विकसित किसान - विकसित भारत (आओ चलें गांव की ओर ) प्रोजेक्ट का हुआ शुभारम्भ!
चंद्रशेखर आजाद और महाप्राण निराला की पावन भूमि उन्नाव में एक गैर सरकारी संगठन सूरज जनहित एसोसिएशन ने एक परियोजना का शुभारंभ गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज कुमार के द्वारा किया गया । विकसित किसान - विकसित भारत(आओ चलें गांव की ओर ) प्रोजेक्ट तीन मुख्य उद्देश्य शिक्षा, पर्यावरण व रोजगार है। सूरज जनहित एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि यह प्रोजेक्ट वर्तमान में जनपद उन्नाव में और जनपद मथुरा में एक साथ शुरू किया जा रहा है। और जल्द ही यह उत्तर प्रदेश के अन्य सभी जिलों में शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनजीओ के उपाध्यक्ष बी0एल0 भारती , संयुक्त सचिव रघुनाथ , कोषाध्यक्ष श्रीराम, मुख्य संगठन कर्ता हृदयनाराय, महालेखा परीक्षक इन्द्रसेन,राष्ट्रीय
किसान मंच जिला अध्यक्ष सर्वेश पाल , नीरज कुमार , खेल सचिव लाली प्रसाद,कमल किशोर,ब्लॉक अध्यक्ष सिकंदर पुर कर्ण मनोज कुमार, बिपिन कुमार, सरवन कुमार रावत, कमल किशोर, आशुतोष,अजीत कुमार, राजेन्द्र चौरसिया आदि सभी सोसाइटी के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें