सूरज जनहित एसोसिएशन (पंजीकृत) ने जनसम्पर्क किया।
जनपद - उन्नाव
शौर्य और साहित्यिक नगरी के रूप में विख्यात जनपद उन्नाव में एक गैर सरकारी संगठन सूरज जनहित एसोसिएशन ने ब्लॉक सिकन्दरपुर कर्ण के ग्राम सभा बैदरा मे अपने सभी पदाधिकारियों के साथ जनसम्पर्क किया । जिसमें सूरज जनहित एसोसिएशन (एनजीओ) के सभी अधिकारियों ने गांव के लोगों की सामाजिक समस्याओं को सुना। और उन्हें सरकार और प्रशासन तक पत्रचार के माध्यम से पहुचाने की बात की । सभी समस्याओं में बिजली की समस्या पर ज्यादा जोर दिया गया। लोगो से बात चीत करने पर यह पता चला कि ग्रामसभा बैदरा में चौदह वर्षों बिजली के खंभे लगे है लेकिन अभी तक तार नही लगाए गए। सूरज जनहित एसोसिएशन (एनजीओ) के अध्यक्ष सूरज कुमार जी ने बताया कि सूरज कुमार जी ने बताया की सूरज जनहित एसोसिएशन के मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है । इसीलिए सूरज जनहित एसोसिएशन का ध्येय सूत्र - *"जनसेवा परमोधर्म:"* है। जनसम्पर्क को सफल बनाने में एनजीओ के उपाध्यक्ष बी0एल0 भारती जी, मुख्यसंगठन कर्ता हृदयनाराय जी, संयुक्त महालेखा परीक्षक इन्द्रसेन जी , ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार जी, अजीत कुमार जी और कमल कुमार सहित एनजीओ के सभी पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें