जितेन्द्र कुमार पांचाल की रिपोर्ट।
अब सहार में हर खम्भे पर लाइट
मथुरा:
सूरज जनहित एसोसिएशन (पंजी0) के पदाधिकारियों की मेहनत का असर जनपद मथुरा मेंअब हर खंभे पर लाइट।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मथुरा जनपद के सहार गांव में सभी रास्तों के पास हर खम्बे पर लाईट लगी है
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन रास्तों के पास से साफ सफाई भी होने लगी है । क्योंकि कुछ दिन पहले सूरज जनहित एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने गांव सहार में बिजली और सड़कों की साफ सफाई का मुद्दा उठाया था । इसका नतीजा ये हुआ कि जनपद मथुरा के गांव सहार में साफ सफाई पर भी जोर दिया साथ ही बिजली का काम भी जोरों से चलने लगा है। ग्राम पंचायत और कुछ प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर बिजली लगवाई जा रही है। जिससे गांव के लोग जागरूक लोगो और सूरज जनहित एसोसिएशन को देखकर अपने आप को लोकतंत्र की एक मजबूत कड़ी मनाने लगे है । साथ ही ग्रामवासियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढता जा रहा। जो लोक तन्त्र को बड़ी जीत संकेत दे रहा है। सूरज जनहित एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज कुमार ने मथुरा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के इस सराहनीय कार्य की सराहना करते हुए । इनका धन्यवाद देते है। और सूरज जनहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों से निवेदन करते है कि वह भी अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करें। जिससे सूरज जनहित एसोसिएशन के उद्देश्यों की पूर्ति के साथ - साथ नए भारत का निर्माण हो।
किस कारण से हुआ ये कार्य देखने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें