रिपोर्ट-,मिंटू सिंह
सिखों के पाँचवे गुरु का बलिदान दिवस मनाया गया
उन्नाव।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा व गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल के संयुक्त तत्वाधान में शहीदों के सरताज पांचवें गुरु, गुरु अर्जुन देव का बलिदान दिवस हाकिम टोला स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सभा,उन्नाव में बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाया गया | प्रात: काल से ही गुरुद्वारा साहिब के बाहर छबील लगाने के साथ-साथ गुरु ग्रन्थ साहिब का पाठ, शबदकीर्तन व कथा विचार के द्वारा गुरु जी के चरित्र व आदर्शों पर प्रकाश डाला गया । कथावाचक ज्ञानी अमर सिंह ने गुरु की सत्य के प्रति निष्ठा व जीवन मूल्यों को उपस्थित संगत के समक्ष प्रस्तुत किया । हजूरी रागी भाई महिंदर सिंह ने " तेरा किया मीठा लागे,हरिनाम पदारथ नानक मांगे" व "जपयो जिन अर्जुन देव गुरु, फिर संकट जोन गरभ न आयो" शबद गायन कर संगत को निहाल किया । गुरु सिंह सभा के प्रधान गुरबीर सिंह ने सभी आये अतिथियों का धन्यवाद किया । सभा समापन के बाद उपस्थित समूह संगत ने गुरु का लंगर ग्रहण किया । लंगर व छबील में मुख्य रूप से सेवा करने वालों में बलविंदर पाल सिंह कुलदीप सिंह, गुरविंदर सिंह,कुलवंत सिंह, मंजीत सिंह,अरविंदर सिंह, सिमरनजोत सिंह,मनजोत सिंह, चरणजीत सिंह,गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह,सतविंदर सिंह, हरिमहेंद्र सिंह,दिलीप सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा व गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल के संयुक्त तत्वाधान में शहीदों के सरताज पांचवें गुरु, गुरु अर्जुन देव का बलिदान दिवस हाकिम टोला स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सभा,उन्नाव में बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाया गया | प्रात: काल से ही गुरुद्वारा साहिब के बाहर छबील लगाने के साथ-साथ गुरु ग्रन्थ साहिब का पाठ, शबदकीर्तन व कथा विचार के द्वारा गुरु जी के चरित्र व आदर्शों पर प्रकाश डाला गया । कथावाचक ज्ञानी अमर सिंह ने गुरु की सत्य के प्रति निष्ठा व जीवन मूल्यों को उपस्थित संगत के समक्ष प्रस्तुत किया । हजूरी रागी भाई महिंदर सिंह ने " तेरा किया मीठा लागे,हरिनाम पदारथ नानक मांगे" व "जपयो जिन अर्जुन देव गुरु, फिर संकट जोन गरभ न आयो" शबद गायन कर संगत को निहाल किया । गुरु सिंह सभा के प्रधान गुरबीर सिंह ने सभी आये अतिथियों का धन्यवाद किया । सभा समापन के बाद उपस्थित समूह संगत ने गुरु का लंगर ग्रहण किया । लंगर व छबील में मुख्य रूप से सेवा करने वालों में बलविंदर पाल सिंह कुलदीप सिंह, गुरविंदर सिंह,कुलवंत सिंह, मंजीत सिंह,अरविंदर सिंह, सिमरनजोत सिंह,मनजोत सिंह, चरणजीत सिंह,गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह,सतविंदर सिंह, हरिमहेंद्र सिंह,दिलीप सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें