भितहा:- 9वी वाहिनी एनडीआरएफ टीम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।
संवाददाता दिवाकर कुमार
बगहा/भितहा(28जून2018):-बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत भितहा प्रखंड में 9वी वाहिनी एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजकुमार मीना के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमे एनडीआरएफ इंस्पेक्टर राजकुमार मीना ने बताया की सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्री हॉस्पिटल टीर्टमेंट देकर बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है जैसे कि घायल व्यक्ति के खून को रोकना, अगर हड्डी टूटी हो तो स्पलिंट बांधकर जो आप दैनिक जीवन मे उपयोग होने वाली वस्तुओं से बना सकते हो जैसे गमछा,रुमाल,पुस्तक,लकड़ी आदि से साथ ही साथ सर्प दंश के बारे में भी विस्तार से बताया गया तथा यह भी बताया की सर्प दंश के रोगी को ओझा के पास न ले जाए बल्कि उसको हॉस्पिटल ले कर जाए।उसके बाद ह्दयाघात के बारे में भी बताया गया कि किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है तो घबराये नही बल्कि CPR दे,अगर CPR 4 से 6 मिनट में सही तरीके से दे दिया जाए तो आप उस व्यक्ति के जीवन को बचा सकते है।मौके पर अंचल अधिकारी ब्लॉक स्टॉफ, हॉस्पिटल स्टॉफ, पुलिस स्टॉफ तथा जन प्रतिनिधियों सहित ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें