अंकिता पाल(कानपुर विश्वविद्यालय)
हाइपरलूप से बचेगे 4 घण्टे।।
मुंबई:
महराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णःविस यह ब्यौरा लेने के लिए अमेरिका के नवेदा गए और साथ ही भारत के प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी समझौता किया ।।
हाइपरलूप वन एक अमेरिकी कंपनी है जिसके अधिकारी रॉब लॉयड है जिनसे मिलकर सभी अध्ययन किया और जल्दी ही इंजीनियर एक टीम पुण भेजी गई । यह हाइपरलूप महाराष्ट्र सरकार मुंबई से पुणे के बीच शहरो की बीच दूरी कम करके समय बचाया जा सकता है इसमें पहले 4 घण्टे लगते थे पर अब 25 मिनट लगेगा । हाइपरलूप एक ट्रेन की चुम्बकीय शक्ति है जिसमें खम्बो के ऊपर अल्वेटेड पारदर्शी ट्यूब लगाया जाता है जो बुलेट की तरह लंबी शक्ल का होता है।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें