सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दुकानदार कर रहे भारतीय मुद्रा का अपमान

सूरज कुमार (उन्नाव ब्यूरो) की खास रिपोर्ट। दुकानदार कर रहे भारतीय मुद्रा का अपमान। जनपद उन्नाव में जिन सिक्को से कभी लेन-देन किया जाता था, उन्ही सिक्कों की बदौलत छोटे और बड़े  सारे आर्थिक काम काज हुआ करते थे। आज उन्ही सिक्कों की स्थिति  ऐसी हो गयी है कि उन सिक्को को कोई लेना नही चाहता क्योंकि दुकानदार उन सिक्कों को नही लेते है और यह कहते है कि यह सिक्के बंद हो गए है जबकि सरकार के इस विषय मे कोई दिशा निर्देश नही है। कई दुकानदारों से बात करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि जो किराना आदि की जितनी भी बड़ी एजेंसी या होलसेल मार्केट है से सभी सिक्कें लेने से साफ मना कर देते है ,जिसकी वजह से हम छोटे दुकानदार भी नही लेते क्योंकि अगर वह हमसे नही लेंगे तो हम माल कहाँ से लाएंगे अगर माल नही लाएंगे तो हमारी रोटी रोजी बंद हो जाएगी। जिससे हमारा परिवार सड़क पर आ जायेगा। दुकानदारों की इस दयनीय हालत को देखने के बाद यह आभास हुआ कि सिक्को के प्रचलन को बंद करने में सभी बड़ी एजेंसी या बड़े होल सेल मार्किट है। सूत्रों के मुताबिक तो यहां तक पता चला है कि कई लोग तो सिक्को को 100 रुपये के सिक्के को 90 रु तक मा

कचरे के डिब्बे जैसा लगता है ग्राम सभा डीह

कचरे के डिब्बे जैसा लगता है ग्राम सभा डीह। सूरज कुमार (उन्नाव ब्यूरो )की रिपोर्ट। जनपद उन्नाव (उत्तर प्रदेश)  की ग्राम सभा डीह के लगभग सभी रास्ते कचरे के डिब्बे में तब्दील हो गये है। सूत्रों की जानकारी  के अनुसार ग्राम सभा डीह  ब्लॉक बिछिया की जानी- मानी  ग्राम सभा है इसके अंतर्गत लगभग 15 गांव आते है। यह गांव उन्नाव शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर है।  जंहा केंद्र सरकार व राज्य सरकार "स्वच्छ भारत मिशन" पर कई प्रोजेक्ट चला रही है वहीं ये ग्राम पंचायत सुधारने का नाम नही ले रही । सूत्रों के मुताबिक ये  पता चला है कि यहां पर  लगभग दो - तीन महीने से सफाईकर्मी भी सफाई के लिए नही आया है। जंहा पर केंद्र व राज्य सरकार आदर्श ग्राम की योजना चलरही है ।लेकिन यंहा आदर्श ग्राम का तो सवाल ही नही उठता पहले साधारण गांव तो बने। मेरा अपने सभी न्यूज़ रीडर / व्यूअर्स से निवेदन यह है कि अपना मत जरूर दें। तो आज का सवाल यह है कि--- डीह ग्राम सभा जैसे बहुत से गांव या शहर है जो साफ- सफाई की व्यवस्था में सबसे पीछे है ,तो इनको साफ - सुथरा बनाने के लिए क्या करना चाहिए? अपनी राय हमे देने के लिए आप हमें