सेवरही बोर्ड पंचायत की पहली बैठक हुई
सेवरही नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक आज सम्पन्न हुई जिसमे द्विप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रज्ञान की गयी उसके बाद बोर्ड की कार्यवाही सुरु हुई जिसमे बिधायक प्रतिनिधि पप्पु जायसवाल ने पुलिस चौकी का दो मंजिला भवन व नगर मे पेयजल का प्रस्ताव दिए, अम्बेडकर नगर के सभासद श्रीमति अमृता देवी ने अपने वार्ड मे लाउडस्पीकर सीसी कैमरा बडे नाली पर स्लेप व्यवस्था व प्राथमिक स्कुल पर दो मंजिला भवन व नाली रोड का प्रस्ताव दी सभासद दिपक जायसवाल डेबा ने अपने वार्ड मे सफाई व्यवस्था व सफाई कर्मी बडाने का व नाली बनाने का प्रस्ताव दिए सभासद शैलेंद्र मद्वेशिया ने संस्कृत पाठशाला के कुआ का सुन्दरीकरण व नाली रोड का प्रस्ताव तो सभासद अशीष बर्मा ने नाली रोड बनाने की प्रस्ताव तो सभासद बैजनाथ बर्मा ने अपने वार्ड मे सफाई व नाली रोड का निर्माण तो वही सभी सभासद की ओर से स्ट्रीट लाइट पुराने कार्यकाल मे बचे पैसा कितना है और कितना खर्च किया गया है पुराने कार्य जो बचे है ठेकेदार को नोटिस कर कार्य कराने का प्रस्ताव व सभी सफाई कर्मचारी को वार्ड मे बराबर बराबर बांट कर सफाई कराने का प्रस्ताव हर वार्ड मे डेस्टवीन हर घर के लिए व ध्वनी यंत्र वाहन जो प्रचार कर कुडा उठाने कार्य हेतु वार्ड मे जमीन की खारिज दाखिल सभासद के अनुमति लेने का प्रस्ताव किसी भी कार्य को त्रिस्तरीय कमेटी बनाकर ही पास कराने का प्रस्ताव इत्यादि दी गयी
इस मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि बिनय तिवारी बिधायक प्रतिनिधि पप्पु जायसवाल अध्यक्ष व्यापार मंडल सेवरही नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर विश्वकर्मा अधिशासी अधिकारी मणी शैनी बडे बाबु हरेराम शर्मा सभासद बैजनाथ बर्मा मनोज जायसवाल कृष्णा जायसवाल शैलेंद्र मद्वेशिया मनोज शर्मा रामाशंकर बर्मा इमरान अजमेरी अमृता देवी रुवि वर्मा संध्या देवी निशा देवी दिपक जायसवाल आशिष बर्मा इत्यादि लोग मौजुद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें