सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्कूल मे ठगी से, अभिभावक परेशान ।

रिपोर्ट---   प्रिया गुप्ता स्कूल  मे ठगी से, अभिभावक  परेशान । कानपुर-- प्राइवेट स्कूलो  की अव्यवस्थाओ के कारण अभिभावक की बढ़ती समस्याये है। जो मूल रूप से बढ़ती जा रही है ।स्कूल  में पढ़ने वाले बच्चो की किताबो मे ही कमीशनबजी का खेल नही अपितु  कॉपियों मे भी करोड़ो के कमीशन बनाये जाते है ।किताबो और कॉपियों का सेट तैयार कर स्कूल व दुकानों मे बेचे जाते है ।छोटे-छोटे क्लासो के बच्चो का बोझ बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते सभी अविभावक परेशान होते हुए  नजर आ रहे है। कॉपी किताबो के रेट तो जैसे आसमान छु रहे है। क्या सस्ती किताबो से पढ़ाई नही हो सकती और तो और किताबो और कॉपियों की संख्या बढ़ती जा रही है ।जबकि स्कूलों में  सभी किताबो व कॉपियों का उपयोग भी सही ढंग से नही  होता है । फिर भी सभी अभिभावक की मजबूरी है कि स्कूल द्वारा तैयार किये गये सेट ही लेना होगा । जितना ज्यादा से ज्यादा कॉपियों व किताबो के सेट उतनी ज्यादा कमीशन ।स्कूल की मिली भगत से किताबो के सेट मे कमाई कर स्कूल,अभिभावक के लिए परेशानी खड़ी कर रहे है।प्राइवेट स्कूलों के संचालक अभिभावकों से लूट...

पत्नी की खोज में दर दर ठोकरे खाने को विवश पति

रिपोर्ट-मिंटू सिंह पत्नी की खोज में दर दर ठोकरे खाने को विवश पति पुलिस अधीक्षक से कई बार शिकायत करने के बावजूद नही हुई कोई कार्यवाही बार -बार शिकायत करने पर अभद्रता से  पेश आते है थानेदार उन्नाव-- पत्नी की खोज में उसका पति करीब 4 महीनों से  दर - दर की ठोकरे खाने को विवश है । वही इस मामले में पुलिस पीड़ित की सुनवाई करने के बजाय उल्टा पीड़ित को डांट डपट मामले में चुप रहने को कह रही है।  जानकारी के अनुसार ग्राम जमाल नगर थाना औरास निवासी संजय गोस्वामी पुत्र छेदा ने   पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप  लगाया कि  दिनांक 21/10/2017 की सुबह 11 बजे   उसकी बुआ का लड़का जिसमे श्रीकांत तिवारी  उम्र 35 वर्ष पुत्र स्व0राजेन्द्र तिवारी निवासी अजीतमल जनपद औरैया व सुशील दुबे 45 वर्ष  निवासी ग्राम टेड़वा अजीतमल जनपद औरैया का निवासी  ने  उसकी पत्नी बबीता एवं पुत्री दिव्या 6 वर्ष को  अपनी बोलेरो गाड़ी से पत्नी के मायके में छोड़ने की बात कही थी। जिस पर  संजय ने अपनी पत्नी और पुत्री को उक्त लोगो के साथ जाने दिया । शाम...

कृष्णा फाउंडेशन ने हनुमान जयंती पर भंडारे का आयोजन किया ।

रिपोर्ट- मिंटू सिंह कृष्णा फाउंडेशन ने हनुमान जयंती पर भंडारे का आयोजन किया ।     लखनऊ- कृष्णा फाउन्डेशन (समाज सेवी संस्था) ने गुरघुरि तालाब मोहान रोड लखनऊ में हनुमान जयंती पर भंडारे का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बजरंगबली की चालीसा पढ़ कर की गई। भंडारे में प्रसाद के रूप में गुड़धनिया, बूंदी, रुआब्जा एवं पूरी सब्जी से भगवान का भोग लगाकर प्रसाद वितरण सुरु किया गया।        संस्था के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी ने वहां के निवासियों एवं राहगीरों से प्रसाद को ग्रहण करने की गुजारिश करते हुए कहा कि यह भगवान का प्रसाद रूपी आशीर्वाद है इसे अवश्य ग्रहण करे। स्वक्ष भारत अभियान को याद रखते हुए प्रसाद के दोने एवं पानी के गिलासों के लिए डस्टबिन भी लगवाए गये जिससे गंदगी न हो। राह चलते लोगों ने प्रसाद का बहुत अच्छे से लुफ्त उठाया। प्रसाद वितरण को 12 बजे से शुरु किया गया।          कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संस्था के संरक्षक डॉ. एस०के०सोनी, सचिव मयंक मेहरोत्रा, महानगर अध्यक्ष शिवम सोनी, जिला उपाध्यक्ष अदनान मलिक, कोमल स...

भ्रष्टाचार अड्डा बना जिला पूर्ति कार्यालय

रिपोर्ट--- मिंटू सिंह भ्रष्टाचार अड्डा बना जिला पूर्ति कार्यालय उन्नाव- जहाँ एक ओर योगी सरकार  गरीब लोगो को सरकारी राशन मुहैया कराने के लिए पतिबद्ध है । वही जनपद का जिला पूर्ति कार्यालय के अधिकारी गरीबो को मिलने वाले  सरकारी राशन में सेंधमारी करने में लगे हुए है। जानकारी के अनुसार जनपद के कई ग्राम सभाओं में अपात्रो के राशन कार्ड बने हुए है और जबकि पात्र राशन कार्ड बनवाने के लिए दर -दर की ठोखरे खाने को मजबूर हो रहे है ।जब इस बारे में पत्रकारो ने जिला पूर्ति अधिकारी से बात करनी चाही तो जिला पूर्ति अधिकारी ने पत्रकारों से बात करना मुनासिब नही समझा। अभी भी कई ग्राम सभा ऐसी है जहाँ जमकर घटतौली की जा रही है । जिनमे से एक उगु नगर पँचायत का मामला सामने आया है जहाँ एक बीपीएल कार्ड धारक ने कोटेदार के द्वारा घटतौली करने का गम्भीर आरोप लागाया है।

फ्रेंचाइजी व्यवस्था...

आकांक्षा मिश्रा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग (कानपुर यूनिवर्सिटी) फ्रेंचाइजी व्यवस्था... कानपुर- भाजपा सरकार ने बिजली व्यवस्था पर विचार कर बहुत अच्छा कार्य किया हैं वही सरकार ने वाराणसी, गोरखपुर, मुरादाबाद  ,लखनऊ और मेरठ की बिजली व्यवस्था निजी हांथो में सौंप रही हैं। वही आगरा शहरों की बिजली व्यवस्था कैपैक्स बेस्ड फ्रेंचाइजी को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं। सरकार की हरी झंडी दिखाने के बाद अब  पावर कॉर्पोरेशन वाराणसी , मेरठ, लखनऊ, और गोरखपुर शहरों में फ्रेंचाइजी प्रक्रिया शुरू करेगा। जैसा कि सारी फ्रेंचाइजी में होता हैं पहले एग्रीमेंट किया जायेगा फिर बिजली व्यवस्था दी जायेगी। अब देखना ये है कि सरकार ने बिजली बचत के लिए इतने ठोस कदम उठाए हैं तो कितनी बिजली की बचत होती हैं। क्योंकि जगह - जगह लोग बिजली की चोरी करते हैं जिसकी वजह से कोई भी नियम सही से नहीं चल पाता हैं। वही सरकार ने यह तक कह दिया हैं कि देश के अन्य नगरों के साथ साथ प्रदेश में आगरा में ही ये व्यवस्था पहले लागू की गई हैं।जिसका एक स्वतंत्र अध्ययन किया गया है जिसमे पता चला कि आगरा में सबसे ज़्यादा ...

मन की बात भीमराव अंबेडकर जयंती.....

आकांक्षा मिश्रा पत्रकारिता विभाग( कानपुर यूनिवर्सिटी) मन की बात भीमराव अंबेडकर जयंती..... कानपुर-- भीमराव आंबेडकर जयंती नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दल अम्बेडकर जी को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने विचार  के विचार जनता को देने में लग गई हैं वही इस रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात के जरिए "न्यू इंडिया" को संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर से जोड़ा और कहा यह भारत गरीब और अमीर दोनों लोगों का हैं। वैसे अगर वह ये बात न भी बोलते तो भी हिंदुस्तान की जनता ये बात जानती हैं। कि भारत मे 33 करोड़ से भी ज्यादा देशवासी रहते हैं। भीमराव आंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल को होता हैं वह एक समाज पुनरुथनवादी होने के साथ-साथ भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार भी थे। उन्होंने अछूतों को हिन्दू मंदिरों में प्रवेश करने का अधिकार दिलाने के लिए बहुत संघर्ष किया। और अब की राजनीतिक दल क्या कर रहे हैं इन्ही सभी को एक दूसरे पर टिप्पणी करने का मौका खोजते हैं। जिससे वो एक दूसरे पर आरोप लगा सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का कार्यक्रम मन की बात जनता को विकास के लिए जागरूक...

यूनियन बैंक के सामने हुई महिला से लूट

रिपोर्ट-रत्नेश शुक्ला यूनियन बैंक के सामने हुई महिला से लूट कानपुर-- कानपुर दक्षिण बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत यूनियन बैंक के सामने लगे एटीएम मशीन से महिला पैसे निकालने गई ।महिला पैसे निकाल कर घर जा ही रही थी कि पहले से ताक लगाए 5 बाइक सवार लुटेरो ने महिला को तमंचा दिखाकर पैसे लूट लिए। पुलिस के अनुसार महिला द्वारा तहरीर देने पर लुटेरो की तलाश की जा रही है । पुलिस ने बताया कि वहां पर मौजूद एक सब्ज़ी विक्रेता से पूछताछ की जा रही है ।

ऑपरेशन - 136

रिपोर्ट -  योगेंद्र गौतम  ऑपरेशन - 136 कोबरा पोस्ट के ऑपरेशन 136 के बाद देश के प्रमुख  टीवी चैनलों  एवं  न्यूज़ पेपर  जिनमे प्रमुख रूप से इंडिया टीवी,  दैनिक जागरण, साधना प्राइम न्यूज़, इंडिया वाच , श्री अधिकारी  ब्रदर्स का इंटरटेन्मेंट चैनल ,हिंदी खबर,डी एन ए   इत्यादि  न्यूज चैनलों एवं न्यूज़ पेपरों के बारे में जो खोजी पत्रकारिता के लिए जाने  वाली प्रसिद्ध  मीडिया  वेबसाइट  ने पोल खोली है उससे जबर्दस्त हड़कम्प मच गया है । इस ऑपरेशन के बाद एक बात तो यह साबित हो गई कि लोकतंत्र के  चौथे स्तम्भ मीडिया में अब जमकर सेंधमारी होने लगीं है। लोग खबरों की तरजीह देने की जगह रुपयो को दे रहे है। रिपोर्टरों और स्ट्रिंगरों की नियुक्ति भी योग्यता न देखकर रुपया देने वालो की जा रही है। जिससे खबरो में विश्वनीयता खत्म हो रही है। कोबरा पोस्ट के ऑपेरशन 136 के बाद एक  प्रतिषठित न्यूज चैनेल के एडिटर इन चीफ कोबरा पोस्ट के खुलासे के बाद "इस कदर बौखलाये है कि उन्होंने कोबरा पोस्ट के सम्पादक को झूठे केस में फ़साने की धमकी दे डाली...

क्यों बच्चों को परिवार से ज्यादा दोस्तों का साथ पसंद है।

आकांक्षा मिश्रा (कानपुर यूनिवर्सिटी) क्यों बच्चों को परिवार से ज्यादा दोस्तों का  साथ  पसंद है। हाँ ये बिल्कुल सच है कि हम परिवार की बजाय दोस्तों के साथ घूमना ज्यादा पसंद करते हैं। आजकल के बच्चे परिवार वालो के साथ कही भी जाना इसलिए पसंद नहीं करते हैं क्योंकि उनके अभिभावक रोका टोकी ज्यादा करते हैं ये मत खाओ वहाँ मत जाओ ये मत देखों ऐसे मत करो तमाम तरह की सलाह देते हैं जो आजकल के बच्चो को बिल्कुल पसंद नहीं होता हैं। बच्चे की क्या किसी को भी पसंद नही होती हैं अपनी जिंदगी में दखलंदाजी। ये तो अभिभावक को समझना होगा कि अगर वह चाहते है कि उनके बच्चे उनसे अपनी बाते शेयर करे तो उसके लिए सबसे जरूरी हैं कि वो अपने बच्चो के दोस्त बने। अगर वह कोई काम कर रहे है तो उसे डांटने की बजाय प्यार से समझाओ। वही अगर हम अपने दोस्तों के साथ कही घूमने जाते हैं तो कोई रोकने टोकने वाला नही होता हैं मेरा जो मन होता हैं वो करते हैं खूब मस्ती करते हैं।वही अभिभावकों के साथ कोई हंसी मजाक और मस्ती कुछ नहीं कर पाते हैं।

