मानी जायेगी। उसे प्रतियोगिता का अहम् हिस्सा नहीं माना जायेगा।
.
7. सर्वश्रेष्ठ तीन रचनाओं का चयन संचालक मंडल द्वारा किया जायेगा। सर्वश्रेष्ठ तीन रचनाकारों की रचना नि:शुल्क पत्रिका में सम्मलित की जायेगी एवं उन्हें पाँच पत्रिका की प्रतियां नि:शुल्क भेंट की जायेंगी।
::::
प्रतियोगिता का निर्णय 09 जून को रात्रि 10 बजे घोषित किया जायेगा।
::::
______________________________
♚ #संस्थापक एवं अध्यक्ष :- सूरज कुमार
:
:
______________________________
.
.
#आयोजक:-
__________________________
सूरज जनहित एसोसिएशन (रजि0) गैर सरकारी संगठन
:
:
:
___________________________
सूरज जनहित एसोसिएशन से यहाँ जुड़े -
.
#आयोजक:-
__________________________
सूरज जनहित एसोसिएशन (रजि0) गैर सरकारी संगठन
:
:
:
___________________________
सूरज जनहित एसोसिएशन से यहाँ जुड़े -
फेसबुक पेज - https://www.facebook.com/ sjaheadoffice
.
सूरज जनहित एसोसिएशन की वेबसाइट - (www.surajjanhitassociation. org)
.
सूरज जनहित एसोसिएशन की वेबसाइट - (www.surajjanhitassociation.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें