सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फील्ड एग्जीक्यूटिव की बम्फर भर्ती

सूरज जनहित एसोसिएशन के द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट विकसित किसान - विकसित भारत (आओ चले गांव की ओर ) में अपनी सेवा देने हेतु आवस्यकता है उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रोजेक्ट को आम जनमानस तक पहचाने के लिए *फील्ड एग्जीक्यूटिव* की । जो की अपने जिले में रहकर ही कार्य करना होगा। मेहनताना- 4000रु प्रतिमाह । आवेदन शुल्क - 300 रु अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें। हेड ऑफिस -  विलेज एन्ड पोस्ट डीह डिस्ट्रिक्ट उन्नाव उत्तर प्रदेश -209801 हेल्प लाइन - 7523046408,8090139009,9452908053 ईमेल आईडी - surajjanhitassociation@gmail.com ऑनलाइन आवेदन करें  Apply Online

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती में आयु सीमा को लेकर राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा ने दिया ज्ञापन।

जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट मथुरा। उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती में आयु सीमा को लेकर राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा ने दिया ज्ञापन। आज दिनांक 27.01.18 को राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा भारत के प्रदेश संगठन मंञी उ. प्र एव जिला अध्यक्ष नंद किशोर शर्मा एवं पदाधिकारीयो ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में स्वर्ण जाति वालो की आयु सीमा 18 से 22 कर दी है जो सवर्ण जाति के साथ अन्याय है इसके लिए समस्त ब्राह्मण समाज में रोष प्रकट  एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा भारत का अनुरोध है और मा. मुख्यमंञी श्री योगी आदित्य नाथ जी उत्तर प्रदेश सरकार को संतोष पैसिया उपजिलाधिकारी छाता जिला मथुरा के द्वारा गयापन दिया कि सवर्ण जाति की आयु सीमा 18 से 28 की जाये महेश कुमार, श्याम सुन्दर शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, मुकेश भार्गव, चिटूं , विशाल शर्मा, संजय शर्मा, गजेंद्र शर्मा, सचिन शर्मा, श्याम शर्मा, सोमदत्त शर्मा, डेनी शर्मा, अरूण भटट, सुनील कुमार, अनिरूध शर्मा, गजेंद्र सिंह, राम गोपाल, अन्य लोग आदि।

सूरज जनहित एसोसिएशन ने किया परियोजना का शुभारंभ।

विकसित किसान - विकसित भारत (आओ चलें गांव की ओर ) प्रोजेक्ट का हुआ शुभारम्भ! चंद्रशेखर आजाद और महाप्राण निराला की पावन भूमि उन्नाव में एक गैर सरकारी संगठन सूरज जनहित एसोसिएशन ने एक परियोजना का शुभारंभ गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज कुमार के द्वारा किया गया । विकसित किसान - विकसित भारत(आओ चलें गांव की ओर ) प्रोजेक्ट तीन मुख्य उद्देश्य शिक्षा, पर्यावरण व  रोजगार है। सूरज जनहित एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि  यह प्रोजेक्ट वर्तमान में जनपद उन्नाव में और जनपद मथुरा में एक साथ शुरू किया जा रहा है। और जल्द ही यह उत्तर प्रदेश के अन्य सभी जिलों में शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  एनजीओ के उपाध्यक्ष बी0एल0 भारती , संयुक्त सचिव रघुनाथ , कोषाध्यक्ष श्रीराम, मुख्य संगठन कर्ता हृदयनाराय, महालेखा परीक्षक इन्द्रसेन,राष्ट्रीय किसान मंच जिला अध्यक्ष सर्वेश पाल , नीरज कुमार , खेल सचिव लाली प्रसाद,कमल किशोर,ब्लॉक अध्यक्ष सिकंदर पुर कर्ण मनोज कुमार, बिपिन कुमार, सरवन कुमार रावत, कमल किशोर, आशुतोष,अजीत कुमार, राजेन्द्र चौरसिय...