शादी जरूरी है क्या? लड़की हूं कोई बोझ नहीं।

अंकिता पाल (कानपुर विश्वविद्यालय) शादी जरूरी है क्या? लड़की हूं कोई बोझ नहीं।                              शादी का बोझ उतरना सही है आपके  हिसाब से पर  इतनी भी जल्दी क्या है ।शादी की लड़कियों भी पंख फैलना चाहती है यह सोच तो हमारे सिटी की है  लेकिन छोटे कस्बों एवं गांव में रहने वाले तो  लड़की के 21 वीं  में पांव रखते ही शादी का विचार बन जाता है  लड़की भले ही दिमाग से बालिक भी ना हुई हो, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। वे तो बस उसकी शादी कर अपना कर्तव्य पूरा करना चाहते हैं पर लड़की तो उड़ना चाहती है अपने सपने पूरा करना चाहती है यह कौन समझेगा शादी की बेडिया क्यों? आज भी हमारे समाज में लड़की को बोझ समझा जाता है माता पिता वा समाज हर एक लड़की को सिर्फ 21 साल तक ही रखना चाहते है फिर उसकी शादी क्यों यह सोच तो बदलनी है अगर लड़के को मौका मिलता है शादी  देर से करने को और अच्छी नौकरी पाने को अपनी जिंदगी अपने तरीके जीने को तो लड़कियों को क्यों नहीं? आप सब यही सोच रहे होगे कि क्...

बीएड प्रवेश परीक्षा के चलते CSJMU की परीक्षाएं रुकी।

बीएड प्रवेश परीक्षा के चलते CSJMU की परीक्षाएं रुकी । *11 अप्रैल को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित।* छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की ओर से 11अप्रैल को होने वाली स्नातक व परास्नातक विषयों की परीक्षाएं ,उसी दिन बीएड प्रवेश परीक्षा के चलते स्थगित कर दी गयी है।विश्वविद्यालय की कुलपति  प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने बुधवार को यह फैसला किया। परीक्षा नियंत्रक उमानाथ की ओर से यह जानकारी सभी प्रशासनिक अधिकारियों व परीक्षा केंद्राध्यक्षो को दे दी गयी है।कुलपति ने कहा कि उस दिन छात्र या छात्राओं के लिए परीक्षा देना संभव नहीं हो पाता।इस लिए निर्णय लेना पड़ा। बताया गया की 11 अप्रैल2018 की परीक्षा अब 22 अप्रैल 2018 को पूर्व की तरह ही होगी।

*पुलिस वैरिफिकेशन होगा ऑनलाइन*

*पुलिस वैरिफिकेशन होगा ऑनलाइन*   उन्नाव: डीजे,बैंड या लाउडस्पीकर के लिये पुलिस की आख्या लगवानी हो या फिर पासपोर्ट,चरित्र का सत्यापन करवाना हो अब थाने के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे,बल्कि आवेदन के बाद यह सुविधा आपको घर बैठे मिलेगी। आवेदन से लेकर प्रमाणपत्र जारी होने तक कि प्रक्रिया ऑनलाइन होगी पुलिस को भी निर्धारित समय मे अपना कार्य पूर्ण करना होगा।कोई भी समस्या आएगी तो उसके लिए भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है। अधिकारी इस नई व्यवस्था पर नजर रखेंगे और निस्तारण गुणवत्तापूर्ण है कि नही इसकी समीक्षा करेंगे। किराएदार और चरित्र सत्यापन के साथ - साथ नौकरी ,पुलिस वैरिफिकेशन, धरना प्रदर्शन, जुलूस की अनुमति और अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सहज जनसेवा केंद्र को टेंडर दिया गया है। इस प्रक्रिया के लिए आवेदक को आवेदक के पास के सीएससी से सीधे ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन होने वाले आवेदनों पर पुलिस को 15 दिन में अपनी स्पष्ट आख्या देनी होगी। जिस पर संबंधित अधिकारी डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र निर्गत करेंगे।तय सीमा के अंदर ही आवेदक ऑनलाइन अपना प्रमाण पत्र प्राप्त क...

*इतिहास के छूटे पन्ने!*

*इतिहास के छूटे पन्ने!* उन्नाव: डीह जिसका अर्थ होता है उजड़ा हुआ टीला या वह स्थान जंहा देवताओं की पूजा की जाए। डीह ग्राम सभा जो कि जनपद उन्नाव के ब्लॉक बिछिया की जानी-मानी ग्रामसभा है। जो रायबरेली इलाहाबाद राजमार्ग से सिर्फ 1किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गांव के कुछ बुजुर्गो से बात करने पर पता चला कि लगभग 1200 वी शदी कि मध्यकालीन बस्ती गढ़ी (किला) सदन कसाई का था । डीह से कुछ मीटर की दूरी पर दूल्हा गढ़(वर्तमान में उजड़ा) है जँहा के लोगो ने नवाबों से नवाबगंज तक लड़ाई लड़ी थी। *खुदाई से प्राप्त अवशेष* डीह टीले की खुदाई करने पर लगभग तीस फिट की गहराई पर किले की दीवारें मिली थी जिसकी ईंटे 22"लंबी और 12"चौड़ी थी। कुछ मिट्टी के बर्तन मीलें थे । 50 फिट गहराई पर एक कुआँ मिला था कुछ मूर्तियां मिली थी। जिनमे से एक मूर्ति आठवीं सदी की अदित्यनारायन जी की और एक मूर्ति भैरव जी की मानव आकृति में आज भी डाकघर के बगल में एक मंदिर में स्थापित है। जनश्रुति के आधार पर - डीह किले से  उन्नाव तक  गुप्त आवागमन का मार्ग था। रास्ते मे एक हथगड़ा नाम का टीला है ।23 जुलाई 1941 को  सं...

सूखे ने शोखी बासमती की *महक*

सूखे ने शोखी बासमती की *महक* उन्नाव: खरीददारों की बेरुखी से इस बार देश और विदेश में प्रसिद्ध जनपद उन्नाव के बासमती चावल की खुशबू गायब सी हो गयी है। निरन्तर बढ़ते ताप और बीते सालों में पड़े सूखे के कारण धान की गुणवत्ता कमजोर होने से बाजार में धान की मांग ही नही हो रही है। एक ओर जंहा धान की कीमत गिरने से व्यापारी वर्ग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर तो बासमती धान की खेती करने वाले किसानों का तो बुरा हाल है। बासमती धान की खेती करने वाले किसानों की माने तो करीब पांच साल पहले बासमती की कीमत साढ़े तीन हजार रुपये प्रति कुंतल थी। इसके बाद यहाँ के बासमती धान की मांग देश की कोने-कोने के साथ ही खाड़ी देशों में मांग बढ़ने से हरियाणा व पंजाब के व्यापारी भी यहाँ धान खरीदने आने लगे थे। इससे उसके दाम में खास कर बढोत्तरी हुई थी , और उच्च गुणवत्ता वाले बासमती धान का मूल्य साढे पांच हजार रुपये तक पहुंच गया था। लेकिन बीते कुछ सालों से पड़े सूखे से धान की गुणवत्ता में काफी गिरावट आई है। *लगभग सात एमएम घट गया बासमती का आकार* बासमती धन के व्यापारियों की माने तो इस बार एक्सपोर्ट क्वालिटी के धन के आकार क...

*भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से आरटीआई प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।*

*भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से आरटीआई प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।* उन्नाव: बलिदान ,त्याग और साहित्य की नगरी उन्नाव में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के उद्देश्य से जनपद के एक गैर सरकारी संगठन *सूरज जनहित एसोसिएशन* और *एंटी करप्शन टीम* ने संयुक्त रूप से आरटीआई प्रशिक्षण कार्यक्रम एम0आर0 शिशु विद्यालय ललऊ खेड़ा उन्नाव में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण के प्रवक्ता अधिवक्ता अनूप कुमार अवस्थी ने बताया कि भ्रष्टाचार जैसी घातक बीमारी  का इलाज सिर्फ सूचना का अधिकार है।इसी के द्वारा हम भ्रष्टाचार पर नकेल कस सकते है। सूरज जनहित एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि संस्था के कार्यकर्ता जल्द ही  आरटीआई प्रशिक्षण कार्यक्रम को गांव - गांव तक पहचानें के लिए  जागरूकता शिविर का आयोजन करेंगें। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनजीओ के उपाध्यक्ष बी0एल0 भारती,संयुक्त सचिव रघुनाथ,मुख्य सलाहकार पंकज कुमार, संगठनकर्ता हृदयनाराय, संयुक्त लेखापरीक्षक इन्द्रसेन,हरदीप सिंह, आशुतोष, स्वामीदीन, अजीत,मलखान सिंह, कमल कुमार,योगेश,सुकेश वीरेंद्र लाली प्रसाद,अवनीश सहित सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों ...

आरटीआई प्रशिक्षण बैठक

आरटीआई समाज मे रहने वाले लोगों के लिए एक शस्त्र है। जो निरन्तर कई वर्षों से लोगो को जागरूक और निःशुल्क सवालों का जवाब से रहा है।