*पुलिस वैरिफिकेशन होगा ऑनलाइन*
उन्नाव: डीजे,बैंड या लाउडस्पीकर के लिये पुलिस की आख्या लगवानी हो या फिर पासपोर्ट,चरित्र का सत्यापन करवाना हो अब थाने के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे,बल्कि आवेदन के बाद यह सुविधा आपको घर बैठे मिलेगी। आवेदन से लेकर प्रमाणपत्र जारी होने तक कि प्रक्रिया ऑनलाइन होगी पुलिस को भी निर्धारित समय मे अपना कार्य पूर्ण करना होगा।कोई भी समस्या आएगी तो उसके लिए भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है। अधिकारी इस नई व्यवस्था पर नजर रखेंगे और निस्तारण गुणवत्तापूर्ण है कि नही इसकी समीक्षा करेंगे। किराएदार और चरित्र सत्यापन के साथ - साथ नौकरी ,पुलिस वैरिफिकेशन, धरना प्रदर्शन, जुलूस की अनुमति और अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सहज जनसेवा केंद्र को टेंडर दिया गया है। इस प्रक्रिया के लिए आवेदक को आवेदक के पास के सीएससी से सीधे ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन होने वाले आवेदनों पर पुलिस को 15 दिन में अपनी स्पष्ट आख्या देनी होगी। जिस पर संबंधित अधिकारी डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र निर्गत करेंगे।तय सीमा के अंदर ही आवेदक ऑनलाइन अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें