अंकिता पाल कानपुर ( विश्व विद्यालय)
2017 मे मौलिक अधिकारों को नई सोच मिली जिसमें जिसमे निजता का अधिकार पर आधार को एक मात्र पहचान बना कर एक जरुरी और कंपल्सरी योजना बनाई जिसमें 9 जॉज ने कहा कि यह हमारा मौलिक अधिकार है जिसका उलघ्न नही किया जा सकता हैं आधार को निजता के अधिकार की चुनौती दी गई है याचिको का कहना है कि आधार के लिए लिया जाने वाला फिंगर प्रिंट निजता का उलघ्न करती है और अब संविधान अगले माह सुनवाई कर फैसला दे गे।।
शिक्षा
2017 में मौलिक के अधिकार में शिक्षा का अधिकार व शिक्षा को दोष रहित होना चाहिए यह पहली याचिका उत्तर प्रदेश ने की जिसके सुधार के लिए 1.74 लाख शिक्षा मित्रों को नियमित किया गया और साथ मे बीएड के साथ अन्याय 21(ऐ) के अनुसार शिक्षा का अधिकार है ।
3 तालक तो 2017 का बहुत बड़ा मुद्दा रहा 3 तालक से परेशान मुस्लिम महिलाओं ने अपने हक के लिए कोर्ट का दरवाजा खहट्टयामार्च, 2016 में उतराखंड की शायरा बानो नामक महिला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके तीन तलाक, हलाला निकाह और बहु-विवाह की व्यवस्था को असंवैधानिक घोषित किए जाने की मांग की थी. बानो ने मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरीयत) एप्लीकेशन कानून 1937 की धारा 2 की संवैधानिकता को चुनौती दी है. कोर्ट में दाखिल याचिका में शायरा ने कहा है कि मुस्लिम महिलाओं के हाथ बंधे होते हैं और उन पर तलाक की तलवार लटकती रहती है. वहीं पति के पास निर्विवाद रूप से अधिकार होते हैं. यह भेदभाव और असमानता एकतरफा तीन बार तलाक के तौर पर सामने आती है.और काफी संघर्षों के बाद उनको जबरदस्त अधिकार मिले । और इसमें भी 3 जजो ने असवैंधानिक करर दिया और तीन जजों ने अपने अलग करार दिया।।
नाबालिग से शादी नही माना जायेगा रेप ।।
यह एक ऐतिहासिक फैसला है जिसमें नाबालिक से शादी रेप का करार दिया गया । धारा 375 कि उपधारा 2 जिसमें नाबालिग से शादी व शारीरक संबंध बनाना रेप नही कहलायेगा।।
अंकिता पाल कानपुर ( विश्व विद्यालय)
मौलिक अधिकार के अहम फैसले।
2017 मे मौलिक अधिकारों को नई सोच मिली जिसमें जिसमे निजता का अधिकार पर आधार को एक मात्र पहचान बना कर एक जरुरी और कंपल्सरी योजना बनाई जिसमें 9 जॉज ने कहा कि यह हमारा मौलिक अधिकार है जिसका उलघ्न नही किया जा सकता हैं आधार को निजता के अधिकार की चुनौती दी गई है याचिको का कहना है कि आधार के लिए लिया जाने वाला फिंगर प्रिंट निजता का उलघ्न करती है और अब संविधान अगले माह सुनवाई कर फैसला दे गे।।
शिक्षा
शिक्षा का अधिकार।
2017 में मौलिक के अधिकार में शिक्षा का अधिकार व शिक्षा को दोष रहित होना चाहिए यह पहली याचिका उत्तर प्रदेश ने की जिसके सुधार के लिए 1.74 लाख शिक्षा मित्रों को नियमित किया गया और साथ मे बीएड के साथ अन्याय 21(ऐ) के अनुसार शिक्षा का अधिकार है ।
3 तलाक।
3 तालक तो 2017 का बहुत बड़ा मुद्दा रहा 3 तालक से परेशान मुस्लिम महिलाओं ने अपने हक के लिए कोर्ट का दरवाजा खहट्टयामार्च, 2016 में उतराखंड की शायरा बानो नामक महिला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके तीन तलाक, हलाला निकाह और बहु-विवाह की व्यवस्था को असंवैधानिक घोषित किए जाने की मांग की थी. बानो ने मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरीयत) एप्लीकेशन कानून 1937 की धारा 2 की संवैधानिकता को चुनौती दी है. कोर्ट में दाखिल याचिका में शायरा ने कहा है कि मुस्लिम महिलाओं के हाथ बंधे होते हैं और उन पर तलाक की तलवार लटकती रहती है. वहीं पति के पास निर्विवाद रूप से अधिकार होते हैं. यह भेदभाव और असमानता एकतरफा तीन बार तलाक के तौर पर सामने आती है.और काफी संघर्षों के बाद उनको जबरदस्त अधिकार मिले । और इसमें भी 3 जजो ने असवैंधानिक करर दिया और तीन जजों ने अपने अलग करार दिया।।
नाबालिग से शादी नही माना जायेगा रेप ।।
यह एक ऐतिहासिक फैसला है जिसमें नाबालिक से शादी रेप का करार दिया गया । धारा 375 कि उपधारा 2 जिसमें नाबालिग से शादी व शारीरक संबंध बनाना रेप नही कहलायेगा।।
अंकिता पाल कानपुर ( विश्व विद्यालय)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें