सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सूरज जनहित एसोसिएशन ने किया जनसम्पर्क

सूरज जनहित एसोसिएशन (पंजीकृत) ने जनसम्पर्क किया। जनपद -  उन्नाव  शौर्य और साहित्यिक नगरी के रूप में विख्यात जनपद उन्नाव में एक गैर सरकारी संगठन सूरज जनहित एसोसिएशन ने ब्लॉक सिकन्दरपुर कर्ण के ग्राम सभा बैदरा मे अपने सभी पदाधिकारियों के साथ जनसम्पर्क किया । जिसमें सूरज जनहित एसोसिएशन (एनजीओ) के सभी अधिकारियों ने गांव के लोगों की सामाजिक  समस्याओं को सुना। और उन्हें सरकार और प्रशासन तक पत्रचार के माध्यम से पहुचाने की बात की । सभी समस्याओं में बिजली की समस्या पर ज्यादा जोर दिया गया। लोगो से बात चीत करने पर यह पता चला कि ग्रामसभा बैदरा में चौदह वर्षों बिजली के खंभे लगे है लेकिन अभी तक तार नही लगाए गए। सूरज जनहित एसोसिएशन (एनजीओ) के अध्यक्ष सूरज कुमार जी ने बताया कि

एचआईवी रोंकने में लगेंगे जागरूकता शिविर।

एचआईवी रोंकने में लगेंगे जागरूकता शिविर। जनपद उन्नाव में एक साथ बड़ी संख्या में एचआईवी पीड़ित सामने आने के मामले में चर्चा में आये बांगरमऊ ब्लाक में अब स्वास्थ्य विभाग संक्रमण की रोकथाम की कोशिश में जुट गया है। जिन क्षेत्रों में एचआईवी पॉजिटिव मिले है वहां जागरूकता शिविरों के आयोजन की तैयारी हो रही है। स्थानीय स्तर पर इलाज को आईसीटीसी सेंटर खोला जाएगा।इन सेंटरों पर जाँच व सलाह दोनों की सुविधा होगी। कुछ दिन पहले नाको और राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी की संयुक्त जाँच टीम ने सिर्फ झोलाछाप की संक्रमित सुई से संक्रमण फैलाने की बात को नकार दिया था। टीम ने इसके पीछे अन्य कारण भी तलाशने की जरूरत जताई थी। एड्स कंट्रोल कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला क्षय रोग के अधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद से क्षेत्र में लगातार  जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा था। सीएमओ डा0 एसपी चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में एचआईवी फैलने के कारणों और इससे बचने को सावधानी की सलाह देने वाले होर्डिंग औऱ पोस्टर लगवाए जाएंगे। *पीड़ितों को मिलेगा पास व आर्थिक मदद* जनपद उन्नाव में एचआईवी पॉजिटिव को एआरटी सेंटर का...

विकास के नाम पर जनता के साथ हुआ धोखा।

विकास के नाम पर जनता के साथ हुआ धोखा। उन्नाव: जनपद उन्नाव के ब्लॉक सिकन्दरपुर कर्ण के गांव सिरसी में विकास का पहिया मानो थम से गया हो। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 2 वर्ष पूर्व एक तालाब का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। लेकिन अभी तक काम पूरा न हो सका।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तालाब में न ही तो पानी आने का कोई सुद्ध साधन उपलब्ध है।और न ही तालाब में पानी आने का। *तालाब की समस्या को लेकर ग्राम वासियों में रोष*: बैदरा ग्राम सभा के गांव सिरसी में तालाब की समस्या को लेकर ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामवासियों ने कई बार ग्राम सभा बैदरा के ग्राम प्रधान से शिकायत की लेकिन अभी तक कोई काम सफल नहीं हुआ। *सिर्फ कागजों पर पूरा हुआ निर्माण कार्य।* सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिरसी में बने तालाब का निर्माण कार्य सम्बधित ठेकेदार और अन्य अधिकारियों व नेताओं की महिमा से सिर्फ कागजों पर हुआ है। तालाब में  निर्माण कार्य सम्बधित लोगो ने सिर्फ आपनी ही जेब गर्म की । *सरकार को लगाया चुना*   सूत्रों...