रिपोर्ट--- प्रिया गुप्ता स्कूल मे ठगी से, अभिभावक परेशान । कानपुर-- प्राइवेट स्कूलो की अव्यवस्थाओ के कारण अभिभावक की बढ़ती समस्याये है। जो मूल रूप से बढ़ती जा रही है ।स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो की किताबो मे ही कमीशनबजी का खेल नही अपितु कॉपियों मे भी करोड़ो के कमीशन बनाये जाते है ।किताबो और कॉपियों का सेट तैयार कर स्कूल व दुकानों मे बेचे जाते है ।छोटे-छोटे क्लासो के बच्चो का बोझ बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते सभी अविभावक परेशान होते हुए नजर आ रहे है। कॉपी किताबो के रेट तो जैसे आसमान छु रहे है। क्या सस्ती किताबो से पढ़ाई नही हो सकती और तो और किताबो और कॉपियों की संख्या बढ़ती जा रही है ।जबकि स्कूलों में सभी किताबो व कॉपियों का उपयोग भी सही ढंग से नही होता है । फिर भी सभी अभिभावक की मजबूरी है कि स्कूल द्वारा तैयार किये गये सेट ही लेना होगा । जितना ज्यादा से ज्यादा कॉपियों व किताबो के सेट उतनी ज्यादा कमीशन ।स्कूल की मिली भगत से किताबो के सेट मे कमाई कर स्कूल,अभिभावक के लिए परेशानी खड़ी कर रहे है।प्राइवेट स्कूलों के संचालक अभिभावकों से लूट...