सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नौरंगिया:-जीविका बगहा 2 द्वारा सत्रहवें बकरी बाजार का किया आयोजन

नौरंगिया:-जीविका बगहा 2 द्वारा सत्रहवें बकरी बाजार का किया  आयोजन


बगहा दिवाकर कुमार

जीविका बकरी उत्पादक समूह के कुल 62 आदिवासी परिवारों को कुल 186 बकरी व 2 बकरा दिया गया

बगहा/नौरंगिया(22जून2018):-जीविका बगहा-2 द्वारा नौरंगिया दरदरी पंचायत के बेरई  गाँव में सोलहवे एवं संतपुर सोहरिया पंचायत के सोहारिया गाँव में सत्रहवें बकरी बाजार  का आयोजन किया गया, जिसमे क्रमशः लक्ष्मी और चाँद जीविका बकरी उत्पादक समूह के कुल 62 आदिवासी परिवारों को कुल 186 बकरी और 2 बकरा दिया गया।बकरी कायस्था गोट फार्म से श्री चंदन कुमार के द्वारा उपलब्ध कराया गया। सभी बकरियों को डॉक्टरों की सम्पूर्ण जांच के बाद महिलाओं को दिया गया। गांव में प्राथमिक उपचार हेतु पशुसखी को दवा उपलब्ध कराई गई।क्षेत्रीय समन्वयक ब्रजेश कुमार द्वारा बताया गया कि इस योजना के माध्यम से जो बकरी उपलब्ध कराई जा रही है, उसे बेचना नही है और इन्ही के माध्यम से बकरियों की संख्या तथा आमदनी को बढ़ाना है।एक सदस्य को तीन बकरी प्रदान की जा रही है, इसकी देखरेख हेतु पशुसखी बहाल की गई है. शराबबंदी के बाद सदस्यों को उनकी आजीविका बढ़ने हेतु बकरी पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है | बकरी मिलने के बाद सभी सदस्यों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे | गाँव के ग्रामीणों द्वारा जीविका के कार्यों की सराहना की गई | इस दौरान BPM श्चंद्रप्रकाश गुप्ता, क्षेत्रीय समन्वयक  ब्रजेश कुमार, अनुभवी डॉक्टर पवन चौधरी , LHS श्री पंकज झा, CC नाभोमनी, मो. अमीरुल होदा, कुमार समरेन्द्र, विकास कुमार,अमित कुमार एवं जिला जीविका कार्यालय से जीविकोपार्जन विशेषज्ञ(LHS)शाहिद खान, पशुधन प्रबंधक  डॉ अभिषेक कुमार सिंह और इन्सुरेंस कंपनी(UIIC) से  शम्भू पंडित जी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे रिपोर्ट-अमित मिश्रा झाँसी। यह है डिजीटल इंडिया, जहां नशे के सौदागर भारत की युवा पीढ़ी को गर्त में धकेल रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों ने तो नशे के लिए नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। इनमें साइकिल के पंक्चर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला सिल्यूचन व गलत लिखे को हटाने में इस्तेमाल होने वाला व्हाइटनर भी शामिल है। यह नशा उन लोगों में ज्यादा प्रचलित है, जिन्हें नशा तो करना है, मगर उनके पास पैसे नहीं होते हैं। इनमें घर से भागे नौनिहाल विशेष रूप से शामिल हैं। रात का समय हो या फिर दिन का समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य चौराहों पर इस घातक नशे की गिरफ्त में पूरी तरह आ चुके ये नौनिहाल अस्त-व्यस्त हालत में मिल जाएंगे। बीस से 30 रुपए में मिल जाता है एक ट्यूब दिन भर किसी होटल, ढाबे पर काम करने अथवा भीख मांग कर जो पैसा कमाते हैं, उस पैसे से ये किशोर सिल्यूचन व व्हाइटनर का ट्यूब खरीद लेते हैं और कपड़े में उस टयूब को लगाकर मुंह व नाक से उसे सूंघते हैं। इससे नशा हो जाता है। यह टयूब उन्हें कहीं भी महज 20 से 30 रूपए में आसानी स

सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला

रिपोर्टर-श्री राम सविता सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के ग्रांड गांव मजरा धारा नगर नील गांव के एक घर में 40 वर्षीय महिला सीमा पत्नी राम नरेश का शव उसके निजी भवन की चारपाई पर मिला । जानकारी के अनुसार उसका गला रेतकर हत्या की गई है हत्या की सूचना से गांव में सनसनी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से साक्ष्य जुटाने में लग गए हैं। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीतापुर सिधौली के अटरिया थाना क्षेत्र मैं बीती रात को ग्रांट गांव मजरा धारानगर नीलगांव में अज्ञात लोगों द्वारा एक महिला का कत्ल कर दिया गया। जिसका नाम सीमा पति का नाम रामनरेश है उम्र लगभग 40 वर्ष ,एक लड़का उम्र 18,दो लड़कियां 12,8 वर्ष। पति मौके पर नही मिला ये लोग लखनऊ में मजदूरी का कार्य करते थे कुछ समय पहले गांव आये थे। पुलिस मौके पर पहुँच कर पूछ ताछ कर अपराधी की तलाश में जुटी बताया जाता है कि बुधवार की शाम को महिला को लोगों ने सकुशल देखा था घटना को बीती रात को ही अंजाम दिया गया बृहस्पतिवार कि सुबह महिला का सव चारपाई पर लहूलुहान हालत में देख होश

भितहा पुलिस ने दो वारंटी में एक महिला गिरफ्तार कर जेल भेजा।

भितहा:- भितहा पुलिस ने दो वारंटी में एक महिला गिरफ्तार कर जेल भेजा। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/भितहा(08 अगस्त2018):- बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत भितहा थाना क्षेत्र से छापेमारी के दौरान दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास ने बताया कि दो अलग अलग वारंटी योगेंद्र कुशवाहा पिता रामानंद कुशवाहा ग्राम छोटकी रूपहि एवं स्थायी वारंटी कौशल्या देवी पिता सीताराम ग्राम खापटोला दोनो थाना भितहा को न्यायिक हिरासत में बगहा न्यायालय भेजा जा रहा है ।