सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

1

2
हाल की पोस्ट

अनियंत्रित बोलेरो ने कई को मारी टक्कर एक की मौत *

* अनियंत्रित बोलेरो ने कई को मारी टक्कर एक की मौत * *ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद इस्माइल* घोसी(मऊ) स्थानीय नगर में एक अनियंत्रित बोलेरो ने कई स्थानों पर दुर्घटना करते हुए कई लोगो को घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे मऊ की तरफ से आ रही बोलेरो UP 81AA 5322 ने मझवारा मोड़ पर अमीर हमज़ा पुत्र शकील अहमद उम्र 22 वर्ष निवासी करीमुद्दीनपुर को टक्कर मार कर घायल कर दिया। इसके उपरांत यहिया मार्किट के पास कोपागंज थाना क्षेत्र के मसिना निवासी हामिद पुत्र सरफुदिन उम्र 28 वर्ष को भी टक्कर मार कर घायल कर दिया।इसी क्रम में धरौली मोड़ के पास जमालापुर निवासी काशी पुत्र रामधारी 28 वर्ष को भी टक्कर मारते हुए एक पेड़ से जा टकराई।जिसमें गाड़ी चालक नितीश सिंह पुत्र प्रभुनाथ निवासी मादी सिपाह उम्र लगभग 20 वर्ष भी गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक ब्रम्हादिन पाण्डेय मय हमराहियों सहित मौके पर पहुच घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी भेजवाया।  शुक्रवार की शाम हुई दुर्घटना में घायल जमालापुर निवासी काशी पुत्र रामधारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी से

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे

नशे की गिरफ्त में युवा, जगह-जगह स्लोचन व व्हाइटनर का नशा करते मिलते बच्चे रिपोर्ट-अमित मिश्रा झाँसी। यह है डिजीटल इंडिया, जहां नशे के सौदागर भारत की युवा पीढ़ी को गर्त में धकेल रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों ने तो नशे के लिए नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। इनमें साइकिल के पंक्चर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला सिल्यूचन व गलत लिखे को हटाने में इस्तेमाल होने वाला व्हाइटनर भी शामिल है। यह नशा उन लोगों में ज्यादा प्रचलित है, जिन्हें नशा तो करना है, मगर उनके पास पैसे नहीं होते हैं। इनमें घर से भागे नौनिहाल विशेष रूप से शामिल हैं। रात का समय हो या फिर दिन का समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य चौराहों पर इस घातक नशे की गिरफ्त में पूरी तरह आ चुके ये नौनिहाल अस्त-व्यस्त हालत में मिल जाएंगे। बीस से 30 रुपए में मिल जाता है एक ट्यूब दिन भर किसी होटल, ढाबे पर काम करने अथवा भीख मांग कर जो पैसा कमाते हैं, उस पैसे से ये किशोर सिल्यूचन व व्हाइटनर का ट्यूब खरीद लेते हैं और कपड़े में उस टयूब को लगाकर मुंह व नाक से उसे सूंघते हैं। इससे नशा हो जाता है। यह टयूब उन्हें कहीं भी महज 20 से 30 रूपए में आसानी स

चलती चेवरोलेट एन्जॉय कार में लगी भयंकर आग, इस गाडी से तीनों मां-बेटे को लोगों ने शीशा तोड़ कर सुरक्षित निकाला।

चलती चेवरोलेट एन्जॉय कार में लगी भयंकर आग, इस गाडी से तीनों मां-बेटे को लोगों ने शीशा तोड़ कर सुरक्षित निकाला। फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बृहस्पतिवार देर सांय बाईपास रोड स्थित सेक्टर -8  मोड़ के पास एक चलती  चेवरोलेट एन्जॉय कार में अचानक भयंकर आग लग गई। जलते हुए कार में कुल तीन लोग सवार थे जिसे वक़्त रहते हुए राहगीरों ने तीनों लोगों को कार का शीशा तोड़ कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जब तक मौके पर फायर बिग्रेड की गाडी मौके पहुंची तब तक आग पूरी गाडी को अपने चपेट में ले चुकी थी। चश्मदीद मनोज कुमार की माने तो वह वीरवार की देर सांय करीब साढ़े सात बजे बाईपास रोड ,सेक्टर -8 के पास से रहे थे, उस दौरान उन्होनें देखा कि एक चलती कार में आग लगी हुई हैं, उस वक़्त उस कार में  एक महिला व दो लड़के मौजूद थे। गाडी में लगी आग को देख कर वहां से गुजर रहे लोगों ने वक़्त रहते हुए कार का शीशा तोड़ कर तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकला। इसके बाद आग धीरे धीरे पूरी कार को अपने चपेट में ले लिया व आग भयंकर रूप ले लिया और आग  की लपटें भी काफी निकलने लगी, जिस कार में आग लगी थी  उसे आप धु धु कर जलती ह

हुड्डा सर्वे अधिकारी ने किया आशियाना फ्लैट का दौरा

हुड्डा सर्वे अधिकारी ने किया आशियाना फ्लैट का दौरा  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:हुड्डा सर्वे अधिकारी धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में उनके विभाग के अधिकारियों ने सेक्टर 56,56 ए में बनाए गए आशियाना फ्लैटों का निरीक्षण किया | इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे फ्लैटों में पेयजल सप्लाई,बिजली,सिवरेज व्यवस्था सहित तमाम कार्यों को सुचारू रूप से पूरा कार्य करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फ्लैटों में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस दौरान उनके साथ हुड्डा एस्टेट ऑफिसर अमरदीप जैन,कार्यकारी अभियंता प्रवीण कुमार ,कार्यकारी अभियंता गौड़,सब डिविजनल अभियंता धर्मवीर सिंह,सब डिविजनल अभियंता महेंद्र पाल सिंह सहित विभिन्न टेक्निकल अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। गौरतलब है कि सरकार ने बाईपास रोड़ सेक्टर-17,18,29 आदि झुग्गी में रहने वाले लगभग 1500 गरीब परिवारों को सेक्टर 56,56 ए में आशियाना फ्लैट अलॉट किए कर दिए गए हैं। इन फ्लैटों में लगभग 100 गरीब परिवारों ने रहना बसना शुरू कर दिये है। लगभग-100 परिवार अपने फ्लैटों क

छात्रों के कैरियर को लेकर दिए टिप्स

छात्रों के कैरियर को लेकर दिए टिप्स रिपोर्ट-सुल्तान आब्दी बरुआसागर-छात्र एवं छात्राओं के कैरियर के डेवलोपमेन्ट हेतु आई टी एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ग्वालियर से आये एक्सपर्ट अमित जैन एवं नरेंद्र वर्मा ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्रदान की।स्थानीय जी  पी नायक गर्ल्स इण्टर कॉलेज में छात्राओं को बताया कि 10th एवं 12th के पश्चात किस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है।मैथ एवं साइंस वाले छात्र एवं छात्रों के लिए इंजीनियरिंग फील्ड को सेलेक्ट करना बहुत ही लाभप्रद होता है उसके पश्चात इंजीनियरिंग की ब्रान्च एवं कॉलेज को चुनते समय छात्र एवं छात्राओं को यह जानना अति आबश्यक होता है कि कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्टर,फैकल्टी,सुविधाए प्लेसमेंट उच्चस्तर का है कि नही साथ ही उसको सही व्यक्ति से जानकारी प्राप्त कर अपनी फील्ड का चुनाव करना चाहिए इसके अलावा एक्सपर्ट ने यह भी बताया कि प्रदेश एवं केंद्र सरकारे तकनीकी शिक्षा हेतु किस तरीके से आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को सहायता प्रदान करती है।एक्सपर्ट  ने आई टी एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ग्वालियर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान

विश्वगुरू की गरिमा भारत के वैज्ञानिक की देन अभिजीत सिंह"

बिठूर में तीन दिवसीय विज्ञान मेले का शुभारम्भ            विश्वगुरू की गरिमा भारत के वैज्ञानिक की देन अभिजीत सिंह" सूर्या न्यूज कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट कानपुर l इंडियन साइंस कम्युनिकेशन सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार के सहयोग से बिठूर स्थित राम जानकी इंटर कॉलेज मैं तीन दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेले का परंपरागत तरीके से सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने शुभ आरंभ कर दिया l मेले के प्रथम दिन आयोजित हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय की कक्षा 12 की छात्राओं ने सरस्वती वंदना जय जय हे वीणा वादिनी  प्रस्तुत किया जिसमें प्रियल शर्मा कुसुम पाल दीपिका यादव स्नेहा शर्मा साक्षी मौर्य ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया स्वागत गीत स्वागत है सम्मान तुम्हारा को आकांक्षा अवस्थी मानसी कोमल अंजली शिवांगी एवं आस्था ने सुर वध तरीके से प्रस्तुत किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि बिठूर वीरों की धरती है बिठूर का भारत के इतिहास में एक विशेष स्थान है मैं

कोचिंग सेंटरो के बाहर रहता है मजनुओं का जमावाडा

कोचिंग सेंटरो के बाहर रहता है मजनुओं का जमावाडा झाँसी: विद्यालयों में अध्ययन न करने के अभाव में छात्र-छात्रायें कोचिंग सेंटरो का सहारा ले रहे हैं, परंतु  कोचिंग सेंटरों पर पढऩे वालों के अलावा मजनुओं की संख्या अधिक रहती है जिसकी वजह से आए दिन कोई न कोई घटना घटित होती है इसको लेकर एंटी रोमियो स्क्वायड, कोबरा और 100 डायल आंखे मूंदे हुए है जबकि यह एक गंभीर समस्या है। झांसी के स्टेशन रोड, इलाहाबाद बैंक चौराहा से सदर रोड, आतियातालाब, पचकुईंयां, 48 चैम्बर के नजदीक, आर्य कन्या इं.कालेज के अलावा कई जगहों पर कोचिंग सेंटर खुले हुए हैं जहां छात्र-छात्राओं का जमावाड़ा लगा रहता है इनको परेशान करने के लिए आपराधिक तत्व और मजनू मंडमडाराते रहते है जैसे उनका साम्राज्य स्थापित हो गया हो इतना हीं नही तीव्र गति से चार व दोपहिया वाहन तेज गति से आते है और कभी कभी गति असंतुलित होने की वजह से मुंह हाथ तोड़ बैठते है। यह शहर की एक प्रमुख समस्या बनती जा रही है। चूंकि अधिकांश कोचिंग सेंटरों के बाहर वाहन खडे करने की जगह नहीं है और वो वाहनो को सडको पर लगवा देते है और जब कोचिंग क्लास छूटती है तो पूरा कुंभ का

कदौरा क्षेत्र माध्यमिक विद्यालय में छात्र बच्चों से मजदूरी कार्य करवाये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश एस डीएम से शिकायत*

*लालता प्रसाद सलौनिया कदौरा क्षेत्र माध्यमिक विद्यालय में छात्र बच्चों से मजदूरी कार्य करवाये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश एस डीएम से शिकायत* *मजदूरी कार्य के दौरान खेल में छात्रा का हाथ टूटने पर ले जाया गया अस्पताल* *बाल श्रम जैसे नियम कानून क्या सरकारी महकमे में लागू नही होते*     कदौरा/जालौन 25दिसम्बर।कदौरा विकाश खण्ड क्षेत्र में एक ऐसा सरकारी विद्यालय जहां हो रहे निर्माण कार्य मे मजदूरी स्कूली बच्चों से ही करवाया जा रहा है एक बच्ची का हाथ टूटने पर आक्रोशित परिजनों द्वारा उपजिलाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गयी। ज्ञातव्य हो कि विकाश खण्ड कदौरा क्षेत्र ग्राम कुआखेड़ा निवासी राजकुमार कुशवाहा द्वारा उपजिलाधिकारी को शिकायत कर बताया कि उक्त गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वर्तमान समय निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमे शिक्षको द्वारा छात्र बच्चो से गम्मा बालू का कार्य मजदूरी की तरह करवाया जा रहा है उक्त मजदूरी के दौरान शिकायत कर्ता की भतीजी रेशमा पुत्री हरिकांत कक्षा 6 का हाथ सोमवार को टूट गया जिसे शिक्षको द्वारा स्वास्थ्य केंद्र भी नही ले जाया गया।घर लौटी छात्रा

ग्लोबल फ्रेम ऑफ आर्ट द्वारा नेशनल लेवल पर अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया

ग्लोबल फ्रेम ऑफ आर्ट द्वारा नेशनल लेवल पर अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया  फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद ग्लोबल फ्रेम ऑफ आर्ट की ओर से फरीदाबाद में पहली बार नेशनल लेवल पर अवॉर्ड फंक्शन हुआ। अवॉर्ड फंक्शन में सम्मानित होने वाले अवॉर्डी वरिष्ठ समाजसेवी रवि कालरा, फिरे चंद नागर, मिसिज यूनाइटेड  अमीषा चौधरी, ज्योति रेसलर, विक्की भारद्वाज, सतेन्द्र यादव, हीरो भैया उदित, नारायण बैसला, ब्रह्म प्रकाश गोयल, कंचन लखानी, रजिया, पूनम सिनसिनवार, संजीव कुशवाहा, करमजीत कर्मा तथा विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर आजाद कौशिक, जयदेव पाराशर, डॉ इंद्रजीत गौतम, मनधीर मान, मनमोहन भड़ाना, संजीव अग्रवाल, एडवोकेट ओ.पी. शर्मा, केंद्र प्रकाश शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, कॉमेडियन राजीव मल्होत्रा, फिल्म एक्टर देव शर्मा, गुरुप्रीत सिंह, नागी गोल्डी, प्रदीप गुप्ता, ऊषा किरण शर्मा, पंकज सिंह, मानव शर्मा, प्रियंका भारद्वाज कक्कड़, संतोष यादव, सचिन तंवर, प्रवीन दत्त शर्मा आदि अतिथियों ने सभी आए हुए सभी अवॉर्डियों को सम्मानित किया। वहीं अवॉर्ड फंक्शन के आयोजक अरुण मिश्रा, अशोक डी स्टार, मनीष शर्मा, एडवोकेट

दिब्याग बच्चो के बीच अधिकारियो को अपना सा महसूस किया

दिब्याग बच्चो के बीच अधिकारियो को अपना सा महसूस किया सूर्या न्यूज के लिए कानपुर से मधुकर मोघे        कानपुर। राजकीय महाविद्यालय में स्थित सर्व शिक्षा अभियान  समेकित शिक्षा अ भियान के अन्तर्गत एक्सीलेटेड लर्निंग कैम्प कें मूक-बधिर और दृष्टि -बधिर दिव्यांग बच्चों के साथ बड़ी धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया । दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर उप जिलाधिकारी अकबरपुर आनंद कुमार सिंह , बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह , जिला क्रीड़ा अधिकारी  प्रदीप चौहान, नेक द्वार परिवार के  अनूप सचान, संदीप बंसल, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं विश्व रिकॉर्ड विजेता रजत गुप्ता, जिला समन्वयक श्रीमती अंजुला शुक्ला, अनुराग शुक्ला, संजय दीक्षित,आशुतोष सचान, देवा पाण्डे श्रीमती नीरू गुप्ता,  राजेश कुमार गुप्ता सहित सभी ने मिलाकर केक काटा और क्रिसमस को बड़ी घूम घाम से मनाया ।इस अवसर पर आनंद कुमार सिंह उप जिलाधिकारी अकबरपुर, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मती संगीता सिंह, नेक द्वार परिवार के अनूप सचान और ,सन्दीप बंसल, समाज सेवी देवा पाण्डे और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं विश्व रिकॉर्ड विजेता रजत गुप्ता के विशेष सहयो

भगवान हनुमान के मुद्दे पर स्वामी प्रसाद का अलग अंदाज, बताया पूज्य महापुरुष

भगवान हनुमान के मुद्दे पर स्वामी प्रसाद का अलग अंदाज, बताया पूज्य महापुरुष   रिपोर्ट-अमित मिश्रा झांसी। भाजपा नेताओं और मंत्रियों की भगवान हनुमान को लेकर बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। झांसी पहुंचे योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का भगवान हनुमान को लेकर अलग अंदाज नजर आया। उन्होंनंे नाम न लेते हुए उन्हें पूज्य एवं महापुरुष बता दिया है। उन्होंने कहा कि जो पूज्य है, महापुरुष है, जिसे सभी मानते हैं, उनकी कोई जाति नहीं होती है। उस व्यक्ति का कोई परिवार नहीं होता है। बल्कि ऐसे लोग सबके होते हैं। वहीं फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को लेकर कि उनकी सुरक्षा पुलिस बाद में करेगी जनता पहले करेगी। क्यों कि यह भगवान बुद्ध की धरती हैं। झांसी में कुशवाहा समाज का सम्मेलन हुआ है। जिसमें शामिल होने के लिए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या झांसी आए हुए थे। जहां उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात करते हुए भगवान हनुमान के सवाल का जबाब देते हुए कहा कि उनका मानना है कि जो भी पूज्य है, महापुरुष है वह सभी का होता है। उसकी न कोई जाति होती और न ही धर्म। इसलिए महापुरुषों पर कि

महिला दवा व्यवसायी को बीच सड़क पर बाइक सवारों ने मारी गोली, हालत गंभीर

महिला दवा व्यवसायी को बीच सड़क पर बाइक सवारों ने मारी गोली, हालत गंभीर रिपोर्ट-अमित मिश्रा झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के नजदीक बाइक सवारों ने स्कूटी सवार एक महिला को गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। घायल महिला दवा व्यवसाई बताई जा रही है। उसका अपने पार्टनरों से मुकद्मे को लेकर रंजिश चल रही थी। झांसी जिले के सीपरी बाजार थानान्तर्गत मिशन कम्पाउंड निवासी श्रीमती अनीता मिश्रा दवा व्यवसाई है। काफी समय पहले उसकी पंकज शर्मा नाम के युवक के साथ दवा के व्यापार में पार्टनरी थी। आरोप है कि पकंज शर्मा ने पार्टनरी के दौरान धोखाधड़ी की थी। जिसकी महिला ने शिकायत करते हुए मामला दर्ज कराया था। महिला के बेटे का कहना है कि उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। मुकद्मे में राजीनामा बनाने के लिए पंकज शर्मा महिला पर दवाब बना रहा था। राजीनामा करने से इंकार करने पर वह जान से मारने की धमकी दे रहा था। रोज की तरह देर शाम काली माई के मंदिर जाने की कहकर महिला अपनी स्कूटी

हत्या कर झाड़ी में फेंकी महिला व मासूम की लाश

हत्या कर झाड़ी में फेंकी महिला व मासू म की लाश  कौशाम्बी । कोखराज कोतवाली क्षेत्र के लाठपुर गांव में शवों के मिलने से सनसनी अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस कोखराज बेखौफ बदमाशों ने एक महिला व मासूम बच्चे की हत्या कर लाश कोखराज कोतवाली क्षेत्र में साठपुर गांव के समीप झाड़ी के बीच फेंक दी। मंगलवार सुबह शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। महिला का शरीर तेजाब से झुलसा हुआ था। अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।  कोखराज कोतवाली क्षेत्र के लाठपुर (चमरूपुर) गांव के लोग मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले तो देखा कि सड़क किनारे झाड़ियों के बीच एक करीब 28 वर्षीय महिला की लाश पड़ी थी। कुछ ही दूरी पर एक पांच साल के बच्चे का भी शव पड़ा था। लाशें पड़ी होने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। एसपी प्रदीप गुप्ता, एएसपी अशोक कुमार फील्ड यूनिट टीम तथा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने जांच की। तमाम कोशिशों के बाद भी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी। महिला की गर्दन और उसका सीना तेजाब से झुलसा

कर्नाटका सम्पर्क क्रांति व दूरंतो ग्वालियर में रुकेंगीं

कर्नाटका सम्पर्क क्रांति व दूरंतो ग्वालियर में रुकेंगीं     रिपोर्ट-अमित मिश्रा झांसी। रेल मंत्री पियूष गोयल द्वारा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मांग पर ग्वालियर को एक और सौगात प्रदान कर दी है। रेल मंत्री द्वारा केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर को लिखे पत्र में बताया गया है कि 12649/12650 हजरत निजामुददीन-यशवंतपुर कर्नाटका सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस व 12269/12270 हजरत निजामुददीन-चैन्नई दूरंतो एक्सप्रेस ग्वालियर स्टेशन पर रुकेगी। इन दोनों गाडिय़ों के ग्वालियर स्टेशन पर रुकने से यात्रियों को काफी लाभ होगा। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि उक्त दोनों गाडिय़ों का प्रयोगिक ठहराव 25 दिसम्बर से प्रदान किया गया है। इसके तहत ग्वालियर स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान तय कर दिया गया है। इसमें 12649 यशवंतपुर-निजामुद्दीन कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 04.09 बजे आकर 04.11 बजे रवाना होगी। 12650 निजामुद्दीन-यशवंतपुर कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 10.36 बजे आकर 10.38 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार 12269 चेन्नई-निजामुद्दीन दुरन्तो एक्सप्रेस 06.54 बजे आकर 06.56 बजे रवाना होगी। 12270 निजामुद्दीन-

उमा बोलीं- नसीरुद्दीन शाह शर्म करो, जिसका खा रहे उसी को कर रहे बदनाम

उमा बोलीं- नसीरुद्दीन शाह शर्म करो, जिसका खा रहे उसी को कर रहे बदनाम रिपोर्ट-अमित मिश्रा झांसी।जिस देश का खा रहे हो उसी देश में डरने की बात कहकर तौहीन की जा रही है। इससे ज्यादा शर्म करने और डूब मरने वाली कोई बात नहीं है। यह कहना है केन्द्रीय मंत्री उमा भारती का। जिन्होंने फिल्म अभिनेता  नसीरुद्दीन शाह  के उस बयान पर अपनी टिप्पणी देते हुए कहा कि उन्हें भारत में डर लगता है। झांसी-ललितपुर सांसद/केन्द्रीय मंत्री उमा भारती सड़क मार्ग होते हुए झांसी पहुंची। जहां उन्होंने फिल्म अभिनेता  नसीरुद्दीन शाह  द्वारा दिये गये ब्यान पर कहा कि हमारे देश में जान दांव पर लगाकर गऊ माता की रक्षा करने की परम्परा रही है। आज सबसे ज्यादा नक्सली हमले यदि कहीं हो रहे है तो वह अमेरिका जैसे देशों हो रहे हैं। जहां सिक्खों की पगड़ी देखकर उन पर हमले किये जाते हैं। वहां जिस नाम के साथ खान लगा होता हो वहां अमेरिका के कस्टम पर, हवाई अड्डे पर कपड़े उतारकर पूरी जांच होती है। चाहे फिर वह मंत्री हो या फिर अभिनेता। जिन्होंने यह बयान दिया है वह उनसे पूंछना चाहती है कि दुनिया में सबसे ज्यादा  अल्पसंख्यक के लिए सुरक्षित

जनता से किये वादों को याद दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी ने झांसी में निकाला पैदल मार्च

जनता से किये वादों को याद दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी ने झांसी में निकाला पैदल मार्च   रिपोर्ट-अमित मिश्रा झांसी। जनता से किये गये वादों को अभी तक उत्तर प्रदेश की योगी सरकार व केन्द्र की मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया है। जिस कारण वह जनता परेशान है। जनता की परेशानियों को देखते हुए आज झांसी में समाजवादी पार्टी ने पैदल रैली निकाली। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता झांसी के इलाईट चौराहे पर एकत्रित हुए है। जिसमें सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव, एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन समेत अन्य समाजवादी  पार्टी के कार्यकर्ता ने इलाइट चौराहे से पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में बताया गया कि केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने चुनावी मंच से बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया था। इसके अलावा उन्होंने किसानों की समस्याओं को दूर करना, अन्ना पशुओं की समस्या, फसल का उचित दाम, महंगाई जैसी समस्याओं को दूर करने का जनता से वादा किया था। लेकिन वह अभी तक

झांसी डीएम कार्यालय में मिट्टी का तेल डालकर बुर्जुग महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

झांसी डीएम कार्यालय में मिट्टी का तेल डालकर बुर्जुग महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास रिपोर्ट-अमित मिश्रा Dec 24 2018 झांसी। बुन्देलखंड के झांसी जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में एक बुर्जुग महिला ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इससे पहले महिला अपने मकसद में कामयाब होती उसे वहां लगे सुरक्षाकर्मियों ने बचा लिया। इसके बाद उक्त महिला का पकड़कर महिला थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया। महिला का आरोप है कि पांच साल से उसका बेटा गायब है। वह न्याय पाने के लिए अधिकारियों और थाने के चक्कर लगा रही है लेकिन उसकी मदद नहीं की गई। मजबूरन उसे यह कदम उठाना पड़ा। मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर थानान्तर्गत ग्राम दुमदुआ निवासी अजब कुवंर के बेटे अरविन्द कुमार का विवाह श्रीमती अराधना उर्फ लक्ष्मी के साथ हुआ था। महिला का आरोप है कि उसके बेटे की पत्नी का चरित्र व आचरण खराब था। जिस कारण पति से अक्सर होता था। 22 दिसम्बर 2013 को उसकी बहू ने अपने माता-पिता व कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया था। जिसकी शिकायत करते हुए उसने झांसी के रक्सा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज

अपराध मुक्त जनपद बनाने के लिए झांसी एसएसपी ने थानेदारों के कसे पेंच

अपराध मुक्त जनपद बनाने के लिए झांसी एसएसपी ने थानेदारों के कसे पेंच रिपोर्ट-अमित मिश्रा  Dec 24 2018 झांसी। अपने-अपने थाना क्षेत्र में फरार और वांछित अपराधियों को पकड़ा जाये। अपराधिक घटनाओं पर शीघ्र अकुंश लगाने का प्रयास किया। यदि ऐसा नहीं होगा तो कार्रवाही के लिए तैयार रहें। कुछ ऐसे ही निर्देश आज सख्त रुख अपनाते हुए झांसी एसएसपी ने अपराध समीक्षा बैठक में थानेदारों को दिये हैं। झांसी पुलिस लाइन में एसएसपी डॉ ओपी सिंह की अध्यक्षता में जनपद के थानेदारों की अपराध समीक्षा बैठक हुई। जिसमें सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। बैठक में एसएसपी ने थानेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सूचनाओं को गम्भीरता से लें। महिला सम्बधी शिकायतों को सुनकर गम्भीरता लें और निस्तारण करें। लम्बित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाये। इसके साथ थानों में रख-रखाव और साफ-सफाई बेहतर बनायें। रात्रि में पेट्रोलिंग व्यवस्था बढाई जाये। जिससे अपराध पर अकुंश लगाकर शासन के अनुरुप काम किया जाये। किसी भी सूचना को हल्के से नहीं लिया जाये। क्यों कि छोटी-छोटी वारदातें ही बड़ा रुप धारण कर लेती हैं

सांसद 'भोले' ने भेजा उप मुख्यमंत्री को पत्र

सांसद 'भोले' ने भेजा उप मुख्यमंत्री को पत्र  सूर्या न्यूज कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट कानपुर। कल ही की बात है बिठूर मे चल रहे गंगा महोत्सव के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्या से बिठूर विधायक अभिजीत सिंह साँगा ने बिठूर को अयोध्या से सीता वन गमन मार्ग जैसे ब्रहद प्रोजेक्ट से जोडा जाए हाला कि यह माँग मूलतः जायज थी। किन्तु मछुआरे प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजकएडवोकेट रमेश वर्मा ने अतीत मे बिठूर के लिए गए कुछ निर्णय या यू कहिये उठाई गयी मांग की परत को उजाड़ा और उसमे बिठूर मे स्थित ब्रह्मा वर्त घाट को हरि की पीढ़ी की तरह विकशित किये को इसकी गरिमा के अनुरूप समझा। फिलहाल अकबर पुर लोक सभा से निर्वाचित सांसद देवेन्द्र सिंह "भोल" जी ने मुख्य मंत्री ,उप मुख्यमंत्री को अपनी सोच को पत्र के माध्यम से प्रेषित किया देखना यह है कि इस पत्राचार का क्या निष्कर्ष निकलता है हाला कि पूर्व नगर विकाश मंत्री बहन प्रेमलता कटियार यहाँ तक साध्वी उमा भारती जो स्वयं को बिठूर के अति निकट बताती है ने भी कहा था कि ब्रह्मा की पीढ़ी बनायी जाए क्यो कि वाराणस के बाद

ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को लेकर विशेष पेंशन शिविर का हुआ आयोजन

ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को लेकर विशेष पेंशन शिविर का हुआ आयोजन December 24/2018 लखनऊ/सरोजनीनगर सोमवार को सरोजनी नगर विकास खंड के सैदपुर पुरही गांव मे स्थित सामुदायिक केंद्र में विशेष पेंशन योजना के तहत कैम्प लगाकर वृद्धा, विधवा,व दिव्यांग गरीब लाभार्थियों के पेंशन फार्म का आवेदन स्वीकार किया गया। कैम्प में मौजूद सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण गोपी कृष्ण पाठक ने बताया सरकार ने यह विशेष पेंशन योजना कैम्प गांव गांव चालू करा कर लोगों के आवेदन गांव में करने का आदेश दिया है, साथ ही ४ दिसम्बर से २८ दिसंबर तक चलने वाले इस शिविर कैम्प में जो लोग अभी तक दिव्यांग, विधवा,बृद्धा पेंशन का लाभ नही ले पा रहे थे। वो भी अपना आवेदन करा सकते हैं। सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण सरोजनी नगर ने बताया कि यह कैम्प सरोजनी नगर के चिन्हित गांव कल्ली पश्चिम,जैती खेड़ा,पिपरसंड,बेहटा,परवर पश्चिम में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत सोमवार से सैदपुर पुरही गांव से हुई है। कैम्प में आनलाइन आवेदन वृद्धा व विधवा मिलाकर १२ एवं विकलांग २२ आवेदन अधिकारियों को दिए गए।  कैम्प में ग्राम विकास अधिकार

लखनऊ-उन्नाव के 63 गांवों से होकर कानपुर पहुंचेगा एलीवेटेड हाईवे

लखनऊ-उन्नाव के 63 गांवों से होकर कानपुर पहुंचेगा एलीवेटेड हाईवे लखनऊ।  लखनऊ-कानपुर एलीवेटेड हाईवे के रास्ते में 63 ग्राम पंचायतों की जमीन आ रही है, जिससे हजारों ग्रामीणों की भूमि प्रभावित होगी। किसानों को सर्किल रेट के आधार पर मुआवजा नेशनल हाईवे अथॉरिटी देगी। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने इस आशय का गजट किया है। इन गांवों से कितनी कितनी भूमि ली जाएगी, इसका गजट भी जल्द किया जाएगा। इस एलीवेटेड एक्सप्रेस वे के बनने से लखनऊ-कानपुर के बीच की दूरी 40 से 50 मिनट में पूरी हो जाएगी। लखनऊ और उन्नाव की विभिन्न तहसीलों के गांव इस एक्सप्रेस वे की जद में आ रहे हैं। उन्नाव और कानपुर की सीमा के अंतिम गांव कोरिरि कलां गांव तक ये एलीवेटेड एक्सप्रेस वे बनेगा। कानपुर की सीमा से पहले ही पुल समाप्त होगा। इसलिए गंगा पर कोई नया पुल नहीं बनाया जाएगा। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने ये गजट जारी किया है, जिसमें इन सभी ग्राम पंचायतों का उल्लेख किया गया है, इन्हीं गांवों से होकर ये सड़क गुजरेगी। राजधानी में सरोजनी नगर तहसील में पहला गांव पिपरसंड होगा। इस तहसील के 18 गांव शामिल होंगे। इसके आगे हसनगंज

अधिवक्ताओं की समस्याओ का होगा समाधान"कपिलदीप सचान"

अधिवक्ताओं की समस्याओ का होगा समाधान"कपिलदीप सचान" सूर्या न्यूज के लिए कानपुर से मधुकर मोघे कानपुर बार एसोसि के वार्षिक चुनाव में महामंत्री पद पर नव निर्वाचित अधिवक्ता कपिल दीप सचान के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जो कि देखने लायक था हर कोई खुश था सभी के चेहरो पर आल्हाद छलक रहा था। यह आयोजन अधिवक्ता राकेश सचान के चेम्बर में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश सचान एडवोकेट ने की तथा स्वागत एड0 विनोद कुमार निषाद, एड0 ललिप राजू मिश्रा, एड0 धर्मेन्द्र कश्यप, एड0 धर्मेन्द्र सचान, एड0 मनोज निषादव व मुकेश कश्यप ने की। इस अवसर पर महामंत्री कपिलदीप सचान को 51 किलों के फूलों की माला पहनाकर उन्हे बधाई दी गयी। कपिलदीप सचान ने कहा कि उन्हे जो अपने सहयोगियो का समर्थन मिला है यह उनके लिए अवसर है कि महामंत्री के पद पर पदासीन होने के उपरान्त वह अधिवक्ताओं की समस्या और परेशानियों का निराकरण करायेगे। उन्होने कहा कि वह पूरी लगन से अपने कार्यकाल में अधिवक्ताओं के हितो के लिए कार्य करते रहेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह की 116वी जयंती जोरदार ढग से मनाई

पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह की 116वी जयंती जोरदार ढग से मनाई    सूर्या न्यूज के लिए कानपुर से मधुकर मोघे कानपुर ।नगर मे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की 116वी जयनती समाजवादी पार्टी ग्रामीण और नगर कार्यालय में चै0 साहब के चित्र पर माल्यार्पणकर तथा अपने श्रृद्धासुमन अर्पित कर मनायी गयी। सपा ग्रामीण में ग्रामीण अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि चै0 साबह किसानो, मजलूमो और गरीबों के मसीहा थे और हमेशा उनकी उन्नति के लिए संघर्ष करते रहे। कहा कि बिना चै0 साहब की नीतियों को लागू किये देश को तरक्की के रास्ते पर आगे नही ले जाया जा सकता। कहा उन्होने अपना जीवन किसानो को उनके अधिकार दिलाने में न्योछावर कर दिया। कहा देश की समृद्धि तभी संभव है जब किसान खुशहाल होगा और चै0 साहब यह बात अच्छी तरह जानते थे। इस अवसर पर जितेन्द्र कटियार, अहिबरन सिंह, सुनील यादव सुरेश गुप्ता, मुमताज अहमद, धमेन्द्र यादव, कपिल सोनकर, सुनील यादव, अलोक सिह, ब्रम्हदत आदि उपस्थित रहे।इसी प्रकार सपा नगर में अध्यक्ष मोईन खान ने अपने सम्बोधन में कहा कि चैधरी साहब एक बहुत हजी ईमानदार व्यक्ति थे और हमेशा देश के ह

ऐसे होती है गंगा माँ की सेवा मिलेगा कभी न कभी मेवा

ऐसे होती है गंगा माँ की सेवा मिलेगा कभी न कभी मेवा  सूर्या न्यूज के लिए कानपुर से मधुकर मोघे कानपुर। बिठूर तीर्थ पर मां गंगा में प्रत्येक रविवार की तरह आज गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने चलाया स्पर्श गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान में आज बिठूर के ब्रह्मावर्त घाट सीता घाट भैरव घाट कौरव और पांडव घाट झांसी रानी घाट सहित कच्चे घाटों पर एवं गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलीथिन आदि बाहर निकाला गया। गंगा घाटों की साफ-सफाई की वहीं तीर्थ पर मौजूद तीर्थयात्रियों एवं तीर्थ पुरोहितों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करें ना ही करने दें की अपील भी की गई। इस मौके पर श्री कृष्ण दिक्षित बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा चीनू दिक्षित चंद्रशेखर गौण छुन्ना बाजपेई संदीप शुक्ला सौरभ द्विवेदी भूरा अनिल निषाद राम विलास निषाद अन्ना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

अधिकारियों की उदासीनता के चलत रोडवेज की बसें कई महीनो से बंद

अधिकारियों की उदासीनता के चलत रोडवेज की बसें कई महीनो से बंद  रिपोर्ट - अमित मिश्रा गरौठा झांसी |वैसे तो सरकार की मंशा है कि सबका साथ सबका विकास और योगी सरकार खासतौर से ग्रामीणों को ज्यादा सुबिधा देने के लिए कटिबद्ध है |लेकिन परिवहन विभाग के आधिकारियो की उदासीनता के कारण झांसी से ककरबई चलने वाली डिपो की बसें कई महीनो से नही चल रही है |जिससे सैकड़ों गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है |वैसे ही गरौठा तहसील झांसी जिले की अति पिछड़ी तहसील है इसके बावजूद भी अधिकारियों की उदासीनता तो देखें कि झांसी से जो रोडवेज की गाड़ियां ककरबई जाती है उसको बंद किए कई महीने हो गये| पहले तो आरएम साहब एक बहाना बना दिया करते थे कि स्टाफ की कमी है अब तो परिचालकों की भर्ती भी हो चुकी है| और परिचालक भी पर्याप्त है लेकिन झांसी से गरौठा ककरबई बस नही भेजी जाती है जिससे बरमाईन घटियारी प्रतापपुरा क ककरबई हीरा नगर कचीर धमनौड खरवाच ठर्रो प्रतापपुरा मछलीकांच साहित सैकड़ों गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |आखिर परिबहन बिभाग के आधिकारी कब तक अपनी हठधर्मिता पर बने रहेगे और लोगों को

नवांगतुक थाना प्रभारी के पदभार संभालने के बाद प्रेम नगर थाना क्षेत्र में जुआरी व सट्टे बाज निकल पड़े अपने बिलों से बाहर

नवांगतुक थाना प्रभारी के पदभार संभालने के बाद प्रेम नगर थाना क्षेत्र में जुआरी व सट्टे बाज निकल पड़े अपने बिलों से बाहर थाना प्रेमनगर क्षेत्र में गगन गौड़ के थाने का प्रभार संम्भालने के बाद सटोरियों बाक्षें खिली क्योकि इन थानाध्यक्ष महोदय के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र थानाध्यद्व रहते हुए पूर्णरूप् से इन लोगों अपना आर्शीवाद दिया था अब यही लोग थाना प्रेमनगर क्षेत्र में यह कहते नजर आ रहे है कि अब हमारे थानेदार महोदय अपने क्षेत्र में थानेदार साहब के आते ही खिले सटोरियों के चेहरे खिल गये और वह चरण वन्दना करने पहंच गये। एक साथ जनपद के डेढ़ दर्जन से अधिक थानेदारों की सूची जारी होने के बाद चर्चित थानों में हुई थानेदारों की पोस्टिंग के बाद सटोरियांं के चेहरो पर खुशी नजर आई और सुबह से थानों के बाहर खडे़ होकर अपने साहब के आने का इंतजार करते दिखाई दिये। जैसे ही थानेदार साहब थानों में पहुंचे तभी सटोरियों उनके कदमों में ढेर हो गये। साहब ने भी बड़ी मुस्कुराहट के साथ उन्हें देखकर ईशारा कर दिया। इसके बाद सटोरिये दूसरे थानों में पहुंचे और उनका भी आर्शीवाद लिया। जबकि ये सटोरिये अपने क्षे़त्र छोड़कर दूसरे थ

प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

लखनऊ/सरोजनीनगर 22 दिसम्बर 2018 प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।   आप को बता दें कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद रफ्तार पकड़ ली है इसी क्रम में प्रदेश की स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री छेत्रिय विधायिका स्वाती सिंह ने विधानसभा सरोजनीनगर क्षेत्र  के दादू पुर ग्राम सभा में सरकार द्वारा मिनी स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए भूमि की तलाश कर ली गई है। बीते 06 अगस्त 2018 को मंत्री स्वाती सिंह ने इसका शिलान्यास किया था। परन्तु कुछ अराजक तत्वो के विरोध के कारण निर्माण कार्य रुक गया था। ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह के अथक प्रयासों से स्टेडियम का कार्य फिर से प्रारम्भ हो गया। आज शनिवार को मन्त्री स्वाती सिंह के आदेशानुसार  बंथरा थाना प्रभारी ने कार्य प्रारम्भ कराया। इस मौके पर सरोजनीनगर तहशील दार विवेकानंद मिश्रा व लेखपाल और भारी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। लगभग एक करोड रुपये की जमीन को खाली कराकर खेल मैदान बनाने हेतु ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह के सु

माँग पत्र मुख्य मंत्री जी के सामने रक्खूगा बाकी निर्णय......"केशवप्रसाद मौर्या"

माँग पत्र मुख्य मंत्री जी के सामने रक्खूगा बाकी निर्णय......"केशवप्रसाद मौर्या"      कानपुर से सूर्या न्यूज के लिए मधुकर मोघे की रिपोर्ट कानपुर l बिठूर गंगा महोत्सव आज पांचवें दिन समापन के अवसर पर महोत्सव के मंच पर बिठूर वीरांगना क्लब के बच्चों द्वारा रानी लक्ष्मी बाई की जीवन कथा पर आधारित मंचन खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी हर बोले बुंदेली के मोहल्ले सुनी कहानी थी तलवारबाजी का मंच पर अद्भुत प्रदर्शन देख कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए बच्चों के इस प्रदर्शन से महफिल तालियों से गूंज उठा रानी लक्ष्मी बाई का बचपन तलवारबाजी इसी भूमि पर गुजरा है इस कार्यक्रम को देखकर उन क्रांतिकारी पलों की याद ताजा हो गई कार्यक्रम में रानी लक्ष्मीबाई बनी नन्ही बच्ची अपराजिता सिंह आकर्षण का केंद्र रही ऐश्वर्या सिंह पल्लवी द्विवेदी सौम्या द्विवेदी नेहा शुक्ला ने कुशल तलवारबाजी का प्रदर्शन किया इसके उपरांत ज्योति बधिर विद्यालय बिठूर के मुख बधिर छात्रों व छात्राओं द्वारा मंच पर सरस्वती वंदना कत्थक नृत्य भरतनाट्यम मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन तथा जिस में अने