*भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से आरटीआई प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।*
उन्नाव: बलिदान ,त्याग और साहित्य की नगरी उन्नाव में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के उद्देश्य से जनपद के एक गैर सरकारी संगठन *सूरज जनहित एसोसिएशन* और *एंटी करप्शन टीम* ने संयुक्त रूप से आरटीआई प्रशिक्षण कार्यक्रम एम0आर0 शिशु विद्यालय ललऊ खेड़ा उन्नाव में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण के प्रवक्ता अधिवक्ता अनूप कुमार अवस्थी ने बताया कि भ्रष्टाचार जैसी घातक बीमारी का इलाज सिर्फ सूचना का अधिकार है।इसी के द्वारा हम भ्रष्टाचार पर नकेल कस सकते है। सूरज जनहित एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि संस्था के कार्यकर्ता जल्द ही आरटीआई प्रशिक्षण कार्यक्रम को गांव - गांव तक पहचानें के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन करेंगें। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनजीओ के उपाध्यक्ष बी0एल0 भारती,संयुक्त सचिव रघुनाथ,मुख्य सलाहकार पंकज कुमार, संगठनकर्ता हृदयनाराय, संयुक्त लेखापरीक्षक इन्द्रसेन,हरदीप सिंह, आशुतोष, स्वामीदीन, अजीत,मलखान सिंह, कमल कुमार,योगेश,सुकेश वीरेंद्र लाली प्रसाद,अवनीश सहित सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें