जितेन्दर पांचाल बरसाना !
सहार ग्राम पंचायत सहार मै दो दर्जन हैड़पम्पो के खराव होने से पेयजल की भारी परेशानी चल रही है !कई बार शिकायत की जा चुकी है !फ़िर भी जिला प्र्शासन इस और ध्यान नही दे रहा है! ग्रामीण चेतराम जाटव का कहना है! की ग्राम मै करीव दो दर्जन हैड़पम्प है ! हैड़पम्प पानी नही दे रहे है ! रिबोर के लिये भी कई बार शिकायत की जा चुकी है ! परंतु अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है! खंड विकास अधिकारी चौमुहा शिकायतो से नजरन्दाज कर ग्रामीण को गुमराह कर रहे है ! ग्रामीण नो ने मुख्य विकास अधिकारी से तत्काल सही से जाच एवं रिवोर और हैड़पम्पो को सही करने के लिये प्र्शासन से प्र्भाबी कार्यवाही करने की माग की है !
सहार (बरसना)
गंदगी से बच्चे एवं स्ताप परेशान
सहार !
पूर्व मध्यमिक विद्यालय सहार चौमुहा मथुरा ग्राम गंदगी से लोग बेहद परेशान है बीमारी फैलने की सम्भावना बनी है इंकार किया जा सकता है कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की जा चुकी है चारो तरफ़ गंदगी ही गंदगी है गाव प्रधान का विद्यालय की ओर विकास का कोई ध्यान नही है चारो तरफ़ पानी ही पानी भरा पडा है पानी का निकाल नही हैगाव के कल्लनसैनी ललितो शर्मा मनोज सैनी काका आदि लोगो ने प्र्शासन से सफाई करवाने एवं खराव रास्ते (खडंजे)का निर्माण करवाने की माग की है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें