सूरज जनहित एसोसिएशन (पंजी) ने की शीतकालीन बैठक
उन्नाव:
साहित्य, शौर्य और बलिदान की पावन भूमि उन्नाव के गैर सरकारी संगठन सूरज जनहित एसोसिएशन ने दिनांक 21/01/2018 को शीतकालीन बैठक आयोजित की। जिसकी अध्यक्षता सूरज जनहित एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज कुमार जी के द्वारा की गई । बैठक में समाज के उत्थान को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें सूचना का अधिकार और जनसुनवाई पोर्टल को हथियार बनाकर समाज में फैले अपराध व भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मुहिम छेड़ने की बात की । सोसाइटी के अध्यक्ष सूरज कुमार जी ने कहा कि सूरज जनहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी जल्द ही उन्नाव सहित अन्य जिलों में निःशुल्क जनसुवाई शिविर लगाकर लोगों की मदद करेंगे, और आरटीआई के जरिये भ्रष्टाचार पर भी रोक लगाने में शासन की मदद करेंगे, साथ ही सूरज जनहित एसोसिएशन एनजीओ से गणतंत्र दिवस 2018 के पावन अवसर पर भारत के अन्नदाता यानी किसानों के हित के लिए साथ ही किसान परिवार को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए एक प्रोजेक्ट विकसित किसान विकसित भारत (आओ चलें गांव की ओर ) का शुभारंभ करेगा। एसजेए की बैठक में उन्नाव जिले के कई सम्मानित नागरिक और समाजसेवी सामिल हुए। सोसाइटी की बैठक में सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्री बी0एल0 भारती जी , मुख्य संगठन कर्ता हृदयनारायण जी , कोषाध्यक्ष श्री राम जी, संयुक्त सचिव श्री रघुनाथ जी और संयुक्त महालेखा परीक्षक इन्द्रसेन जी व कमल कुमार सहित सोसाइटी के सभी सदस्यों का बैठक सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें