सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सूरज जनहित एसोसिएशन ने जारी की अपने ऑफिसर्स की सूची।

सूरज जनहित एसोसिएशन ने जारी की अपने ऑफिसर्स की सूची - 2018 सूरज जनहित एसोसिएशन (पंजी) ने अपने ऑफिसर्स की  सूची - 2018 सूरज जनहित एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरज कुमार जी ने एनजीओ के ऑफिसर्स की सूची जारी की।

आल इंडिया ओबीसी अधिकार संगठन ने स्थापना दिवस मनाया।

जितेन्दर पांचाल मथुरा  जिलाध्यक्ष की रिपोर्ट  मथुरा  25 दिसम्बर 2017 किसान भवन डेम्पीयर नगर मथुरा में आल इण्डिया ओ बी सी अधिकार सगठंन के द्धारा स्थापना दिवस पर पिछडा वर्ग महा सम्मेलन व सम्मान समारोह मनाया गया है   अनेक प्रदेशो से ओ बी सी व एस सी सगंठन के पदाधिकारीयों ने भाग लिया  तथा ओ बी सी के अधिकारी पर प्रकाश डाला  अधिकारो की एक साथ मिलकर लडाई लडने के लिए आह्रान किया गया

पांचाल समाज बैठक में पांचाल समाज को लेकर चिंतन और मनन।

जितेन्दर पांचाल जिलाध्यक्ष मथुरा की रिपोर्ट अखिल भारतीय पांचाल युवा संगठन के नेतृत्व में माननीय  रोहतास पांचाल संगठन संरक्षक ,मुकेश पांचाल, ज्ञानचंद पांचाल और उनके पिता जगन्नाथ पांचाल जी निवासी शेरगढ़ मांट विधानसभा शेरगढ़ परिवार द्वारा प्रथम होली मिलन समारोह अखिल भारतीय पांचाल युवा संगठन के नेतृत्व में कराया गया जिसमें दूरदराज के पांचाल समाज के सभी गणमान्य लोग  अलीगढ़ मथुरा भरतपुर अलवर पलवल होडल दिल्ली गुडगांव और भी बहुत जिलों से हमारे पांचाल गणमान्य एवं समाज प्रचारक वहां उपस्थित हुए जिसमें अखिल भारतीय पांचाल युवा संगठन के अध्यक्ष माननीय प्रीत पांचाल मुख्य वक्ता रहे उन्होंने संगठन के सभी उद्देश्य और अभी तक हासिल की उपाधियों के बारे में आगे की प्रक्रिया के बारे में समस्त पांचाल समाज को बताते हुए अखिल भारतीय पांचाल युवा संगठन को एक नई दिशा एवं अखिल भारतीय नाम को आगे बढ़ाने के लिए सब का समर्थन  आशीर्वाद लिया जिसमें हमारे समस्त संगठन पदाधिकारी मांट विधानसभा छाता विधानसभा मथुरा विधानसभा एवं गोवर्धन विधानसभा के समस्त पदाधिकारियों द्वारा आई हुई समस्त पांचाल समाज को एक अश्व...
सूरज जनहित एसोसिएशन (पंजी0) ने किया बच्चों को  मार्गदर्शन दिया     उत्तर प्रदेश, सूरज कुमार (उन्नाव ब्यूरो ) की रिपोर्ट सूरज जनहित एसोसिएशन (पंजी0) ने किया बच्चों को मार्गदर्शन दिया  (जनपद उन्नाव)  सूरज जनहित एसोसिएशन (पंजी0) ने 11/11/2017 को *चित्रकला प्रतियोगिता* का आयोजन एम0आर0 शिशु विद्यालय में किया था । जिसमे  100 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। आज *चित्रकला प्रतियोगिता* का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें से प्रथम स्थान में मोहिनी , द्वितीय स्थान मांसी तथा तृतीय स्थान संदीप ने अपनी प्रतिभा दिखाई।  *सूरज जनहित एसोसिएशन* शिक्षा के साथ ही कई सामाजिक कुरीतियां जो कि समाज को धीरे- धीरे पतन की ओर ले जा रही है।,इत्यादि कुरीतियों से युद्ध स्तर पर कार्यरत हैं।तथा आम लोगों को जागरूक करने का काम

दुकानदार कर रहे भारतीय मुद्रा का अपमान

सूरज कुमार (उन्नाव ब्यूरो) की खास रिपोर्ट। दुकानदार कर रहे भारतीय मुद्रा का अपमान। जनपद उन्नाव में जिन सिक्को से कभी लेन-देन किया जाता था, उन्ही सिक्कों की बदौलत छोटे और बड़े  सारे आर्थिक काम काज हुआ करते थे। आज उन्ही सिक्कों की स्थिति  ऐसी हो गयी है कि उन सिक्को को कोई लेना नही चाहता क्योंकि दुकानदार उन सिक्कों को नही लेते है और यह कहते है कि यह सिक्के बंद हो गए है जबकि सरकार के इस विषय मे कोई दिशा निर्देश नही है। कई दुकानदारों से बात करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि जो किराना आदि की जितनी भी बड़ी एजेंसी या होलसेल मार्केट है से सभी सिक्कें लेने से साफ मना कर देते है ,जिसकी वजह से हम छोटे दुकानदार भी नही लेते क्योंकि अगर वह हमसे नही लेंगे तो हम माल कहाँ से लाएंगे अगर माल नही लाएंगे तो हमारी रोटी रोजी बंद हो जाएगी। जिससे हमारा परिवार सड़क पर आ जायेगा। दुकानदारों की इस दयनीय हालत को देखने के बाद यह आभास हुआ कि सिक्को के प्रचलन को बंद करने में सभी बड़ी एजेंसी या बड़े होल सेल मार्किट है। सूत्रों के मुताबिक तो यहां तक पता चला है कि कई लोग तो सिक्को को 100 रुपये के सिक्के को 90...

कचरे के डिब्बे जैसा लगता है ग्राम सभा डीह

कचरे के डिब्बे जैसा लगता है ग्राम सभा डीह। सूरज कुमार (उन्नाव ब्यूरो )की रिपोर्ट। जनपद उन्नाव (उत्तर प्रदेश)  की ग्राम सभा डीह के लगभग सभी रास्ते कचरे के डिब्बे में तब्दील हो गये है। सूत्रों की जानकारी  के अनुसार ग्राम सभा डीह  ब्लॉक बिछिया की जानी- मानी  ग्राम सभा है इसके अंतर्गत लगभग 15 गांव आते है। यह गांव उन्नाव शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर है।  जंहा केंद्र सरकार व राज्य सरकार "स्वच्छ भारत मिशन" पर कई प्रोजेक्ट चला रही है वहीं ये ग्राम पंचायत सुधारने का नाम नही ले रही । सूत्रों के मुताबिक ये  पता चला है कि यहां पर  लगभग दो - तीन महीने से सफाईकर्मी भी सफाई के लिए नही आया है। जंहा पर केंद्र व राज्य सरकार आदर्श ग्राम की योजना चलरही है ।लेकिन यंहा आदर्श ग्राम का तो सवाल ही नही उठता पहले साधारण गांव तो बने। मेरा अपने सभी न्यूज़ रीडर / व्यूअर्स से निवेदन यह है कि अपना मत जरूर दें। तो आज का सवाल यह है कि--- डीह ग्राम सभा जैसे बहुत से गांव या शहर है जो साफ- सफाई की व्यवस्था में सबसे पीछे है ,तो इनको साफ - सुथरा बनाने के लिए क्या करना चाहिए? अपनी राय...