जानिए आज का दिन कितना शुभ है।

*24 जनवरी बुधवार का राशिफल व पञ्चाङ्ग* मेष - आज धन लेन-देन में पूर्ण सावधानी रखे भ्रांति और दुर्घटना से संभलकर चलने की सलाह देते हैं कार्तिकेय जी मध्याह्न के बाद आप बेहतर महसूस करेंगे। पारिवारिक वातावरण में सुख-शांति बनी रहेगी। धार्मिक कार्य तथा प्रवास हो सकता है। वृष - आज गृह एवं संतान सम्बंधी शुभ समाचार आपको मिलेंगे। पुराने व बचपन के मित्रों से भेंट के कारण मन में आनंद छाया रहेगा। नए मित्र भी बनने की संभावना है। कारोबार में आर्थिक रूप से लाभ होगा। पूंजीनिवेश करते हुए विशेष ध्यान दे मिथुन -आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। लाभ मिल सकता है। व्यावसायिक क्षेत्र में उच्च अधिकारीगण की कृपादृष्टि से आपकी प्रगति का मार्ग बनेगा। व्यापार में आय बढने की और दिए गए धन की वसूली हो सकती है।  कर्क - आज उच्चाधिकारियों के साथ वाणी और व्यवहार में संभलकर चले। शारीरिक रूप से अस्वस्थता और मानसिक चिंता बनी रह सकती है। व्यापार में विघ्न आ सकते है।  सिंह -आज  स्वास्थ्य का ध्यान रखे। सरकार विरोधी प्रवृत्तियों से दूर रहे मानसिक रूप से व्यग्रता बनी रह सकती है। परिजनों के सा...

मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में रोष

जितेन्दर पांचाल की रिपोर्ट  सहार समाचार  छाता से गोवर्धन जाने वाला मार्ग काफी दिनों से क्षतिग्रष्ट अवस्ता में पीडीए हुआ है  !  सड़क को लेकर ग्रामीणों ने कई बार जन प्रतिनिधिओ और सांसद महोदय से भी कहा लेकिन किसी ने इसकी सुनबाई नहीं की !   जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त हे ! ग्रामीण बुल्लो, श्री चन्द, बाबुलाल, विश्नू, चंदर पूर्व प्रधान,  लाला, गोविंद, राजेश, सुनील, आदि ने बताया कि छाता से12 किलोमीटर पर गाँव सहार पर आज तक सडक नही बनी है जिससे उन्हें गोवर्धन या छाता, मथुरा आने जाने में काफी परेशानी होती हे !  उन्होंने प्रशाशन से जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कराए जाने की  अपील की है!

सेवरही नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक हुई

सेवरही बोर्ड पंचायत की पहली बैठक हुई सेवरही नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक आज सम्पन्न हुई जिसमे द्विप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रज्ञान की गयी उसके बाद बोर्ड की कार्यवाही सुरु हुई जिसमे बिधायक प्रतिनिधि पप्पु जायसवाल ने पुलिस चौकी का दो मंजिला भवन व नगर मे पेयजल का प्रस्ताव दिए, अम्बेडकर नगर के सभासद श्रीमति अमृता देवी ने अपने वार्ड मे लाउडस्पीकर सीसी कैमरा बडे नाली पर स्लेप व्यवस्था व प्राथमिक स्कुल पर दो मंजिला भवन व नाली रोड का प्रस्ताव दी सभासद दिपक जायसवाल डेबा ने अपने वार्ड मे सफाई व्यवस्था व सफाई कर्मी बडाने का व नाली बनाने का प्रस्ताव दिए सभासद शैलेंद्र मद्वेशिया ने संस्कृत पाठशाला के कुआ का सुन्दरीकरण व नाली रोड का प्रस्ताव तो सभासद अशीष बर्मा ने नाली रोड बनाने की प्रस्ताव तो सभासद बैजनाथ बर्मा ने अपने वार्ड मे सफाई व नाली रोड का निर्माण तो वही सभी सभासद की ओर से स्ट्रीट लाइट पुराने कार्यकाल मे बचे पैसा कितना है और कितना खर्च किया गया है पुराने कार्य जो बचे है ठेकेदार को नोटिस कर कार्य कराने का प्रस्ताव व सभी सफाई कर्मचारी को वार्ड मे बराबर बराबर बांट कर सफाई कराने का प्रस्...

अखिल भारतीय पांचाल युवा संगठन ने बैठक की

जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट अखिल भारतीय पांचाल युवा संगठन ने बैठक की। सभी पंचाल बंदुओ को *अखिल भारतीय पांचाल युवा संगठन (मथुरा)* की तरफ़ से नियम अनुसार दिनांक 21/01/2018 रविवार को मथुरा क्षेत्र के किसान भवन डेम्पियल नगर में बेठक का आहूत किया गया जिसमें संगठन के द्वारा पाँचाल समाज को उद्देश्यों को बताते हुए पदाधिकारीयो ने *अखिल भारतीय पांचाल युवा संगठन (मथुरा)* को समझाया ओर कहा की पंचाल समाज को अपने नाम के पीछे पंचाल जरूर लगाना हे ओर माँट , छाता, गोवर्धन व उपस्थित मथुरा मे आए हुए महानबहावों ने हाथ उढ़कर इस बात का समर्थन किया ओर वहाँ मोजुद पंचाल समाज के लोग ओर संगठन की कार्यकारिणी के अध्यक्ष -प्रीत पांचाल जी, संगठन मंत्री -टीकम पांचाल जी, संरक्षक- रोहताश पांचाल जी, जवहार पांचाल जी, उपाध्यक्ष- राहुल पांचाल जी, सचिव- पदम पांचाल जी, प्रवक्ता -बनंटी पांचाल जी, विघान सभा छाता संगठन मंत्री-मनोज पांचाल जी विघानसभा छाता कोषाध्यक्ष- हंसराज पांचाल जी , गोवर्धन विघान सभा उपाध्यक्ष - दिपक पांचाल जी  ओर मथुरा बहुत युवा भाई मोजुद रहे तन मन धन से साथ देकर संगठन को पांचाल समाज के विकास ...

सूरज जनहित एसोसिएशन ने की शीतकालीन बैठक

सूरज जनहित एसोसिएशन (पंजी) ने की शीतकालीन बैठक उन्नाव:  साहित्य, शौर्य और बलिदान की पावन भूमि उन्नाव के  गैर सरकारी संगठन सूरज जनहित एसोसिएशन ने दिनांक 21/01/2018  को शीतकालीन बैठक आयोजित की।  जिसकी अध्यक्षता  सूरज जनहित एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज कुमार जी के द्वारा की गई । बैठक में समाज के उत्थान को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें सूचना का अधिकार और जनसुनवाई पोर्टल को  हथियार बनाकर  समाज में फैले अपराध व भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मुहिम छेड़ने की बात की । सोसाइटी के अध्यक्ष सूरज कुमार जी ने कहा कि सूरज जनहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी जल्द ही उन्नाव सहित अन्य जिलों में  निःशुल्क जनसुवाई शिविर लगाकर लोगों की मदद करेंगे, और आरटीआई के जरिये भ्रष्टाचार पर भी रोक लगाने में शासन की मदद करेंगे, साथ ही सूरज जनहित एसोसिएशन एनजीओ से गणतंत्र दिवस 2018 के पावन अवसर पर भारत के अन्नदाता यानी किसानों के हित के लिए साथ ही किसान परिवार को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए एक प्रोजेक्ट विकसित किसान विकसित भारत (आओ चलें गांव की ओर )  का...

सहार में चलाया गया टीकारण अभियान

जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट मथुरा  जनपद मथुरा के गांव सहार में जिला स्वास्थ्य समिति मथुरा ने मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत टीकाकरण अभियान चलाया। जिसमे डॉ0 संदीप,डॉ गायत्री, सहार के ग्राम प्रधान अजमल शेख और एस आई राकेश कुमार यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अभियान में गांव के सभी लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अभियान को सफल बनाया।

सूरज जनहित एसोसिएशन का जलवा

जितेन्द्र कुमार पांचाल की रिपोर्ट। अब सहार में हर खम्भे पर लाइट मथुरा: सूरज जनहित एसोसिएशन (पंजी0) के पदाधिकारियों की मेहनत का असर जनपद मथुरा मेंअब हर खंभे पर लाइट। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मथुरा जनपद के सहार गांव में सभी रास्तों के पास हर खम्बे पर लाईट लगी है  सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन रास्तों के पास से साफ सफाई भी होने लगी है । क्योंकि कुछ दिन पहले सूरज जनहित एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने गांव सहार में बिजली और सड़कों की साफ सफाई का मुद्दा उठाया था । इसका नतीजा ये हुआ कि जनपद मथुरा के  गांव सहार में साफ सफाई पर भी जोर दिया साथ ही बिजली का काम भी जोरों से चलने लगा है। ग्राम पंचायत  और कुछ प्रशासनिक अधिकारियों से  मिलकर  बिजली लगवाई जा रही है। जिससे गांव के लोग  जागरूक लोगो और सूरज जनहित एसोसिएशन को देखकर   अपने आप को लोकतंत्र की एक मजबूत कड़ी मनाने लगे है । साथ ही ग्रामवासियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढता जा रहा। जो  लोक तन्त्र को बड़ी जीत संकेत दे रहा है। सूरज जनहित एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज कुमार न...

एक बोरी सीमेंट से हो रहा शौचालयों का निर्माण

एक बोरी सीमेंट से हो रहा शौचालयों का निर्माण। जनपद उन्नाव के ब्लॉक सिकन्दर पुर कर्ण के ग्रामसभा बैदरा में  शौचालयों का निर्माण  सिर्फ एक बोरी सीमेंट और बालू से कराया जा रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शौचालय निर्माण में धांधली हो रही है । इसमें कुछ बिचौलिए और कुछ प्रशाशनिक कर्मचारियों की मिलीभगत से शौचालय निर्माण में धांधली हो रही है । जब हमारी टीम ने वहां जाकर जानकारी प्राप्त की तो वहाँ जाकर पता चला कि ग्राम सभा बैदरा मे जितने शौचालयों का निर्माण हुआ है उनमें से अधिकतम शौचालय शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं बने है । ग्रामीणों से बातचीत करने पर पता चला है कि शौचालय निर्माण में हो रही धांधली की बात ग्रामसभा के कई लोगो ने ग्रामप्रधान तक पहुचाया। लेकिन ग्राम प्रधान ने भी शौचालय निर्माण में हो रही धांधली पर न ही विरोध व्यक्त किया और न ही कोई कार्यवाही की। इससे सभी ग्रामीणों के अंदर रोष व्याप्त है।

गाड़ दिए खम्भे तार लगाना ही भूल गए।

सूरज कुमार (उन्नाव ब्यूरो) की खास रिपोर्ट। गाड़ दिए खंभे तार लगाना ही भूल गए। मेक इन इंडिया का सपना  गर्त में जाता नजर आ रहा है ।  जी हाँ जनपद उन्नाव के ब्लॉक सिकंदर पुर कर्ण की ग्रामसभा बैदरा में बिजली विभाग ने 14 साल पहले पूरी ग्राम सभा में बिजली के खंभे लगा दिए थे। लेकिन आज तक उस पर तार नही बिछाया जा सका है। जिससे पूरी बैदरा ग्राम सभा अंधेरे में रहती है। सवाल ये उठता है कि गांव के सभी स्कूली बच्चों का भी भविष्य अंधेरे में है। जहाँ सरकार गांव - गांव  बिजली और घर - घर  शिक्षा के वायदे  करती है। वही एक ओर ये आलम है कि 14 वर्षो से लोग सिर्फ बिजली की राह देख रहे। लेकिन उन्हें निराशा के अलावा कुछ हाथ नही लगा। गांव के कई जागरूक लोगों ने कई बार बिजली घरों में जाकर प्रार्थना पत्र  दिए । लेकिन सिर्फ निराशा ही मिली। अब गांव के सभी लोगो ने बिजली का खयाल ही अपने दिल से निकाल दिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने कई खंभो पर विभागीय अधिकारियों से तार बिछाने की मांग की  लेकिन हर बार की तरह इस बार भी असफलता ही हाथ लगी। विकास खंड सिकंद...

