एचआईवी रोंकने में लगेंगे जागरूकता शिविर।
जनपद उन्नाव में एक साथ बड़ी संख्या में एचआईवी पीड़ित सामने आने के मामले में चर्चा में आये बांगरमऊ ब्लाक में अब स्वास्थ्य विभाग संक्रमण की रोकथाम की कोशिश में जुट गया है। जिन क्षेत्रों में एचआईवी पॉजिटिव मिले है वहां जागरूकता शिविरों के आयोजन की तैयारी हो रही है। स्थानीय स्तर पर इलाज को आईसीटीसी सेंटर खोला जाएगा।इन सेंटरों पर जाँच व सलाह दोनों की सुविधा होगी। कुछ दिन पहले नाको और राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी की संयुक्त जाँच टीम ने सिर्फ झोलाछाप की संक्रमित सुई से संक्रमण फैलाने की बात को नकार दिया था। टीम ने इसके पीछे अन्य कारण भी तलाशने की जरूरत जताई थी। एड्स कंट्रोल कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला क्षय रोग के अधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद से क्षेत्र में लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा था। सीएमओ डा0 एसपी चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में एचआईवी फैलने के कारणों और इससे बचने को सावधानी की सलाह देने वाले होर्डिंग औऱ पोस्टर लगवाए जाएंगे।
*पीड़ितों को मिलेगा पास व आर्थिक मदद*
जनपद उन्नाव में एचआईवी पॉजिटिव को एआरटी सेंटर कानपुर तक आने जाने में कोई परेशानी न हो तो इसके लिए रेलवे पास दिया जा रहा है। प्रत्येक को प्रतिमाह सौ रूपये मिलेंगे ताकि पीड़ितों को दवा के लिए कानपुर आने जाने में कोई समस्या न हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें