सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लौकरिया थाना स्थित सिधाँव में एक निजी नर्सिंग होम चलाने के मामले में एक फर्जी चिकित्सक को किया गया गिरफ्तार

लौकरिया थाना स्थित सिधाँव में एक निजी नर्सिंग होम चलाने के मामले में एक फर्जी चिकित्सक को किया गया गिरफ्तार   बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार मरीज के मरने पर फर्जी चिकित्सक गिरफ्तार बगहा/लौकरिया:- बगहा पुलिस जिला अंतर्गत लौकरिया थाना स्थित सिधाँव में एक निजी नर्सिंग होम चलाने के मामले में एक फर्जी चिकित्सक को शनिवार को गिरफ्तार किया है। लकवा से ग्रस्त मरीज को इलाज के दौरान मौत हो जाने से लोगों का आक्रोश बढ़ गया।मौत की सूचना पर बगहा एसपी और एसडीएम के आदेश पर लौकरिया थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुँचे। पुलिस टीम ने मृतका रीना देवी का शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेजा। फिर फर्जी नर्सिंग होम चलाने के मामले में निर्मल यादव को गिरफ्तार किया। मृतका के पति लौकरिया थाना क्षेत्र के करमाहा निवासी चन्द्रभुषण मुखिया ने बताया कि मेरी पत्नी रीना का इलाज चार दिनों से इस नर्सिंग होम में हो रहा था और वह इलाज के दौरान मर गई।

आगरा विकास प्राधिकरण की लापरवाही

आगरा विकास प्राधिकरण की लापरवाही  रिपोर्ट - संजय कुमार आगरा  में आये पिछले महीनों के तूफान से मची तबाई  में आगरा फतेहाबाद रोड जी होटल के सामने जो कि यहाँ देशी विदेशी पर्यटको का आगमन हर रोज होता है यहाँ एक साइन बोर्ड गिरासू हालात में है कभी भी गिर सकता है ना तो किसी आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने शुद ली ना किसी प्रशासनिक अधिकारी ने जब कोई घटना घट जाएगी तब जाकर ये शुद लेंगे।

जब अमन और राजेश लौटाने लगे अपने पुरस्कार तभी भावुक हुए मंचासीन।।

बगहा:- जब अमन और राजेश लौटाने लगे अपने पुरस्कार तभी भावुक हुए मंचासीन।।     बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार  बगहा:-नैतिक जागरण मंच के सचिव सह प्रधानाचार्य निप्पू कुमार पाठक ने बताया कि ध्यान दीजिए यें  वहीं अमन और राजेश हैं जिन्होंने नैतिक जागरण मंच की मेधा मूल्यांकन परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाकर अपने माता-पिता के साथ साथ अपने कोचिंग का भी नाम बढ़ाएं और मैट्रिक के परीक्षा में भी अपना जलवा दिखाने से बाज नहीं आए ।पर गौर करने वाली बात है कि अमन और राजेश दोनों मलकौली वार्ड संख्या 2 के निवासी हैं। दोनों के परिवारिक स्थिति बद से भी बदतर है। अमन के दादाजी मोती दास आज भी आपको एक छोटे से बक्से में कड़का पट्टी और भांजा बेचते नजर आएंगे और उसके पिताजी ठेला पर बर्फ बेचते नजर आएंगे। वही राजेश के पिताजी किसी के यहां एक ईंट ढोते नजर आएंगे। ऐसे गरीब परिवार के बच्चे जब ऊंचाई की ओर बढ़ते हैं तब हमारा फर्ज क्या बनता है! बच्चे यह कह कर रोने लगे सर को पैसा देने के बावजूद भी प्रैक्टिकल कॉपी में हमें कम नंबर दिया गया। जिसके कारण हम से कमजोर बच्चों का नंबर हम लोगों के समक्ष आया और हम लोग अनुमंडल स्तर पर पिछड

भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित त्रिवेणी धाम शिवालय घाट परिसर में नारायणी गंडकी माता की 50वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।

वाल्मीकिनगर:- भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित त्रिवेणी धाम शिवालय घाट परिसर में नारायणी गंडकी माता की 50वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का हुआ आयोजन । बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार ब्रिगेडियर राजेंद्र कार्की ने चर्चित कलाकार एवं समाजसेवी डी आनंद को किया सम्मानित बगहा/वाल्मीकिनगर:-भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित त्रिवेणी धाम शिवालय घाट परिसर में शुद्ध ज्येष्ठ पूर्णिमा एवं संत कबीर जयंती के पावन अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 50वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पांच नंबर प्रदेश नेपाल के  ब्रिगेडियर राजेंद्र कार्की, मुक्तिनाथ पीठाधीश्वर स्वामी  लोकानंद  जी महाराज ,जनकपुर धाम के महंत,श्री राजेंद्र दास जी महाराज ,कोटी होम आश्रम के पीठाधीश संत गुरु वशिष्ठ, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान  केशव दास जी महाराज ,भाजयुमो महाराजगंज उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता ,महामंत्री दिनेश जैसवाल एवं अभिनेता डी आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया l मुख्य अतिथि श्री कार्की ने अपने संबोधन के क्रम में कहा कि राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है l सर्व धर्म समभाव की

वाल्मीकि विकास मंच ने ग्रामीणों और प्रशासन में कराया समझौता।

गौनाहा:- वाल्मीकि विकास मंच ने ग्रामीणों और प्रशासन में कराया समझौता।  बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/गौनाहा(29जून2018):-गौनाहा प्रखंड के मेहनौल पंचायत के ग्रामीणों ने वहां हो रहे बांध निर्माण कार्य को रोक रखा था। कारण पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिवर्ष बाढ़ के पानी से पूरा इलाका डुब जाता है जिसके वजह से हम ग्रामीणों को छप्पर या फिर किसी ऊंचे स्थान पर जाकर दिन गुजारने की मजबूरी बनी रहती है।अंग्रेजों के द्वारा बनवाया गया 9 मुह वाला भंवरी(सीवर) जिसके ऊपर दोन नहर का पानी चलता था तथा नीचे से नदी, बाढ़ का पानी व अन्य पानी का निकास आसानी से हो जाता था। परंतु 1962 में ध्वस्त होने बाद से आज तक वहां के ग्रामीण प्रशासन के पास दौड़ लगाते रहे है और लगभग 55 साल से बाढ़ में नहर टूटती  रही है व बाढ़ की विभीषिका झेलने को मजबूर हैं। इससे बाध्य होकर ग्रामीणों ने संघर्ष समिति बनाया और और वाल्मीकि विकास मंच तथा संघर्ष समिति के सदस्यों ने  मंच के संस्थापक सह बगहा विधायक राघव शरण पाण्डेय से अपनी व्यथा सुनाई। जिसको संज्ञान में लेते हुए बगहा विधायक ने पहल शुरू की। जिसके परिणाम स्वरूप ग्रामीण कल तक जि

तनाव: अब और नहीं सहा जाता...

तनाव: अब और नहीं सहा जाता... ( लेखक, पी एस धनवाल, महाप्रबंधक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट)          मैं बहुत ज्यादा तनाव में हूँ अब और नहीं सहा जाता…..जैसा कि विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि ये सुसाइड नोट, इंदौर के प्रसिद्ध राष्ट्रसंत माने जाने वाले भय्यू जी महाराज का है। आपाधापी और भौतिकतावादी की इस दुनिया में सबके अपने-अपने तनाव हैं। कोई पैसे के पीछे, कोई कर्जे में, कोई रिश्ते में, कोई दोस्ती में, कोई पढ़ाई में तो कोई लड़ाई में। कहीं ना कहीं जब हम अपनी आकांक्षाओं और दूसरों के द्वारा हमसे या हमारे द्वारा दूसरों से की गई अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरते हैं तो तनाव होना स्वाभाविक है। तनाव क्या?        मन के भावों में उलझन, मन की लहरों में तीव्र स्पंदन,मन का उदास होना या मन ही मन तारों का बुरी तरह से खिंचाव जो कि असहाय हो जाये और काबू से बाहर हो जाये। या किसी के द्वारा रात दिन भौतिक या आत्मिक प्रताड़ना दी जाए तो। मानसिक क्रिया से  उत्पन्न प्रतिक्रिया तनाव बन जाती है। ज़िंदगी समाप्त कर लेना सबसे सरल?         जिंदगी समाप्त कर लेना यानी उस तनाव से या अपनों से दूर हो

सिरफिरे आशिक ने दिनदहाड़े युवती को मारी गोली हुई मौत

सिरफिरे आशिक ने दिनदहाड़े युवती को मारी गोली हुई मौत *कानपुर:-* जिले के बिल्हौर में बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंची। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली है। मामला बिल्हौर जिले के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में उत्तरीपुरा इलाके का है। बताया जा रहा है कि हत्यारा कई दिनों से लड़की केपीछे पड़ा था। एक तरफा प्यार के चलते बदमाश ने बिल्हौर के राधान रोड पर शबनम (22) की गोली मारकर हत्या कर दी। लड़की दशा निवाद की रहने वाली बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही प्रदुमन सिंह फोरोंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। i- सोमेंद्र राज तिवारी

9वी वाहिनी एनडीआरएफ टीम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।

भितहा:- 9वी वाहिनी एनडीआरएफ टीम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।   संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा/भितहा(28जून2018):-बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत भितहा प्रखंड में 9वी वाहिनी एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजकुमार मीना के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमे एनडीआरएफ इंस्पेक्टर राजकुमार मीना ने बताया की सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्री हॉस्पिटल टीर्टमेंट देकर बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है जैसे कि घायल व्यक्ति के खून को रोकना, अगर हड्डी टूटी हो तो स्पलिंट बांधकर जो आप दैनिक जीवन मे उपयोग होने वाली वस्तुओं से बना सकते हो जैसे गमछा,रुमाल,पुस्तक,लकड़ी आदि से साथ ही साथ सर्प दंश के बारे में भी विस्तार से बताया गया तथा यह भी बताया की सर्प दंश के रोगी को ओझा के पास न ले जाए बल्कि उसको हॉस्पिटल ले कर जाए।उसके बाद ह्दयाघात के बारे में भी बताया गया कि किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है तो घबराये नही बल्कि CPR दे,अगर CPR 4 से 6 मिनट में सही तरीके से दे दिया जाए तो आप उस व्यक्ति के जीवन को बचा सकते है।मौके  पर अंचल अधिकारी ब्लॉक स्टॉफ, हॉस्पिटल स्टॉफ, पुलिस स्टॉफ तथा जन प्रतिनिधियों सहित

निवर्तमान बगहा 2 बीडीओ को प्रखण्ड कर्मियों ने एक सादे समारोह में भावभीनी विदाई दी।

बगहा: - निवर्तमान बगहा 2 बीडीओ को प्रखण्ड कर्मियों ने एक सादे समारोह में भावभीनी विदाई दी। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा(25जून2018):-बगहा दो प्रखंड के सभागार भवन में निवर्तमान बीडीओ अशोक कुमार को प्रखण्ड कर्मियों ने एक सादे समारोह में भावभीनी विदाई दी। विदाई सामारोह में निवर्तमान बीडीओ को प्रखण्ड कर्मियों ने  माल्यार्पण कर किताब भेंट कर सम्मानित किया गया।उपहार  भी दिया गया।विदाई समारोह में सीओ श्री उरांव  ने कहा कि इसके साथ काम करते हुए जो समय बिता और इनके काम करने के तौर तरीके से बहुत कुछ सीखने को मिला।बीईओ सुभाष बैठा  ने अशोक कुमार  के समय किए कार्यों की सहराहना करते हुए  उनके उज्ज्वल भविष्य  की कामना किया।वही वर्तमान बगहा 2 बीडीओ प्रणव  कुमार गिरी ने  कहा कि निवर्तमान बीडीओ अशोक कुमार द्वारा चलाये गए योजनाओं को पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही  उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। मौके पर  मनरेगा कर्मी, अंचल कर्मी,आईसीडीएस, पीडीएस के कर्मी व अधिकारियों सहित पंचायत के मुखिया व अन्य लोग उपस्थित रहे।

बगहा नगर स्थित गोड़ियापट्टी वार्ड नंबर 24 में नशामुक्ति अभियान चलाया गया।

बगहा नगर स्थित गोड़ियापट्टी वार्ड नंबर 24 में नशामुक्ति अभियान चलाया गया। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा(25जून2018):-बगहा नगर के गोड़िया पट्टी वार्ड नंबर 24 में नशामुक्ति अभियान चलाया गया।बगहा नगर थानाध्यक्ष मो० अयूब की अध्यक्षता में नशामुक्ति अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज हमारे देश में युवाओ का नशे की तरफ रुझान बढ़ रहा है. वह वाकई में बहुत ही  चिंता का विषय है. वह युवा जिसे हम अपने देश की शक्ति मानते है, जिसे हम अपने देश का उज्जवल भविष्य मानते है. उसे आज नशे के कीड़े ने ऐसा जकड़ लिया है जैसे शिकारी अपने शिकार को जकड़ता है और यह कीड़ा ऐसा होता है  मौत होने के बाद ही छोड़ता है.अगर आप नशा नहीं करते तो आप बधाई के पात्र है लेकिन अगर आप इस नशे के आदी है तो नशा त्याग करने का शपथ ले।उसके बदले दूध दही, पिए।वही सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम ने कहा किइस अभियान में शामिल स्थानीय लोग नशे के कारण युवाओं की बद से बदतर होती हालत को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने आने वाले समय में भी यह अभियान जारी रखने का संकल्प लिया है क्योंकि यहां के युवाओं में दिन पर दिन नशे की आदत बढ़ती

बगहा नगर परिषद के वार्ड सं०20 में जमीनी विवाद का हुआ निपटारा।

बगहा:- बगहा नगर परिषद के वार्ड सं०20 में जमीनी विवाद का हुआ निपटारा। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा(25जून2018):- नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 में  नाला निमार्ण में सीमांकन को लेकर स्थानीय वासियों में तनाव बना हुआ था जिसको लेकर समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करना अभिकर्ता को चुनौतियों से कम नही था।इस बावत सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम ने सोमवार को वार्ड पार्षदों व कार्य का विरोध कर रहे नगरवासियों की एक संयुक्त में सौहार्दपूर्ण माहौल में सभी विवादों का निपटारा कर निर्माण कार्य पुनःआरंभ कराया ।मौके पर वार्ड पार्षद सुभाष चौधरी,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि डॉ०राजू सिंह,कमलेश पटेल सहित दर्जनों स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय किसान पाठशाला का हुआ शुभारंभ

 रिपोर्ट--कुलदीप वर्मा तीन दिवसीय किसान पाठशाला का  हुआ शुभारंभ उन्नाव। कृषकों की आय दोगुनी करने लिये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत विकास खंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत ऐतवारपुर स्थित द मिलियन फार्मर्स स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय किसान पाठशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने किया। किसान पाठशाला में 289 कृषको का पंजीकरण किया गया जिसमें 118 कृषको को मृदा कार्ड वितरित किया गया । ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाइयों कृषि विभाग द्वारा कृषक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है किसान पाठशाला उसी का एक हिस्सा है किसानों को अनुदान पर बीज दिया जा रहा है बताया कि किसान भाई अपनी आय दोगुनी करने के लिये उत्पादन लागत कम करें उत्पादन बढ़ाये मूल्य संवर्धन के साथ साथ मिश्रित खेती,कृषि वानिकी,दुग्ध उत्पादन,मुर्गी पालन,मत्स्य पालन,सब्जी की खेती एवं बागवानी को अपनाएं तथा मधुमख्खी पालन करके अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग इस तीन दिवसीय किसान पाठशाला में बढ़चढ़ कर ह

केजीएमयू के नेत्र विभाग का चिकित्सक मरीजो से करता है अभद्रता

केजीएमयू के नेत्र विभाग का   चिकित्सक मरीजो से करता है अभद्रता   लखनऊ- जहाँ एक ओर  डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है। लेकिन कुछ  डॉक्टर इस पेशे को कलंकित कर रहे है। जी हा लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के पुरानी बिल्डिंग स्थित 3 फ्लोर पर नेत्र  विभाग के कमरा नंबर 15 में आँखों की जांच करने वाले डॉक्टर सोमनाथ जाँच कराने आये मरीजो से  गाली गलौज करके बातचीत करते है। जब मरीज उनकी इस हरकत का विरोध करते है तो वह जाँच न करने की बात कहते है। यह कोई नया मामला नही है,  चौक  स्थित किंग जार्ज  मेंडिकल  कॉलेज में सुविधाओं के नाम अव्यवस्था हमेशा रहती है मरीजो को  इलाज के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन नेत्र विभाग के इस गाली देने वाले डॉक्टर से अक्सर मरीजो को काफी असुविधा होती है, मगर मजबूरी वश  मरीजो व साथ आये हुए तमीमदार  कुछ कह नही पाते है। योगी जी कृपया मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओ पर भी  कभी नजर डाल लिया करे। इसको अधिक से  आप सभी शेयर करे ताकि मेडिकल कॉलेज में मौजूद इस डॉक्टर की करतूत सबको मालूम पड़ सके।

नशे का नशा।

                 नशे का नशा।       (हेमेन्द्र क्षीरसागर, लेखक व विचारक)       दिल पे नशा ये भारी है, सबसे बडी बीमारी है। कुछ पल का नशा सारी उम्र की सजा। फिक्रमंदी बैगर अच्छे-अच्छों को नशे का नशा हो जाता है। नशा चीज ही ऐसी है भाई! फिर क्यों नशे का नशा ना हो। गुमानी में जिधर देखो ऊधर नशा ही है। रसास्वादन के चस्के से  चिपके रहना हर कोई चाहता है। आगोश में दिल का दस्तुर, दौलत का गुरूर, शिरत का शुरूर, ताकत का मगरूर और सुरत का फित्तुर सिर चढकर बोलता। है। बरबस नशाखोरी की मदहोशी में अंगूर की बेटी हल्क में उतर जाए तो समझो सारी दुुनिया टल्लियों की मुठ्ठी में। मिला मौका हाथ से क्यों जाने दे, क्योंकि ये कोई दबाने की नहीं बल्कि रौब-रूदबे दिखाने की धधक का प्रदर्शन जो है। साथ बहाना भी बखुब है जनाब! मुझे पीने का शौक नहीं, पीता हूँ गम भुलाने को या मजे लेने को जो कुछ भी कहलिजिए मर्जी अपनी-अपनी। किन्तु खुदगर्जी में यह याद अवश्य रखे कि नशा, शान नहीं वरन् नाश का सबब है।     बदसतुर, देश में नाबालिगों का नशे के प्रति बढता आकर्षण अंत्यत दुखदायी, चिंताजनक व विनाशकारी है। जिसकी कल्पना मात्र से ही रूहू

बिजली समस्या से तंग लोगों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा।

बगहा:- बिजली समस्या से तंग लोगों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा। सांसद ने कहा जल्द ही इस समस्या से निजात मिलेगा   नरकटियागंज संवाददाता चंदन गोयल  नरकटियागंज:-नरकटियागंज अनुमंडलीय शहर में बिजली की अनियमित आपूर्ति, मनमानी, कर्मियों की लापरवाही और विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार से त्रस्त उपभोक्ताओं ने सतीश चंद्र दुबे सांसद वाल्मीकिनगर से मिले और बिजली नही रहने के संबंध मे एक ज्ञापन सौंपा. सांसद ने समस्याओं को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इसमे सुधार होगा, सांसद से मिलने वाले प्रतिनिधिमण्डल का  नेतृत्व करते हुए अतुल कुमार ने बताया कि विगत चार पाँच महीनो से बिजली का कोई समय नही है. क्षेत्र के उपभोक्ताओ ने कई बार प्रदर्शन किया और पुतला दहन कार्यक्रम तक किया. उसके बाद एक सप्ताह तक बिजली मे सुधार रहा फिर स्थिति वाही हो गई है. बिजली विभाग की लापलवाही और मनमानी चरम सीमा पर है, बिजली एस.डी.ओ और जे.ई का मोबाइल बिजली नही रहने पर बराबर स्वीच ऑफ रहता है, जिससे बात नही हो पाती है. विगत दो दिनो से 4-5 घंटे ही बिजली मिली है, किरोसिन तेल भी सरकार द्वारा बंद कर दिया है ऐसे में बिजली की हालत एक करेल

बगहा जिला निर्माण मंच के कार्यकर्ता ने एक रुपये छोटे सिक्के को लेकर बगहा अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन सौंपा ।

बगहा:- बगहा जिला निर्माण मंच के कार्यकर्ता ने एक रुपये छोटे सिक्के को लेकर बगहा अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन सौंपा । बगहा दिवाकर कुमार बगहा:-बगहा अनुमंडल कार्यालय में बगहा जिला निर्माण मंच के द्वारा एक रुपये के छोटे सिक्के को लेकर बगहा एसडीएम घनश्याम मीणा  को एक आवेदन सौंपा गया और  इस पर त्वरित कार्यवाई करें कि छोटे सिक्के का चलन पूर्व की भांति सुचारू हो सके। एसडीएम श्री मीणा द्वारा तुरन्त कार्यवाई का आश्वासन मिला। मौके पर मंच के संस्थापक चन्दन मिश्रा, संयोजक मिथिलेश उपाध्याय,भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक एवं मंच के मार्गदर्शक सुनील दत्त पांडेय जी, अर्जुन गुप्ता, सोनू यादव, सचिन दुबे,शिवम गुप्ता,आदि लोग उपस्थित थे।

नैतिक जागरण मंच के सौजन्य से भिन्न भिन्न वृक्षों को संकल्पित कर भिन्न-भिन्न जगहों पर लगाने के लिए बांटा गया।

बगहा:- नैतिक जागरण मंच के सौजन्य से भिन्न भिन्न वृक्षों को संकल्पित कर भिन्न-भिन्न जगहों पर लगाने के लिए बांटा गया। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा(24जून2018):-आज शुक्ल पक्ष एकादशी के पावन अवसर पर नैतिक जागरण मंच के  सौजन्य से भिन्न भिन्न वृक्षों को संकल्पित कर भिन्न-भिन्न जगहों पर लगाने के लिए बांटा गया। इस अवसर पर बजरंग बली पूजा समिति के मधुसूदन यादव के दरवाजे पर आंवले का वृक्ष लगाया गया। उसके पश्चात इसी समिति के दीपक कुमार पांडे को भी  सागवान  और गम्हार  के वृक्ष  दिये गये ।इसके अलावे के  नैतिक जागरण मंच के समन्वयक द्वय   हृदयानंद दुबे और संजू पांडेय को सागौन गम्हार तथा आंवले के वृक्ष को मंगलपुर में लगाने हेतु प्रदान किया गया।निप्पू कुमार पाठक द्वारा मिथलेश पांडे को भी अमरूद का वृक्ष प्रदान किया गया इस अवसर पर मीडिया प्रभारी मिथलेश कु० पांडे,संजू पांडेय,नितीश दुबे,विनय पाठक ,विद्यापति,रोशन अंकित, संदीप,आयुष्मान पाठक,लिटिल कुमारी आदि  उपस्थित रहे। वृक्ष वितरण का एकमात्र पर्यावरण की रक्षा कर विश्व रक्षा के संकल्प को पुरा करना  है ।आइए वृक्ष लगाएं जीवन बचाएं के संकल्प को मूर्त

सरलता और सहजता की प्रतिमूर्ति हैं समाजसेवी रविशंकर पाठक एवं वाल्मीकिनगर लोकसभा के सांसद सतीश चंद्र दुबे ।

सरलता और सहजता की प्रतिमूर्ति हैं समाजसेवी रविशंकर पाठक एवं वाल्मीकिनगर लोकसभा के सांसद सतीश चंद्र दुबे ।               बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा(24जून2018):-बगहा नगर के नैतिक जागरण मंच के सचिव व प्रधानाचार्य निप्पू कुमार पाठक ने कहा कि सच कहा  जाए तो सोना इसलिए श्रेष्ठ माना जाता है कि उसमें कभी जंग नहीं लगता अर्थात वह अपने  अस्तित्व को कभी नहीं खोता ।यानी  लोहे की तरह उस पर अकड़ की जंग नहीं लगती ।इसीलिए जो मनुष्य अपने पद और धन के अहंकार में अपनी सरलता ,मधुरता को अहंकार की बलिवेदी पर नहीं चढ़ाता है। एक खुशबूदार पुष्प की भांति अपना पराग दूसरों के लिए लुटाता है। जिसके कारण मधुमक्खियों की उस पर भीड लगी रहती है। ठीक उसी प्रकार एक सच्चा सामाजिक विद्वान धनवान व्यक्ति सभी व्यक्तियों के लिए पद धर्म धन का अहंकार त्यागकर कर  इतना सरल और सहज बन जाता है  कि लोग उसके इर्द-गिर्द कुछ पाने की लालसा से जुटे रहते हैं। यही स्वभाव मैंने कल श्री कपिल देव मिश्र जी के घर पर आयोजित शादी समारोह में रविशंकर पाठक और वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चंद्र दुबे के हावभाव में देखा ।यह दोनों व्यक्तित

बगहा वासियों के लिए बहुत बडी खुशखबरी।

बगहा वासियों के लिए बहुत बडी खुशखबरी। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा(24जून2018)बगहा नगर परिषद को  गंदी शहर से मुक्ति मिली। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अनुसार बगहा नगर परिषद को टॉप टेन में मिला जगह पूरे बिहार में10वां स्थान प्राप्त किया ,2017 में राज्य सर्वेक्षण में सबसे गंदे स्थान माना गया था 2018 में बिहार में नगर परिषद 10वाँ स्थान प्राप्त किया। इसमें सभापति ज़रीना खातून ने बताया कि मेरे एक वर्ष का कार्यकाल का मेहनत रंग लायी और बगहा को बिहार में अच्छे शहर का पहचान बना,इस के लिए उन्हों ने बगहा नगर परिषद के सभी वाड पार्षद के बढ़ चढ़ का हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद दिया। तथा साथ ही साथ इस अभियान में सहयोग बगहा वासियों के साथ साथ बगहा अनुमंडल पदाधिकारी घनश्याम मीणा मे भी बगहा शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए उन्होंने भी बहुत मदद किए  साथ मे हमारे मीडिया कर्मी लोग को भी बहुत बहुत धन्यवाद दी

बगहा नगर स्थित टाउन हॉल में मातृशक्ति महासम्मेलन एवं महिला सम्मान समारोह का किया गया

बगहा नगर स्थित टाउन हॉल में मातृशक्ति महासम्मेलन एवं महिला सम्मान समारोह का किया गया आयोजन। बगहा दिवाकर कुमार   मातृशक्ति महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह धर्म जागरण समन्वय द्वारा आयोजित किया गया। बगहा(23जून2018):- बगहा नगर स्थित मातृशक्ति महासम्मेलन एवं महिला सम्मान समारोह टाउन हॉल बगहा 2 में आयोजक धर्म जागरण समन्वय द्वारा किया गया।कार्यक्रम की आयोजिका दुर्गावाहिनीं की संयोजिका व महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सुषमा सिंह की ।मुख्य अतिथि  पत्रकार,आकाशवाणी में बतौर समाचार वाचिका एवं संपादिका, बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अल्का सिंह रही।विशिष्ट अतिथि  भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी,वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चंद दुबे ,बगहा विधायक राघव शरण पांडेय रहे।मातृशक्ति महा सम्मेलन एवं महिला सम्मान समारोह का शुभारंभ सांसद सतीश चंद्र दुबे,चीफ गेस्ट अल्का सिंह,विधायक राघवशरण पांडेय, डॉ०, रविकेश मिश्रा,समाजसेवी आनन्द सिंह,संयोजिका सुषमा सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनु देवी,धर्म जागरण प्रचारक स्वामी रविदास जी,विश्व हिंदू परिषद मंत्री प्रिंस पाठक ,बीजेपी विस्तारक अनिल मिश्रा,महिला मोर्च

भाजपा नगर मंडल द्वारा ग्रामीणो के संग सुनी "मन की बात"

भाजपा नगर मंडल द्वारा ग्रामीणो के संग सुनी "मन की बात" बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा(24जून2018):-बगहा नगर स्थित वार्ड नं० 18 में भाजपा नगर मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम "मन की बात" सुनी गयी। मन की बात कार्यक्रम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,अल्का सिंह की अध्यक्षता में सुनी गयी।वही अल्का सिंह ने कही की देश तो बदल रहा लेकिन ये पूरी तरह से तब बदलेगा जब हम अपने आप को बदलेंगे तब अपनी समस्या को सकरात्मक सोच रखते हुए अपनी सोच को मिल बैठकर छोटे- छोटे समूहों में सुलझाएंगे।लगभग तीन सौ लोगों ने "मन कि बात" को सुना और अपने मन की बात भी कही। इस अवसर पर महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष  सुषमा सिंह, शास्त्रीनगर, बगहा पंचायत भवन में ग्रामीणो के साथ सुनते हुये क्षेत्रिय विस्तारक अनिल मिश्रा,बगहा विधायक राघव शरण पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह,सतीश वर्मा,आईटी जिला संयोजक सोमेश पाण्डेय,नगर उपाध्यक्ष राहुल सिंह,नगर उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी कामेश्वर तिवारी,प्रिंस पाठक  समाजसेवी आनन्द सिंह सहित भाजपा के सम्मानित कार्यकर्त्ता बंधु सहित सैकड़ों की

जीवन=(जीव+वन=जीवन)अर्थात जीव, वन पर ही आश्रित है।वन के बिना जीव की कल्पना असंभव है।

बगहा:- जीवन=(जीव+वन=जीवन)अर्थात जीव, वन पर ही आश्रित है।वन के बिना जीव की कल्पना असंभव है।             बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार  बगहा नगर के नैतिक जागरण मंच के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने वृक्षारोपण  के दौरान कहा कि भगवान की असीम कृपा व प्रेरणा से  आज आज गंगा दशहरा  एवं निर्जला एकादशी व्रत निर्जला एकादशी  व्रत के नहाए खाए के पुनीत पावन अवसर पर जब लोग पवित्र पावनी गंगा नदी में स्नान कर दान-पुण्य करते हैं।  जग संवारने वह वृक्षो रक्षति रक्षिता की भावना से  मन में प्रकृति को संवारने के प्रति भाव जाग उठा ।  क्योंकि  जैसा कि शास्त्र बताता है कि एक वृक्ष 10 पुत्र समान हैं। इसी को ध्यान में रखकर आज के शुभ अवसर पर के  वृक्ष  लगाये गये ।  मैं नैतिक जागरण मंच के तरफ से आप सभी से निवेदन करता हूं कि कल दिनांक 24 जून 2018को शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी व्रत है। जिसे करने से बहुत लाभ मिलता है शास्त्रों में निर्जला एकादशी व्रत का अनेकानेक लाभ बताए गए हैं। इसी संदर्भ में आप सभी से निवेदन है कि यदि आप निर्जला एकादशी व्रत कर पाए तो करें। अन्यथा इस अवसर पर वृक्ष लगाकर प्रकृति को सवारने

नगर परिषद बगहा के अंतर्गत वार्ड सं:13 में सभापति प्रतिनिधि व उपसभापति द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया

बगहा:- नगर परिषद बगहा के अंतर्गत वार्ड सं:13 में सभापति प्रतिनिधि व उपसभापति द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया  दिवाकर कुमार बगहा(23जून2018):-नगर परिषद बगहा के अंतर्गत वार्ड सं:13 में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।वार्ड सं:13 में सच्चिदानंद पांडेय के घर से विपल राम के घर तक ही सड़क निर्माण कार्य(12,15,396 /)बारह लाख पन्द्रह हजार तीन सौ छानवें रुपये की लागत से बनने वाला पीसीसी सड़क का शिलान्यास सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम व उप सभापति जितेंद्र राव के द्वारा किया गया।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़कर शिलान्यास करने के बाद  प्रतिनिधिको माल्यार्पण कर सभी मे प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर सशक्त स्थाई समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद जुगनू आलम,वार्ड पार्षद मोहम्मद इमरान,उमेश गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुमन कुमार यादव,अशोक पटेल,मनोज शाही, सुमन कुमार यादव गणमान्य सहित स्थानीय जनता भी मौजूद रहे।

बगहा:- बगहा दो प्रखंड स्थित टाउन हॉल में भाजपा नगर मंडल द्वारा बलिदान दिवस मनाया गया ।

बगहा:- बगहा दो प्रखंड स्थित टाउन हॉल में भाजपा नगर मंडल द्वारा  बलिदान दिवस मनाया गया । बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार बगहा(23जून2018):-बगहा दो प्रखंड स्थित टाउन हॉल में भाजपा नगर मंडल द्वारा डॉ०श्यामा प्रसाद मुखर्जी  का बलिदान दिवस  मनाया गया।बलिदान दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी,सांसद सतीश चंद्र दुबे,महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सुषमा सिंह,बगहा विधायक राघव शरण पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलका सिंह,क्षेत्रीय संगठन विस्तारक अनिल मिश्रा,जिला महामन्त्री अचिन्त्य कुमार,जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही डॉ० श्यामा प्रसाद की फ़ोटो पर माल्यार्पण किया गया। मंच का संचालन निवेदिता मिश्रा व प्रिंस पाठक ने किया।वही बगहा विधायक श्री पांडेय ने बताया कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी नवभारत के निर्माताओं में से एक महत्त्वपूर्ण स्तम्भ हैं। जिस प्रकार हैदराबाद को भारत में विलय करने का श्रेय सरदार पटेल को जाता है, ठीक उसी प्रकार बंगाल, पंजाब और कश्मीर के अधिकांश भागों को भारत का अभिन्न अंग बनाये रखने की सफलता प्राप्ति में डॉ. मुखर्जी के योगद

बगहा:-वाल्मीकिनगर सांसद महासम्पर्क अभियान के तहत अपने क्षेत्र का किया दौरा।

बगहा:-वाल्मीकिनगर सांसद  महासम्पर्क अभियान के तहत अपने क्षेत्र का किया दौरा। बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपनी जनता की समस्याओं को सुनी:सांसद बगहा प.च:-वाल्मीकिनगर सांसद  महासम्पर्क अभियान के तहत क्षेत्र भ्रमण के दौरान गौनाहा प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम माधोपुर, अमोलवा, रूपवलिया, सेमरी, डुमरी ,तथा  सिठ्ठी , बखरी, मंडीहा, सरफरवा इत्यादि गांवों के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से मिलकर वाल्मीकिनगर लोकसभा के सांसद सतीश चंद्र दुबे  ने अपनी जनता की समस्याओं को सुना, इसी क्रम में ग्रामीणों के द्वारा सेमरी-डुमरी से पिपरिया जानेवाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत निर्मित हुए पथ में ग्राम हरपुर के पास हड़बोड़ा नदी पे पुल निर्माण कार्य कराने की तथा सिठ्ठी में कटहरा नदी पे पुल निर्माण कराने की माँग की गई जिसे माननीय सांसद महोदय ने सहर्ष स्वीकार करते हुए अतिशीघ्र उक्त कार्य को कराने की बात कही.. मौके पे माननीय सांसद सतीश चंद्र दुबे के साथ, गौनाहा पूर्वी मंडल के मंडल अध्यक्ष  सच्चिदानंद चौबे, गौनाहा पश्चिमी मंडल के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार,गौनाहा प्रखण्ड के भूतपूर्व उप-

नौरंगिया:-जीविका बगहा 2 द्वारा सत्रहवें बकरी बाजार का किया आयोजन

नौरंगिया:-जीविका बगहा 2 द्वारा सत्रहवें बकरी बाजार का किया  आयोजन बगहा दिवाकर कुमार जीविका बकरी उत्पादक समूह के कुल 62 आदिवासी परिवारों को कुल 186 बकरी व 2 बकरा दिया गया बगहा/नौरंगिया(22जून2018):-जीविका बगहा-2 द्वारा नौरंगिया दरदरी पंचायत के बेरई  गाँव में सोलहवे एवं संतपुर सोहरिया पंचायत के सोहारिया गाँव में सत्रहवें बकरी बाजार  का आयोजन किया गया, जिसमे क्रमशः लक्ष्मी और चाँद जीविका बकरी उत्पादक समूह के कुल 62 आदिवासी परिवारों को कुल 186 बकरी और 2 बकरा दिया गया।बकरी कायस्था गोट फार्म से श्री चंदन कुमार के द्वारा उपलब्ध कराया गया। सभी बकरियों को डॉक्टरों की सम्पूर्ण जांच के बाद महिलाओं को दिया गया। गांव में प्राथमिक उपचार हेतु पशुसखी को दवा उपलब्ध कराई गई।क्षेत्रीय समन्वयक ब्रजेश कुमार द्वारा बताया गया कि इस योजना के माध्यम से जो बकरी उपलब्ध कराई जा रही है, उसे बेचना नही है और इन्ही के माध्यम से बकरियों की संख्या तथा आमदनी को बढ़ाना है।एक सदस्य को तीन बकरी प्रदान की जा रही है, इसकी देखरेख हेतु पशुसखी बहाल की गई है. शराबबंदी के बाद सदस्यों को उनकी आजीविका बढ़ने हेतु बकरी पालन को ब

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में योग शिविर हुआ आयोजित

रिपोर्ट-मिंटू सिंह नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में  योग शिविर हुआ आयोजित उन्नाव। नेहरू युवा केंद्र उन्नाव के तत्वाधान में  विकास खंड सफीपुर के महात्मा गांधी  इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद एवं योग शिविर का आयोजन किया गय। मुख्य अतिथि के रूप में राज्य प्रशिक्षक नेहरू युवा केंद्र   सुरेंद्र सिंह ने कहा कि युवा शिक्षा, स्वास्थ्य सफाई ,पर्यावरण, स्वच्छता नशा मुक्ति, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम,  ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वावलंबन के विषय में  युवाओं से चर्चा की । उप प्रधानाचार्य नेम सिंह यादव ने    कहा कि योग करके  हम निरोगी रह सकते हैं।पतंजलि   योग पीठ हरिद्वार से आये योग प्रचारक राम सनेही ने सभी को ताड़ासन ,अनुलोम विलोम आसन व प्राणायाम का विधिवत अभ्यास कराया।पूर्व राष्ट्रीय स्वयं सेवक भरत कुमार व बिछिया ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक सूर्य कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम में युवा मण्डल ,रोवर रेंजर ,एन सी सी के कैडेट्स के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

रेलवे कर्मचारियों का नया स्वास्थ्य कार्ड:

रिपोर्ट - अंकिता पाल रेलवे कर्मचारियों का नया स्वास्थ्य कार्ड:        नई दिल्ली:                                 रेलवे कर्मचारियों का स्वास्थ्य कार्ड राशन कार्ड जैसा भारी भरकम दिखता था पर अब रेलवे ने फैसला लिया है कि कमर्चारियों को कार्ड रखने में दिक्कत होती थी इसलिए कार्ड को क्रेडिट डेबिट कार्ड जैसा छोटा एटीएम का रूप दिया जायेगा इस कार्ड में सभी जगह के नम्बर अंकित होंगे और साथ ही साथ एक गहरे लाल रंग की पट्टी होगी और यह आश्रितों को भी चिकित्सा पहचान पत्र मिलेगा।              

हाइपरलूप से बचेगे 4 घण्टे।।

अंकिता पाल(कानपुर विश्वविद्यालय) हाइपरलूप से बचेगे 4 घण्टे।।                मुंबई:                                         महराष्ट्र  के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णःविस यह ब्यौरा लेने के लिए अमेरिका के नवेदा गए और साथ ही भारत के प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने  भी समझौता किया ।।                       हाइपरलूप वन एक अमेरिकी कंपनी है जिसके अधिकारी रॉब लॉयड है जिनसे मिलकर सभी अध्ययन किया और जल्दी ही इंजीनियर एक टीम पुण भेजी गई । यह हाइपरलूप महाराष्ट्र सरकार मुंबई से पुणे के बीच शहरो की बीच दूरी कम करके समय बचाया जा सकता है इसमें पहले 4 घण्टे लगते थे पर अब 25 मिनट लगेगा ।              हाइपरलूप एक ट्रेन की चुम्बकीय शक्ति है जिसमें खम्बो के ऊपर अल्वेटेड पारदर्शी ट्यूब लगाया जाता है जो बुलेट की तरह लंबी शक्ल का होता है।।                                            

मौलिक अधिकार के अहम फैसले।

अंकिता पाल कानपुर (   विश्व विद्यालय ) मौलिक अधिकार के अहम फैसले।                2017 मे मौलिक अधिकारों को नई सोच मिली जिसमें जिसमे निजता का अधिकार पर आधार को एक मात्र पहचान बना कर एक जरुरी और कंपल्सरी योजना बनाई जिसमें 9 जॉज ने कहा कि यह हमारा मौलिक अधिकार है जिसका उलघ्न नही किया जा सकता हैं  आधार को निजता के अधिकार की चुनौती दी गई है याचिको का कहना है कि आधार के लिए लिया जाने वाला फिंगर प्रिंट निजता का उलघ्न करती है और अब संविधान अगले माह सुनवाई कर फैसला दे गे।।         शिक्षा                                     शिक्षा का अधिकार।                     2017 में मौलिक के अधिकार में शिक्षा का अधिकार व शिक्षा को दोष रहित होना चाहिए यह पहली याचिका उत्तर प्रदेश ने की जिसके सुधार के लिए 1.74  लाख शिक्षा मित्रों को नियमित किया गया और साथ मे बीएड के साथ अन्याय 21(ऐ) के अनुसार शिक्षा का अधिकार है ।                                                3 तलाक।                                         3 तालक तो 2017 का बहुत बड़ा मुद्दा रहा 3 तालक से परेशान मुस्लिम महिलाओं ने  अपने हक के

जाने माने प्रसिद्ध शख्स से रूबरू

अंकिता पाल (कानपुर विश्व विद्यालय) जाने माने प्रसिद्ध शख्स से रूबरू                                            अनुष्का का वायरल वीडियो:स्वच्छता अभियान।                  मुंबई।                             अनुष्का शर्मा सफर करने के दौरान उनके पति विराट कोहली ने बनाया वीडियो जिस वीडियो मे एक व्यक्ति को प्लास्टिक की बोतल रोड में फेंकने से अनुष्का ने तेज़ से बोला यह आप  सड़क पर कूड़ा क्यों फेक रहे हैं आप इस तरह सड़क में प्लास्टिक नहीं फेक सकते है आप डस्टबीन में भी फेक सकते है 17 सेंकड के वीडियो ने 13 लाख से ज्यादा लोगो ने देखा तभी उस शख्स ने भी अपने फेसबुक पोस्ट में अपनी प्रतिक्रिया दिखाई और कहा वह अपनी लापरवाही के लिये माफी मांगता है अरहान सिंह ने साथ ही कहा अभिनेत्री को अपनी तहजीब दिखानी चाहिए थी अनुष्का आम आदमी की तरह चीख रही थी जो एक मामूली सा प्लास्टिक का टुकड़ा  था जो ग़लती से बाहर आ गया था ।        क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धौनी को महंगा पड़ा लोन।।                        रांची:                                        महेंद्र सिंह धौनी के दो फ्लैट हो सकते है नीलाम जिससे धौन

भात मांगते मांगते मर गयी संतोषी

  रिपोर्ट- अंकिता पाल भात मांगते मांगते मर गयी संतोषी झारखण्ड- झारखंड के सिमडेगा जिले के करीमती गांव में 9 महीने पहले 14 साल की संतोषी की भूख से मौत हो गई थी। जिसके बाद हरकत में आई सरकार ने उसके घर में राशन सुविधा को सुनिश्चित करवाया। जबकि पहले आधार से राशन कार्ड लिंक ना होने के कारण राशन दुकानदार ने उसके परिवार को राशन देने से मना कर दिया। लेकिन अब 9 महीने में उसके घर का माहौल काफी बदल गया है।  संतोषी की बड़ी बहन जानकी देवी अब साप्ताहिक बाजार से सब्जी लाती हैं। वहीं उसकी छोटी बहन चंदो का कहना है, 'पहले हम रोजाना नहीं खाते थे लेकिन अब हम रोजाना कुछ जरूर खाते हैं। कभी तो दाल भी। संतोषी के घर में खाना अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है। मिट्टी से बने अब उसके घर में एक दरवाजा है जिसमें टीन की शीट लगी हुई है। अब उसके घर में एलपीजी कनेक्शन के साथ ही घर के बगल में शौचालय बना हुआ है। हालांकि पानी अब भी बाहर से ही लाना पड़ता है। राशन डीलर को अब उनके गांव के पास स्थापित कर दिया गया है। वहीं अभी भी सरकार इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है कि संतोषी की मौत भूख से हुई है

सिखों के पाँचवे गुरु का बलिदान दिवस मनाया गया

रिपोर्ट-,मिंटू सिंह सिखों के पाँचवे गुरु का बलिदान   दिवस मनाया गया                                               उन्नाव।      गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा व गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल के संयुक्त तत्वाधान में शहीदों के सरताज पांचवें गुरु, गुरु अर्जुन देव  का बलिदान दिवस हाकिम टोला स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सभा,उन्नाव में बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाया गया |    प्रात: काल से ही गुरुद्वारा साहिब के बाहर छबील लगाने के साथ-साथ गुरु ग्रन्थ साहिब का पाठ, शबदकीर्तन व कथा विचार के द्वारा गुरु जी के चरित्र व आदर्शों पर प्रकाश डाला गया । कथावाचक ज्ञानी अमर सिंह ने गुरु  की सत्य के प्रति निष्ठा व जीवन मूल्यों को उपस्थित संगत के समक्ष प्रस्तुत किया । हजूरी रागी भाई महिंदर सिंह ने " तेरा किया मीठा लागे,हरिनाम पदारथ नानक मांगे" व "जपयो जिन अर्जुन देव गुरु, फिर संकट जोन गरभ न आयो" शबद गायन कर संगत को निहाल किया । गुरु सिंह सभा के प्रधान गुरबीर सिंह ने सभी आये अतिथियों का धन्यवाद किया । सभा समापन के बाद उपस्थित समूह संगत ने गुरु का लंगर ग्रहण किया । लंगर व छबी

शि‍क्षा और स्वास्थ से कब तक दूरियां

शि‍क्षा और स्वास्थ से कब तक दूरियां ( हेमेन्द्र क्षीरसागर , लेखक व‍ विचारक )   रो टी-कपडा-मकान जीवन के अनिवार्य तत्व थे ,   दौर में दवाई-पढाई-कमाई-आवाजाई और वाई-फाई जुड गए हैं । क्या इनके बिना अब जीवन की कल्पना की जा सकती हैं , कदाचित नहीं ! हम बात करें शि‍ क्षा और स्वास्थ्य की तो वह दयानतहारी बनी हुई हैं , उसमें सुधार की और अधि‍क गुजांईश है। गौरतलब संविधान में शि‍क्षा और स्वास्थ्य मौलिक अधिकारों में शामिल हैं लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ये दोनों ही मौलिक आवश्यकताऐं अभी भी आम आदमी से दूर ही हुए है। यह दूरियां कब तक बनी रहेंगी यह यक्ष प्रश्न झंझकोरता है। हालातों में एक गरीब बेहतर इलाज और अच्छी तालीम के लिए तरसता है। आखिर! यह व्यथा इन्हें कब तक झेलनी पडेगी नामूलम है। खोजबीन में मुख्य वजह शि‍क्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की बार-बार बदलती नीतियां , भ्रष्टाचार और जिम्मेवारों की गैरजवाबदेही सामने आती हैं। कारणवश शि‍क्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निजी संस्थानों न तमाम लूट खसोट के बावजूद अपनी जडें जमा ली हैं। अब तो सरकार , सरकारी स्कूलों को भी निजी हाथों में सौपने की तैयारी