सूरज जनहित एसोसिएशन ने जनसम्पर्क किया।

सूरज जनहित एसोसिएशन (पंजीकृत) ने जनसम्पर्क किया। जनपद -  उन्नाव  शौर्य और साहित्यिक नगरी के रूप में विख्यात जनपद उन्नाव में एक गैर सरकारी संगठन सूरज जनहित एसोसिएशन ने ब्लॉक सिकन्दरपुर कर्ण के ग्राम सभा बैदरा मे अपने सभी पदाधिकारियों के साथ जनसम्पर्क किया । जिसमें सूरज जनहित एसोसिएशन (एनजीओ) के सभी अधिकारियों ने गांव के लोगों की सामाजिक  समस्याओं को सुना। और उन्हें सरकार और प्रशासन तक पत्रचार के माध्यम से पहुचाने की बात की । सभी समस्याओं में बिजली की समस्या पर ज्यादा जोर दिया गया। लोगो से बात चीत करने पर यह पता चला कि ग्रामसभा बैदरा में चौदह वर्षों बिजली के खंभे लगे है लेकिन अभी तक तार नही लगाए गए। सूरज जनहित एसोसिएशन (एनजीओ) के अध्यक्ष सूरज कुमार जी ने बताया कि सूरज कुमार जी ने बताया की सूरज जनहित एसोसिएशन के मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है । इसीलिए सूरज जनहित एसोसिएशन का ध्येय सूत्र  - *" जनसेवा परमोधर्म:" * है। जनसम्पर्क को सफल बनाने में एनजीओ के उपाध्यक्ष बी0एल0 भारती जी, मुख्यसंगठन कर्ता हृदयनाराय जी,  संयुक्त महालेखा परीक्षक इन्द्रसेन जी ,...

जानिए किस तरह से काम करती है प्राइवेट कंपनियां

जितेन्द्र कुमार का सर्वे। 🍔बर्गरकिंग Secter 38a फरीदबाद के संबंध में।  डी डी यू जी के वाई  गोवर्धन से आये बच्चो को आठ घंटे की जगह पर 12 घंटे काम करवाया जा रहा है  नाइट सिफ्ट में शाम 5 बजे से रात 5 बजे तक और जो बच्चे गोवर्धन से आये है  वो सारे 10 बच्चे है पाच बन्दो ने काम नही किया  पाच बन्दो को क्रांउन   sectar 38  की

अपनी बदहाली के आँसू बह रहा मथुरा

           जितेन्दर पांचाल  बरसाना !  सहार  ग्राम पंचायत सहार मै दो दर्जन हैड़पम्पो के  खराव होने से पेयजल की भारी परेशानी चल रही है !कई बार शिकायत की जा चुकी है !फ़िर भी जिला प्र्शासन इस और ध्यान नही दे रहा है! ग्रामीण चेतराम जाटव का कहना है! की ग्राम मै करीव दो दर्जन हैड़पम्प है ! हैड़पम्प पानी नही दे रहे है ! रिबोर के लिये भी कई बार शिकायत की जा चुकी है ! परंतु अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है! खंड विकास अधिकारी चौमुहा शिकायतो से नजरन्दाज कर ग्रामीण को गुमराह कर रहे है ! ग्रामीण नो ने मुख्य विकास अधिकारी से तत्काल सही से जाच एवं रिवोर और हैड़पम्पो को सही करने के लिये प्र्शासन से प्र्भाबी कार्यवाही करने की माग की है ! सहार    (बरसना) छाता तहसील गोवर्धन के ग्राम सहार मै 12वर्ष पुराना पशुचिक्त्शालय अपनी दुर्दशा एवं डाक्टर ना बैठने पर आसू बहा रहा है भवन बनने के बाद आज तक कोई भी पशु चिकित्सक गाव नही पहुचा है

बिना मान्यता से चल रहे स्कूलस्कूल

जितेन्द्र कुमार पांचाल की रिपोर्ट सहार में बिना मन्यता के चल रहे स्कूल प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय पर कोई रोक नही  मथुरा सुत्रो के अनुसार बताया गया है की सहार गांव मै  बिना मान्यता के चल  रहे प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के विद्यालयों पर कार्रवाई की तलवार लटक नही रही है। गाव एवं ग्रामीण अंचल में स्थापित विद्यालयों में बड़ी संख्या में ऐसे विद्यालय हैं जो बिना मान्यता के चल रहे हैं। गत दिनों जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से गाव एवं ब्लाक स्तर पर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच कराई जा चुकी है। इसमें जनपद के 2  विद्यालयों को गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय के रूप में चिह्न्ति किया गया है। जांच में पाए गए कुछ ऐसे विद्यालय भी हैं जो दशक भर या इससे अधिक अवधि से एलकेजी, यूकेजी एवं पहली कक्षा से लेकर कक्षा आठ के विद्यालय हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  ने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाएगी। विद्यालयों के प्रबंधकों-प्रधानाचार्यो से पूछा गया है कि बिना मान्यता विद्यालय कितने ...