रिपोर्ट - योगेंद्र गौतम
ऑपरेशन - 136
कोबरा पोस्ट के ऑपरेशन 136 के बाद देश के प्रमुख टीवी चैनलों एवं न्यूज़ पेपर जिनमे प्रमुख रूप से इंडिया टीवी, दैनिक जागरण, साधना प्राइम न्यूज़, इंडिया वाच , श्री अधिकारी ब्रदर्स का इंटरटेन्मेंट चैनल ,हिंदी खबर,डी एन ए इत्यादि न्यूज चैनलों एवं न्यूज़ पेपरों के बारे में जो खोजी पत्रकारिता के लिए जाने वाली प्रसिद्ध मीडिया वेबसाइट ने पोल खोली है उससे जबर्दस्त हड़कम्प मच गया है । इस ऑपरेशन के बाद एक बात तो यह साबित हो गई कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया में अब जमकर सेंधमारी होने लगीं है। लोग खबरों की तरजीह देने की जगह रुपयो को दे रहे है। रिपोर्टरों और स्ट्रिंगरों की नियुक्ति भी योग्यता न देखकर रुपया देने वालो की जा रही है। जिससे खबरो में विश्वनीयता खत्म हो रही है। कोबरा पोस्ट के ऑपेरशन 136 के बाद एक प्रतिषठित न्यूज चैनेल के एडिटर इन चीफ कोबरा पोस्ट के खुलासे के बाद "इस कदर बौखलाये है कि उन्होंने कोबरा पोस्ट के सम्पादक को झूठे केस में फ़साने की धमकी दे डाली।
अब मीडिया समूह ही रुपये लेकर खबरों को लेकर यह तय करेगा कि कौन चलेगी , किसको फायदा होगा किसको नुकशान ?फिर काहे लोकतंत्र का चौथा खम्भा जिसमे विश्वनीयता ही न हो। अत्यंत शर्मनाक है देश के बड़े चैनलो में शुमार इंडिया टीवी का नाम आने से देश के करोड़ो दर्शको को निराशा हुई ही। अब सवाल है यह है कि इंडिया टीवी के रजत शर्मा अपने खास प्रोगाम "आप की अदालत में किसको खड़ा करेँगे और क्या कोबरा पोस्ट के आपरेशन 136 को लेकर अपने प्रोग्राम में चर्चा करेंगे क्या?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें